कक्षा 12 वीं जीव विज्ञान एनसीईआरटी की पुस्तक के अध्याय अनुसार पूरे सही विकल्प

 

कक्षा 12 वीं जीव विज्ञान एनसीईआरटी की पुस्तक के अध्याय अनुसार पूरे सही विकल्प

जीवों में जनन वस्तुनिष्ठ प्रश्न

 

1.सही विकल्प चुनकर लिखिए

 

  1. निम्नलिखित में से कैलोज की भित्ति पायी जाती है (CBSE PMT 2007)

(a) नर युग्मक में

(b) अण्ड में

(c) परागकण में

(d) गुरुबीजाणु मातृकोशिका में।

उत्तर

(d) गुरुबीजाणु मातृकोशिका में।

 

प्रश्न 2.ऐसा कायिक जनन जिसमें नये पौधे पत्ती के अविच्छिन्न शीर्ष पर विकसित होते हैं, पाया जाता (AFMC2012)

(a) एस्पैरेगस में

(b) अगैव में

(c) क्राइसेन्थेमम में

(d) ब्रायोफिलम में।

उत्तर

(d) ब्रायोफिलम में।

 

 

प्रश्न 3.केले में कायिक जनन होता है (AMU 2012)

(a) कंद से

(b) प्रकन्द से

(c) बल्ब से

(d) अंत:भूस्तारी से।

(b) प्रकन्द से

 

प्रश्न 4.सजीव प्रजक प्राणी है

(a) कछुआ

(b) अस्थिल मछली

(c) गुंजन पक्षी

(d) व्हेल मछली।

उत्तर

(d) व्हेल मछली।

 

प्रश्न 5.‘क्लोन’ होते हैं

(a) आनुवंशिक लक्षणों में जनक के समान

(b) कायिक जनन से विकसित पादपों की समष्टि

(c) एक ही जनक से विकसित पादप

(d) उपर्युक्त सभी।

उत्तर

(d) उपर्युक्त सभी।

 

प्रश्न 6.शिशुओं को जन्म देने वाले प्राणी कहलाते हैं

(a) सजीव प्रजकता

(b) उभयचरी

(c) अण्डप्रजक

(d) प्रगुहीय।

उत्तर

(a) सजीव प्रजकता

 

 

प्रश्न 7.युग्मनज में गुणसूत्र के सेट होते हैं

(a) X

(b) 2X

(c)3X

(d)4X.

उत्तर

(b) 2X

 

प्रश्न 8.जनक पादपों के समान पादप प्राप्त किये जा सकते हैं

(a) बीज द्वारा

(b) फल द्वारा

(c) तनों के कर्तन द्वारा

(d) संकरण द्वारा।

उत्तर

(c) तनों के कर्तन द्वारा

 

प्रश्न 9.आलू का कायिक प्रवर्धन किया जाता है

(a) प्रकंद द्वारा

(b) शल्ककंद द्वारा

(c) तने द्वारा

(d) कंद द्वारा।

उत्तर

(d) कंद द्वारा।

 

प्रश्न 10.निम्नलिखित में से अण्ड प्रजक प्राणी कौन है

(a) चमगादड़

(b) व्हेल

(c) पेंग्विन

(d) अमीबा।

उत्तर

(c) पेंग्विन

 

पुष्पी पादपों में लैंगिक प्रजनन वस्तुनिष्ठ प्रश्न

 

  1. सही विकल्प चुनकर लिखिए

 

प्रश्न 1.

निषेचन क्रिया है

(a) एक नर युग्मक का अण्डाणु से संयोजन

(b) परागकणों का परागकोष से वर्तिकाग्र पर स्थानान्तरण

(c) नर युग्मकों का ध्रुवीय केन्द्रकों से संयोजन

(d) बीजाण्ड से बीज का निर्माण।

उत्तर

(a) एक नर युग्मक का अण्डाणु से संयोजन

 

प्रश्न 2.

आवृत्तबीजियों में मादा युग्मकोद्भिद होता है

(a) गुरुबीजाणु मातृ कोशिका

(b) बीजाण्ड

(c) भ्रूणकोष

(d) बीजाण्डकाय।

उत्तर

(c) भ्रूणकोष

 

प्रश्न 3.

जीनिया शब्द प्रदर्शित करता है, पराग के प्रभाव को

(a) कायिक ऊतक पर

(b) जड़ पर

(c) पुष्प पर

(d) भ्रूणपोष पर।

उत्तर

(d) भ्रूणपोष पर।

 

प्रश्न 4.

यदि पुष्पीय पादप में गुणसूत्रों की द्विगुणित संख्या 12 होती है तब 6 गुणसूत्र उपस्थित होंगे

(a) बीजपत्री कोशिकाओं में

(b) भ्रूणपोष कोशिकाओं में

(c) सहायक कोशिकाओं में

(d) पर्ण कोशिकाओं में।

उत्तर

(c) सहायक कोशिकाओं में

 

www.mpbooksolution.in

 

प्रश्न 5.

निषेचन के पश्चात् बीजों के बीजावरण विकसित होते हैं

(a) अध्यावरणों से

(b) भ्रूणकोष से

(c) भ्रूणकोष के परिधीय भाग से

(d) ह्रासित सहायक कोशाओं से।

उत्तर

(a) अध्यावरणों से

 

प्रश्न 6.

पेरीस्पर्म होता है

(a) अपभ्रष्ट (हासित)द्वितीयक केन्द्रक

(b) अपमिश्रण

(c) अनिषेक फलन

(d) अनिषेक जनन।

उत्तर

(b) अपमिश्रण

 

प्रश्न 7.

जब बीजाण्डों के बिना निषेचन के अण्डाशय से फल विकसित होता है तो इस क्रिया को कहते

(a) अनिषेक बीजाणुभवन

(b) अपमिश्रण

(c) अनिषेक फलन

(d) अनिषेक जनन।

उत्तर

(c) अनिषेक फलन

 

प्रश्न 8.

बिना युग्मक के संयोजन के बीजाणदभिद का परिवर्धन कहलाता है

(a) अपमिश्रण

(b) अपबीजाणुता

(c) अपयुग्मकता

(d) परागण

उत्तर

(c) अपयुग्मकता

 

प्रश्न 9.

एक बीजाण्ड में अर्द्धसूत्री विभाजन होता है

(a) बीजाण्डकाय में

(b) गुरुबीजाणु मातृ कोशिका में

(c) गुरुबीजाणु में

(d) आर्कीस्पोरियम में।

उत्तर

(b) गुरुबीजाणु मातृ कोशिका में

 

प्रश्न 10.

पुष्पी पादपों में नर युग्मक पाय जाते हैं

(a) परागकण में

(b) पुंकेसर में

(c) बीजाण्ड में

(d) उपर्युक्त सभी में।

उत्तर

(a) परागकण में

 

प्रश्न 11.

परागनली का कार्य है

(a) परागण में सहायता

(b) वर्तिकाग्र की सुरक्षा

(c) नर युग्मक वाहक

(d) उपर्युक्त सभी।

उत्तर

(c) नर युग्मक वाहक

 

प्रश्न 12.

निभाग पाया जाता है

(a) भ्रूणकोष में

(b) बीजाण्ड में

(c) परागनली में

(d) उपर्युक्त सभी में।

उत्तर

(b) बीजाण्ड में

 

प्रश्न 13.

एकबीजपत्री में बीजपत्र स्थित होता है

(a) शीर्षस्थ

(b) पार्वीय

(c) आधारीय

(d) किसी भी स्थिति में।

उत्तर

(b) पार्वीय

 

प्रश्न 14.

सूरजमुखी में पाया जाता है-

(a) स्वपरागण

(b) परपरागण

(c) उपर्युक्त सभी

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

उत्तर

(c) उपर्युक्त सभी

 

प्रश्न 15.

भ्रूणपोषी केन्द्रक होता है

(a) अगुणित

(b) द्विगुणित

(c) त्रिगुणित

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

उत्तर

(b) द्विगुणित

 

www.mpbooksolution.in

 

प्रश्न 16.

द्विनिषेचन प्रक्रिया (त्रिगुण संयोजन) की खोज की थी

(a) नवास्चिन ने

(b) ल्यूवेनहॉक ने

(c) स्ट्रॉसबर्गर ने

(d) हॉफमिस्टर ने।

उत्तर

(a) नवास्चिन ने

 

प्रश्न 17.

वह परागण जिसमें आनुवंशिक रूप से भिन्न परागकण व वर्तिकान परस्पर मिलते हैं, कहलाता (AMU 2012)

(a) सजातपुष्पी परागण

(b) अनुन्मील्य परागण

(c) परनिषेचन

(d) उन्मीलनिमील परागण।

उत्तर

(c) परनिषेचन

 

प्रश्न 18.

यदि एक पौधे की जड़ की कोशिकाओं में गुणसूत्रों की संख्या 14 है तो उसकी सहायक कोशिकाओं में कितने गुणसूत्र होंगे ___ (BHU 2012)

(a) 14

(b) 21

(c) 7

(d) 28.

उत्तर

(c) 7

 

प्रश्न 19.

अपस्थानिक बहुभ्रूणता पायी जाती है (BHU 2012)

(a) पोआ में

(b) ब्रेसिका में

(c) एलियम में

(d) सिट्रस में।

उत्तर

(d) सिट्रस में।

 

प्रश्न 20.

स्पोरोपॉलिनिन किसके बहुलकीकरण से बनता है ___ (BHU 2012)

(a) वसा एवं फीनॉल के

(b) कैरोटिनॉइड एवं वसा के

(c) वसा एवं एस्टर के

(d) कैरोटिनॉइड एवं एस्टर के।

उत्तर

(a) वसा एवं फीनॉल के

 

मानव जनन वस्तुनिष्ठ प्रश्न

 

  1. सही विकल्प चुनकर लिखिए

 

प्रश्न 1.

निषेचन का सम्बन्ध किससे है-

 

(a) जनद से युग्मक कोशिकाओं का निकलना

(b) नर युग्मक कोशिका का मादा युग्मक कोशिका पर स्थानान्तरण

(c) नर तथा मादा के जनन अंगों का जुड़ जाना

(d) नर युग्मक के केन्द्रक का मादा युग्मक के केन्द्रक से जुड़ जाना।

उत्तर

(d) नर युग्मक के केन्द्रक का मादा युग्मक के केन्द्रक से जुड़ जाना।

 

प्रश्न 2.

विदलन निषेचित अण्डों के विभाजन की ऐसी प्रक्रिया है जिसमें अण्डा

(a) विभाजित नहीं होता, केवल आकार में वृद्धि होती है

(b) लगातार विभाजित होता है, लेकिन आकार में वृद्धि नहीं होती है

(c) लगातार विभाजित होता है और आकार में वृद्धि होती है

(d) इनमें से कोई नहीं।

उत्तर

(b) लगातार विभाजित होता है, लेकिन आकार में वृद्धि नहीं होती है

 

 

प्रश्न 3.

भ्रूणीय झिल्लियाँ उपलब्ध कराती हैं

(a) भ्रूण की रक्षा

(b) भ्रूण का पोषण

(c) भ्रूण की रक्षा और पोषण

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

उत्तर

(c) भ्रूण की रक्षा और पोषण

 

प्रश्न 4.

जरावस्था (वयता) का विज्ञान कहलाता है

(a) कालक्रम विज्ञान

(b) दन्त विज्ञान

(c) स्त्री रोग विज्ञान

(d) वृद्ध रोग विज्ञान।

उत्तर

(d) वृद्ध रोग विज्ञान।

 

www.mpbooksolution.in

 

प्रश्न 5.

पुरुष की प्रोस्टेट ग्रन्थि का प्रतिरूप मादा में क्या है

(a) बर्थोलिन ग्रन्थि

(b) गर्भाशय

(c) भगशिश्न

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

उत्तर

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

 

प्रश्न 6.

मनुष्य होता है

(a) अण्डयुज

(b) जरायुज

(c) अण्डजरायुज

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

उत्तर

(b) जरायुज

 

 

प्रश्न 7.

मद चक्र होता है

(a) ऋतुस्राव का

(b) एस्ट्रोजन स्रावण का

(c) गर्भाधान का

(d) रजोनिवृत्ति का।

उत्तर

(a) ऋतुस्राव का

 

प्रश्न 8.

मानव सहित बहुत से स्तनियों में जरावस्था का कारण है

(a) वातावरण में विपरीत परिवर्तन

(b) आनुवंशिक कारकों तथा वातावरण के मध्य पारस्परिक प्रभाव

(c) कुपोषण तथा तनाव

(d) उपर्युक्त सभी।

उत्तर

(b) आनुवंशिक कारकों तथा वातावरण के मध्य पारस्परिक प्रभाव

 

प्रश्न 9.

मानव शरीर का कौन-सा अंग पुनर्जनन को प्रदर्शित करता है

(a) प्लीहा

(b) वृक्क

(c) मस्तिष्क

(d) यकृत।

उत्तर

(b) वृक्क

 

प्रश्न 10.

स्तनधारियों में निषेचन होता है

(a) अण्डवाहिनी कीप में

(b) फैलोपियन नलिका में

(c) गर्भाशय में

(d) योनि में।

उत्तर

(d) योनि में।

 

 

प्रश्न 11.

स्तनधारियों के वृषण को ढकने वाले सम्पुट का नाम है

(a) ट्यूनिका एल्बूजीनिया

(b) ट्यूनिका वैसकुलोसा

(c) ट्यूनिका वेजाइनेलिस

(d) ट्यूनिका झिल्ली।

उत्तर

(a) ट्यूनिका एल्बूजीनिया

 

प्रश्न 12.

सरटोली कोशिका पायी जाती है

(a) शशक के वृषण में

(b) मेढक के वृषण में

(c) स्तनधारी के वृषण में

(d) कॉकरोच केवृषण में।

उत्तर

(a) शशक के वृषण में

 

www.mpbooksolution.in

 

प्रश्न 13.

गैस्ट्रला की गुहा कहलाती है–

(a) ब्लास्टोसील

(b) सीलोम

(c) आर्केन्टेरॉन

(d) हीमोसील।

उत्तर

(c) आर्केन्टेरॉन

 

प्रश्न 14.

इम्प्लान्टेशन वह क्रिया है जिसमें

(a) अण्डे का निषेचन

(b) अण्डे की गति होती है

(c) अण्डे का विलोपन होता है

(d) गर्भाशय की भित्ती से ब्लास्टोसिस्ट बनता है।

उत्तर

(a) अण्डे का निषेचन

 

प्रश्न 15.

सेमिनिफेरस नलिकाएँ पायी जाती हैं—

(a) वृषण में

(b) अण्डाशय में

(c) वृक्क में

(d) फेफड़े में।

उत्तर

(a) वृषण में

 

जनन स्वास्थ्य वस्तुनिष्ठ प्रश्न

 

  1. सही विकल्प चुनकर लिखिए-

 

प्रश्न 1.

स्त्रियों के शरीर से फैलोपियन ट्यूब को अलग करना कहलाता है

(a) वैसेक्टोमी

(b) ट्यूबेक्टोमी

(c) ओवरीक्टोमी

(d) कैस्ट्रेशन।

उत्तर

(b) ट्यूबेक्टोमी

 

प्रश्न 2.

आबादी की सर्वाधिक वृद्धि का प्रमुख कारण है

(a) कम मृत्यु दर

(b) जन्मदर में वृद्धि

(c) अकाल न पड़ना

(d) युद्ध कम होना।

उत्तर

(a) कम मृत्यु दर

 

 

प्रश्न 3.

बड़े शहरों में अधिक जनसंख्या का कारण है

(a) शिक्षा के अवसर

(b) उपलब्ध भौतिक सुविधाएँ

(c) अधिक आय के स्रोत

(d) उपर्युक्त सभी।

उत्तर

(d) उपर्युक्त सभी।

 

प्रश्न 4.

जनसंख्या घनत्व अधिक है____

(a) यू.एस.ए. में

(b) भारत में

(c) चीन में

(d) जापान में।

उत्तर

(c) चीन में

 

प्रश्न 5.

AIDS रोग फैलता है

(a) बैक्टीरिया से

(b) प्रोटोजोआ से

(c) वाइरस से

(d) फंगस से।

उत्तर

(c) वाइरस से

 

www.mpbooksolution.in

 

प्रश्न 6.

यौन संक्रमित रोगों के कारक होते हैं

(a) विषाणु

(b) जीवाणु

(c) प्रोटोजोआ

(d) उपर्युक्त सभी।

उत्तर

(a) विषाणु

 

प्रश्न 7.

भारत में जनसंख्या की गणना की गई थी

(a) सन् 1891

(b) सन् 1947

(c) सन् 1950

(d) सन् 1961.

उत्तर

(a) सन् 1891

 

 

प्रश्न 8.

निम्न में से जन्मदर को नियंत्रित करने की विधि

(a) TUD

(b) GIFT

(c) MIF

(d) IVEET

उत्तर

(a) TUD

 

प्रश्न 9.

एल्कोहॉल से सर्वाधिक प्रभावित अंग है

(a) यकृत

(b) सेरीब्रम

(c) सेरीबेलम

(d) हृदय।

उत्तर

(a) यकृत

 

प्रश्न 10.

विश्व की जनसंख्या वृद्धि दर है

(a) 2.4%

(b) 2%

(c) 3%

(d) 4%.

उत्तर

(b) 2%

 

वंशागति और विविधता के सिध्दांत वस्तुनिष्ठ प्रश्न

 

  1. सही विकल्प का चयन कीजिए

 

प्रश्न 1.

युग्मविकल्पी (Allele) दृष्टि से (Aa) व्यक्ति के संकरण से उत्पन्न सन्तति का आनुवंशिक संगठन (Genetic constitution) क्या होगा

(a)AA

(b) aa

(c) 1/2 AA एवं 1/2 aa

(d) 1/4 AA, 1/2 Aa, 1/4 aa.

उत्तर

(c) 1/2 AA एवं 1/2 aa

 

प्रश्न 2.

AaBb जनक द्वारा ab प्रकार के युग्मकों के निर्माण का प्रतिशत होगा

(a) 75%

(b) 50%

(c) 25%

(d) 12.5%.

उत्तर

(d) 12.5%.

 

www.mpbooksolution.in

 

प्रश्न 3.

DNA पृथक्करण एवं शोधन की तकनीक का विकास किया था

(a) बीडल एवं टॉटम

(b) टेमिन एवं ब्लैकविथ

(c) वॉटसन एवं क्रिक

(d) ब्लैकविथ एवं साथी।

उत्तर

(c) वॉटसन एवं क्रिक

 

प्रश्न 4.

क्रोमोसोम शब्द किसने प्रस्तुत किया था

(a) जॉनसन

(b) वाल्डेयर

(c) वेण्डा

(d) डी डुवे।

उत्तर

(b) वाल्डेयर

 

प्रश्न 5.

एक यूकैरियोटिक गुणसूत्र में दो प्रकार के प्रोटीन पाये जाते हैं

(a) संयुग्मी और जटिल प्रोटीन

(b) हिस्टोनी और अहिस्टोनी प्रोटीन

(c) DNA और RNA

(d) हिस्टोन और DNAL

उत्तर

(b) हिस्टोनी और अहिस्टोनी प्रोटीन

 

प्रश्न 6.

कोशिकाद्रव्य में पाये जाने वाले आनुवंशिक पदार्थ को कहते हैं

(a) जीनोम

(b) प्लाज्मोन

(c)न्यूक्लियोसोम

(d) क्रोमैटिड।

उत्तर

(b) प्लाज्मोन

 

प्रश्न 7.

गुणसूत्रों का मुख्य कार्य है

(a) माता-पिता के लक्षणों को सन्तानों में वंशागत करना

(b) वृद्धि

(c) श्वसन

(d) जनन।

उत्तर

(a) माता-पिता के लक्षणों को सन्तानों में वंशागत करना

 

प्रश्न 8.

बैक्टीरियोफेज का आनुवंशिक पदार्थ है

(a) एक-रज्जुकी RNA

(b) एक-रज्जुकी DNA

(c) द्वि-रज्जुकी DNA

(d) एक-रज्जुकी RNA अथवा द्वि-रज्जुकी DNA

उत्तर

(d) एक-रज्जुकी RNA अथवा द्वि-रज्जुकी DNA

 

प्रश्न 9.

जीन शब्द संकेत करता है

(a) DNA के उस भाग को जो एक पॉलिपेप्टाइड को कोड कर सकें

(b)RNA का एक भाग

(c) सहलग्नता समूह

(d) प्रोटीन के अमीनो अम्लों का क्रम।

उत्तर

(a) DNA के उस भाग को जो एक पॉलिपेप्टाइड को कोड कर सकें

 

प्रश्न 10.

गुणसूत्रों पर जीन की व्यवस्था है

(a) रेखीय

(b) अण्डाकार

(c) प्रकीर्णित

(d) सर्पिल।

उत्तर

(a) रेखीय

 

प्रश्न 11.

केन्द्रक बाह्य आनुवंशिक पदार्थ किसमें पाया जाता है

(a) प्लास्टिडों में

(b) गुणसूत्रों में

(c) राइबोसोमों में

(d) गॉल्गी सम्मिश्र में।

उत्तर

(a) प्लास्टिडों में

 

प्रश्न 12.

हरितलवक वंशागतिकी का सबसे पहले वर्णन किसने किया था

(a) कोरेन्स ने

(b) मेण्डल ने

(c) वाटसन ने

(d) सटन तथा बोवेरी ने।

उत्तर

(a) कोरेन्स ने

 

प्रश्न 13.

मक्के में भ्रमणशील आनुवंशिक इकाइयों (Jumping genes) का पता किसने लगाया

(a) जैकब एवं मोनाड ने

(b) बीडल व टैटम ने

(c) खुराना ने

(d) बारबरा मैक्लिण्टान ने।

उत्तर

(d) बारबरा मैक्लिण्टान ने।

 

www.mpbooksolution.in

 

प्रश्न 14.

आनुवंशिक सूचना जो जनकों से सन्तानों में कोशिकाद्रव्य द्वारा आती है

(a) कोशिकाद्रव्यीय वंशागति

(b) केन्द्रकीय वंशागति

(c) आनुवंशिक कोड

(d) उपर्युक्त सभी।

उत्तर

(a) कोशिकाद्रव्यीय वंशागति

 

प्रश्न 15.

पैत्रागतिकी कोशिकाद्रव्यी इकाई को कहते हैं

(a) हार्मोगोन

(b) प्लाज्मोजीन

(c) जीनोम

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

उत्तर

(b) प्लाज्मोजीन

 

प्रश्न 16.

वह समस्त पैत्रागतिकी गुण जो कोशिकाद्रव्य द्वारा ही वंशागत होते हैं, कहलाते हैं

(a) प्लाज्मोन

(b) कैरियोटाइप

(c) इडियोग्राम

(d) फीनोटाइप।

उत्तर

(a) प्लाज्मोन

 

प्रश्न 17.

कोशिकाद्रव्यी नियन्त्रण व बन्ध्यता पर पाया जाता है

(a) मक्का

(b) गेहूँ

(c) चना

(d) चावल।

उत्तर

(a) मक्का

 

प्रश्न 18.

महिलाएँ विरलता से ही हीमोफीलिया के शरीर क्रियात्मक दोष अनुभव करती हैं, जब

(a) वे दोष के लिए विषमयुग्मजी हों

(b) वे दोष के लिए समयुग्मजी हों

(c) वे दोष के लिए वाहक हों

(d) वे हीमोफीलिया ग्रसित पतियों की पत्नियाँ हों।

उत्तर

(b) वे दोष के लिए समयुग्मजी हों

 

प्रश्न 19.

मधुमक्खी में लिंग निर्धारण का प्रतिरूप कहलाता है

(a) मादा एकलता

(b) एकल द्विगुणिता

(c) युग्मकी द्विगुणिता

(d) युग्मकी जनन।

उत्तर

(b) एकल द्विगुणिता

 

प्रश्न 20.

मनुष्य के असंसेचित अण्डाणु में होता है

(a) एक Y गुणसूत्र

(b)X तथा Y गुणसूत्र

(c)xx गुणसूत्र

(d) एक X गुणसूत्र।

उत्तर

(d) एक X गुणसूत्र।

 

प्रश्न 21.

यदि एक रक्त स्रावीय पुरुष तथा एक सामान्य स्त्री का विवाह हो तो सन्तान होगी

(a) सभी रक्त स्रावीय

(b) लड़कियाँ रक्त स्रावीय

(c) लड़के रक्त स्रावीय

(d) सभी सामान्य।

उत्तर

(d) सभी सामान्य।

 

www.mpbooksolution.in

 

प्रश्न 22.

एम्नियोसेण्टेसिस एक तकनीक है जिसका उपयोग किया जाता है

(a) उल्ब में अमीनो अम्ल के आंकलन में

(b) उल्ब में परिमाण माप में

(c) गर्भ के लिंग निर्धारण में

(d) गर्भ की स्थिति निर्धारण में।

उत्तर

(c) गर्भ के लिंग निर्धारण में

 

वंशागति का आणविक आधार वस्तुनिष्ठ प्रश्न

 

  1. सही विकल्प चुनकर लिखिए

 

प्रश्न  1.

मुक्त अमीनो वर्ग तथा कार्बोक्सिलिक वर्ग वाले यौगिक कहलाते हैं

(a) ग्लूकोज

(b) न्यूक्लियोटाइड

(c) अमीनो अम्ल

(d) इनमें से कोई नहीं।

उत्तर

(c) अमीनो अम्ल

 

प्रश्न 2.

ऊर्जा स्थानान्तरण में भाग लेने वाले न्यूक्लियोटाइड हैं

(a) NAD

(b) FAD

(c) FMN

(d) ATP

उत्तर

(d) ATP

 

प्रश्न 3.

प्रोटीन की इकाई है

(a) वसीय अम्ल

(b) मोनोसैकेराइड्स

(c) अमीनो अम्ल

(d) ग्लिसरॉल।

उत्तर

(c) अमीनो अम्ल

 

प्रश्न 4.

न्यूक्लिक अम्ल किसके बहुलक हैं

(a) अमीनो अम्ल

(b) न्यूक्लियोसाइड

(c) न्यूक्लियोटाइड

(d) ग्लोब्यूलीन।

उत्तर

(c) न्यूक्लियोटाइड

 

प्रश्न 5.

पेप्टाइड बॉण्ड पाये जाते हैं

(a) प्रोटीन में

(b) वसा में

(c) न्यूक्लिक अम्ल में

(d) कार्बोहाइड्रेट में।

उत्तर

(a) प्रोटीन में

 

www.mpbooksolution.in

 

प्रश्न 6.

ग्लाइकोसाइडिक बन्ध किसमें पाये जाते हैं

(a) न्यूक्लिक अम्ल में

(b) प्रोटीन में

(c) पॉलीसैकेराइड में

(d) मोनोसैकेराइड में।

उत्तर

(c) पॉलीसैकेराइड में

 

प्रश्न 7.

आनुवंशिकी का नियन्त्रण किसके द्वारा किया जाता है

(a) DNA GRT

(b) RNA द्वारा

(c) प्रायः सभी में DNA द्वारा, लेकिन कुछ जीवों में RNA द्वारा

(d) इनमें से कोई नहीं।

उत्तर

(c) प्रायः सभी में DNA द्वारा, लेकिन कुछ जीवों में RNA द्वारा

 

प्रश्न 8.

निम्न में से कौन प्रोटीन नहीं है

(a) मायोसीन

(b) एक्टिन

(c) हीमेटीन

(d) एल्ब्यूमिन।

उत्तर

(c) हीमेटीन

 

प्रश्न 9.

तत्काल ऊर्जा देने वाला स्रोत है

(a) ग्लूकोज

(b)NADH

(c) ATP

(d) पाइरूविक अम्ल।

उत्तर

(c) ATP

 

प्रश्न 10.

ATP की खोज किसने की

(a) कार्ल लोमान

(b) लिपमैन

(c) बामैन

(d) ब्लैकमैन।

उत्तर

(a) कार्ल लोमान

 

प्रश्न 11.

कौन-सा नाइट्रोजीनस क्षार केवल RNA में पाया जाता है

(a) सायटोसीन

(b) एडिनीन

(c) यूरेसिल

(d) ग्वानीन

उत्तर

(c) यूरेसिल

 

प्रश्न 12.

कोशिका के अन्दर सर्वाधिक भिन्नता प्रदर्शित करने वाले अणु हैं

(a) खनिज लवण

(b) लिपिड्स

(c) प्रोटीन्स

(d) कार्बोहाइड्रेट

उत्तर

(c) प्रोटीन्स

 

प्रश्न 13.

DNA के डबल हेलिकल संरचना को प्रतिपादित करने वाले वैज्ञानिक थे

(a) नीरेनबर्ग

(b) कोर्नबर्ग

(c) हॉली एवं नीरेनबर्ग

(d) वाट्सन एवं क्रिक।

उत्तर

(d) वाट्सन एवं क्रिक।

 

प्रश्न 14.

पौधों के लिए खास महत्व नहीं रखने वाला तत्व है.

(a) Ca

(b) Zn

(c) Cu

(d)Na.

उत्तर

(d)Na.

 

प्रश्न 15.

DNA के एक चक्र में न्यूक्लियोटाइड्स पाये जाते हैं

(a) 9

(b) 10

(c) 11

(d) 12

उत्तर

(b) 10

 

प्रश्न 16.

निम्न में से कौन-सा सूक्ष्म खनिज होता है

(a)Ca

(b)N

(c)Mg

(d) Mn.

उत्तर

(d) Mn.

 

प्रश्न 17.

DNA एवं RNA में समानता पायी जाती है

(a) दोनों में एक प्रकार का पिरीमिडीन पाया जाता है

(b) दोनों में थायमिन होता है

(c) दोनों में एक प्रकार की शर्करा पायी जाती है

(d) दोनों न्यूक्लियोटाइड्स के पॉलीमर होते हैं।

उत्तर

(d) दोनों न्यूक्लियोटाइड्स के पॉलीमर होते हैं।

 

प्रश्न 18.

कोलेस्ट्रॉल है एक

(a) सरल लिपिड्स

(b) जटिल लिपिड्स

(c) व्युत्पन्न लिपिड्स

(d) प्रोटीन।

उत्तर

(c) व्युत्पन्न लिपिड्स

 

विकास वस्तुनिष्ठ प्रश्न

 

  1. सही विकल्प चुनकर लिखिए

 

प्रश्न 1.

जीवन के विकास के पहले पृथ्वी के वायुमंडल में पाये जाते थे

(a) जलवाष्प, CH4, NH3 एवं ऑक्सीजन

(b) CO2, NH3, H2 एवं जलवाष्प

(c) CHA4, NH3, H2,एवं जलवाष्प

(d) CHA4,O3. O2, तथा जलवाष्प।

उत्तर

(c) CHA4, NH3, H2,एवं जलवाष्प

 

प्रश्न 2.

जीवन की उत्पत्ति के समय वायुमंडल में कौन-सा गैस अनुपस्थित था।

(a) NH3

(b) H2

(c) O4,

(d) CH4.

उत्तर

(c) O4,

 

 

प्रश्न 3.

मिलर ने ताप एवं बिजली का उपयोग करके किस गैस के मिश्रण से अमीनो अम्ल प्राप्त किया।

(a) मेथेन, अमोनिया, हाइड्रोजन एवं जलवाष्प

(b) मेथेन, अमोनिया, नाइट्रोजन तथा जलवाष्प

(c) मेथेन, नाइट्रोजन, हाइड्रोजन तथा जलवाष्प

(d) अमोनिया, कार्बन डाई-आक्साइड, नाइट्रोजन एवं जलवाष्प।

उत्तर

(a) मेथेन, अमोनिया, हाइड्रोजन एवं जलवाष्प

 

प्रश्न 4.

श्रेष्ठतम का जीवत्म का सिद्धांत किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया

(a) चार्ल्स डार्विन

(b) हरबर्ट स्पेन्सर

(c) जीन बैपटिस्ट लैमार्क

(d) ह्यूगो डी-व्रीज।

उत्तर

(b) हरबर्ट स्पेन्सर

 

प्रश्न 5.

उपार्जित लक्षणों की वंशागति का सिद्धान्त किसने दिया

(a) वैलेस

(b) लैमार्क

(c) डार्विन

(d) डी-व्रीज।

उत्तर

(b) लैमार्क

 

प्रश्न 6.

ओरिजीन ऑफ स्पीशीज” नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई

(a) ओपेरिन

(b) बिजगैन

(c) लैमार्क

(d) डार्विन।

उत्तर

(d) डार्विन।

 

प्रश्न 7.

डार्विन ने किस जहाज पर विश्व भ्रमण किया

(a) गंगोत्री

(b) बीगल

(c) अटलांटिक

(d) सीगुल।

उत्तर

(b) बीगल

 

www.mpbooksolution.in

 

प्रश्न 8.

वातावरण जीवों में बदलाव या भिन्नता उत्पन्न करता है यह सिद्धांत किसने दिया

(a) मेंडल

(b) डार्विन

(c) लैमार्क

(d) लाप्लास।

उत्तर

(c) लैमार्क

 

प्रश्न 9.

डार्विनवाद व्याख्या करता है

(a) लक्षण वंशागति द्वारा उत्पन्न होते हैं

(b) समय के साथ जातियाँ संरचनात्मक रूप से परिवर्तित होते हैं

(c) प्रकृति उस जीव का चयन करता है जो अनुकूलित हो सकते हैं

(d) विकास वातावरण के प्रभाव के कारण उत्पन्न होता है।

उत्तर

(c) प्रकृति उस जीव का चयन करता है जो अनुकूलित हो सकते हैं

 

 

प्रश्न 10.

लेडरबर्ग के रेप्लिका प्लेटिंग प्रयोग में उपयोग किया गया एन्टीबायोटिक था

(a) पेनिसिलिन

(b) स्ट्रेप्टोमाइसिन

(c) इरिथ्रोमाइसिन

(d) नियोमाइसिन।

उत्तर

(a) पेनिसिलिन

 

प्रश्न 11.

प्राकृतिक चयन या श्रेष्ठ का जीवात्म अवधारणा इकाई क्या है

(a) जाति

(b) समष्टि

(c) कुल

(d) एकाकी जीव।

उत्तर

(c) कुल

 

प्रश्न 12.

प्राकृतिक वरण का सिद्धान्त किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया

(a) लैमार्क

(b) डी-व्रीज

(c) डार्विन

(d) मेण्डल।

उत्तर

(d) मेण्डल।

 

प्रश्न 13.

डार्विनवाद किस पर आधारित है

(a) पृथक्करण

(b) स्वतंत्र अपव्यूहन

(c) मात्रात्मक वंशागति

(d) प्राकृतिक वरण।

उत्तर

(b) स्वतंत्र अपव्यूहन

 

प्रश्न 14.

अंगों के उपयोग तथा अनुप्रयोग का सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया

(a) वैलेस

(b) लैमार्क

(c) डार्विन

(d) डी-व्रीज।

उत्तर

(a) वैलेस

 

प्रश्न 15.

प्राकृतिक वरण की इकाई है

(a) एकाको जीव

(b) कुल

(c) समष्टि

(d) जाति।

उत्तर

(d) जाति।

 

प्रश्न 16.

खच्चर किसका उत्पाद है

(a) उत्परिवर्तन

(b) जनन

(c) अंतराजातीय संकरण

(d) अन्तरजातीय संकरण।

उत्तर

(b) जनन

 

www.mpbooksolution.in

 

प्रश्न 17.

स्पीशीज शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया

(a) लिनियस

(b) जॉन

(c) अरस्तु

(d) इन्गरेलर।

उत्तर

(b) जॉन

 

प्रश्न 18.

समजात अंग होते हैं

(a) उत्पत्ति में असमान एवं संरचना में समान

(b) उत्पत्ति में असमान एवं कार्य में भिन्न

(c) उत्पत्ति में समान परन्तु कार्य में असमान

(d) उत्पत्ति में समान एवं कार्य में असमान।

उत्तर

(c) उत्पत्ति में समान परन्तु कार्य में असमान

 

प्रश्न 19.

डायनासोर या सरीसृप का स्वार्णिमकाल किसे कहा जाता है

(a) मीसोजोइक

(b) सीनोजोइक

(c) पैलियोजोइक

(d) साइकोजोइक।

उत्तर

(a) मीसोजोइक

 

प्रश्न 20.

डायनोसोर्स किस काल में विलुप्त हुए

(a) जुरैसिक

(b) ट्राइएसिक

(c) क्रस्टेसियस

(d) पर्मियन

उत्तर

(c) क्रस्टेसियस

 

प्रश्न 21.

मनुष्य में अवशेषी अंग होते हैं

(a) अक्ल दाँत, कोक्साई, नाखून, पलक तथा वर्मिफार्म अंपेडिक्स

(b) अक्ल दाँत, कोक्साई, वर्मिफार्म अपेंडिक्स, पैन्क्रियाज एवं एल्बो जोड़

(c) अक्ल दाँत, कोक्साई, वर्मिफार्म अपेंडिक्स, निक्टेटिंग झिल्ली

(d) कोक्साई, अक्ल दाँत, नाखून, ऑरिकुलर पेशी।

उत्तर

(c) अक्ल दाँत, कोक्साई, वर्मिफार्म अपेंडिक्स, निक्टेटिंग झिल्ली

 

प्रश्न 22.

जीवाश्म कैसे बनते हैं

(a) जन्तु प्राकृतिक रूप से दफनाए जाए

(b) जन्तुओं को परमार्जित नष्ट कर दें

(c) जन्तुओं को उसकी शिकारी जातियाँ खा लें

(d) जन्तु वातावरण की परिस्थितियों द्वारा नष्ट हो जाएँ।

उत्तर

(d) जन्तु वातावरण की परिस्थितियों द्वारा नष्ट हो जाएँ।

 

प्रश्न 23.

आकृति में समान किन्तु जनन में पृथक्कृत जाति कहलाती है

(a) उपजाति

(b) सहोदर जाति

(c) समस्थानिक जाति

(d) एलोपेट्रिक जाति ।

उत्तर

(c) समस्थानिक जाति

 

प्रश्न 24.

उस जहाज का नाम बताइए जिसमें चार्ल्स डार्विन यात्रा के लिए गए थे

(a) सिलोर

(b) बीगल

(c) सीगल

(d) एटलांटिक।

उत्तर

(b) बीगल

 

प्रश्न 25.

नव-डार्विनवाद के अनुसार कौन-सा कारक जैव विकास के लिए जिम्मेदार है

(a) उत्परिवर्तन

(b) लाभदायक विभिन्नताएँ

(c) संकरण

(d) उत्परिवर्तन एवं प्राकृतिक चयन

उत्तर

(d) उत्परिवर्तन एवं प्राकृतिक चयन

 

प्रश्न 26.

किस कल्प में जीवन नहीं था

(a) मीसोजोइक

(b) पैलीयोजोइक

(c) सीनोजोइक

(d) एजोइक।

उत्तर

(d) एजोइक।

 

प्रश्न 27.

जीवन की उत्पत्ति किस कल्प में हई

(a) प्रोटीरोजोइक

(b) मीसोजोइक

(c) प्रोकैम्ब्रियन

(d) एजोइक।

उत्तर

(c) प्रोकैम्ब्रियन

 

प्रश्न 28.

भारत की शिवालिक पहाड़ियों से प्राप्त आदिमानव का जीवाश्म किसका था

(a) ओलाइ गोपिथिकस

(b) परेन्थ्रापस

(c) रामापिथकस

(d) प्लायोपिथिकस।

उत्तर

(c) रामापिथकस

 

www.mpbooksolution.in

 

प्रश्न 29.

जीवाश्मों की आयु का पता लगाया जाता है

(a) कैल्सियम अवशेष की मात्रा से

(b) रेडियोधर्मी कार्बन, यौगिक की मात्रा पर

(c) अन्य स्तनियों के संघर्ष से

(d) अस्थियों की रचना से।

उत्तर

(b) रेडियोधर्मी कार्बन, यौगिक की मात्रा पर

 

प्रश्न 30.

निम्न में कौन सबसे सरल एवं आदिस्तनी है

(a) कण्टक चींटीखोर

(b) स्केली चींटीखोर

(c) आर्मेडिलो

(d) सभी पूर्वज।

उत्तर

(a) कण्टक चींटीखोर

 

प्रश्न 31.

पुनरावृत्ति नियम किसने प्रतिपादित किया

(a) विजमैन

(b) वान बेयर तथा हैकेल

(c) डार्विन

(d) माल्थस।

उत्तर

(b) वान बेयर तथा हैकेल

 

प्रश्न 32.

जातिवृत्ति में किस चीज की व्याख्या की गयी है

(a) प्रत्येक जीव अण्डे से आरम्भ होता है

(b) नष्ट हुए शरीर के भाग पुनः बन जाते हैं

(c) सन्तान अपने माता-पिता के समान होते हैं

(d) भ्रूणीय परिवर्धन में विकास के इतिहास को दोहराया जाता है।

उत्तर

(d) भ्रूणीय परिवर्धन में विकास के इतिहास को दोहराया जाता है।

 

प्रश्न 33.

निम्न में से कौन-सा क्रम मानव के विकासीय इतिहास का सही क्रम है

(a) पैकिंग मानव, होमो सेपियन्स, निएन्डरथल मानव, क्रोमैग्नन मानव

(b) पैकिंग मानव, निएन्डरथल मानव, होमो सेपियन्स, क्रोमैग्नन मानव

(c) पैकिंग मानव, हिडेलबर्ग मानव, निएन्डरथल मानव, क्रोमैग्नन मानव

(d) पैकिंग मानव, निएन्डरथल मानव, होमो सेपियन्स, हिडेलबर्ग मानव।

उत्तर

(c) पैकिंग मानव, हिडेलबर्ग मानव, निएन्डरथल मानव, क्रोमैग्नन मानव

 

प्रश्न 34.

निम्न में से कौन-सा मानव का सर्वप्रथम पूर्वज था जिसके जीवाश्म प्राप्त हुए हैं

(a) पिथिकेन्थ्रोपस

(b) जिन्जेनथ्रॉपस

(c) ऑस्ट्रेलोपिथिकस

(d) निएन्डरथल मानव।

उत्तर

(c) ऑस्ट्रेलोपिथिकस

 

मानव स्वास्थ्य तथा रोग वस्तुनिष्ठ प्रश्न

 

  1. सही विकल्प चुनकर लिखिए

 

प्रश्न 1.

पोलियो, डिफ्थीरिया एवं टिटेनस से बचाव हेतु उपयोगी टीका है

(a) B.C.G.

(b) D.P.T.

(c) M.M.R.

(d) S.T.D.

उत्तर

(b) D.P.T.

 

प्रश्न 2.

रोग समाप्त हो जाने के बाद शरीर में उत्पन्न रोग प्रतिरोधक क्षमता कहलाती है

(a) सक्रिय प्रतिरक्षण

(b) निष्क्रिय प्रतिरक्षण

(c) (a) और (b) दोनों

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

उत्तर

(a) सक्रिय प्रतिरक्षण

 

 

प्रश्न 3.

कैंसर का संबंध होता है

(a) ऊतकों की अनियंत्रित वृद्धि से …

(b) बुढ़ापे से

(c) ऊतकों के नियंत्रित विभाजन से

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

उत्तर

(a) ऊतकों की अनियंत्रित वृद्धि से

 

प्रश्न 4.

चेचक के विरुद्ध टीका लगाने का अभिप्राय है

(a) जन्तुओं द्वारा प्राप्त W.B.Cs. का

(b) अन्य जन्तुओं से उत्पन्न प्रतिरक्षियों का

(c) प्रतिरक्षियों का

(d) दुर्बल किये गये चेचक विषाणु का।

उत्तर

(d) दुर्बल किये गये चेचक विषाणु का।

 

प्रश्न 5.

सिफिलिस एक लैंगिक प्रसारित रोग है, जो उत्पन्न होता है

(a) पैस्टुला द्वारा

(b) लेप्टोस्पाइरा द्वारा

(c) ट्रिपेनिमा पेलाइडम द्वारा

(d) विब्रियो द्वारा।

उत्तर

(c) ट्रिपेनिमा पेलाइडम द्वारा

 

www.mpbooksolution.in

 

प्रश्न 6.

प्रतिरक्षी होता है

(a) एक अणु जो एक विशेष प्रतिजन को ही नष्ट करता है

(b) W.B.Cs. जो जीवाणु का भक्षण करते हैं

(c) स्तनी के R.B.Cs. का स्रावण

(d) न्यूक्लियस का घटक।

उत्तर

(a) एक अणु जो एक विशेष प्रतिजन को ही नष्ट करता है

 

प्रश्न 7.

एलर्जी का एक रूप है

(a) दमा

(b) पीली आँखें

(c) टाइफॉइड

(d) गलफुल्ली

उत्तर

(a) दमा

 

प्रश्न 8.

मानव में AIDS विषाणु कैसे प्रवेश पाता है

(a) भोजन से

(b) चुम्बन से

(c) जल से

(d) खून से।

उत्तर

(d) खून से।

 

प्रश्न 9.

टीकों की खोज का श्रेय किसे जाता है

(a) एलेक्जेण्डर फ्लेमिंग

(b) एडवर्ड जेनर

(c) लुई पाश्चर

(d) राबर्ट कोच।

उत्तर

(b) एडवर्ड जेनर

 

प्रश्न  10.

रुधिर में होने वाला कैंसर है

(a) कार्योनोमा

(b) सारकोमा

(c) लिम्फोमा

(d) ल्यूकेमिया।

उत्तर

(d) ल्यूकेमिया।

 

www.mpbooksolution.in

 

प्रश्न 11.

हिपेटाइटिस-B सतह प्रतिजन है

(a) शुद्ध प्रतिजन टीका

(b) आनुवंशिक टीका

(c) पुनर्योगज टीका

(d) उपर्युक्त सभी।

उत्तर

(c) पुनर्योगज टीका

 

प्रश्न 12.

एड्स परीक्षण जाना जाता है

(a) एलिसा

(b) आस्ट्रेलियन एण्टीजन

(c) HIV परीक्षण

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

उत्तर

(c) HIV परीक्षण

 

प्रश्न 13.

लिवर कैंसर का कारण है

(a) शराब

(b) तम्बाकू

(c) उपर्युक्त दोनों

(d) कोई नहीं।

उत्तर

(a) शराब

 

प्रश्न 14.

प्रोब का उपयोग है

(a) अंगुली छापन में

(b) जीन के पृथक्करण में

(c) रोगजनकों की पहचान में

(d) उपर्युक्त सभी में।

उत्तर

(d) उपर्युक्त सभी में।

 

प्रश्न 15.

मोनोक्लोनल एण्टीबॉडीज़ का उपयोग है

(a) रुधिर समूहों की पहचान में

(b) रोगजनकों की विश्वसनीय पहचान में

(c) कैंसर की विश्वसनीय पहचान में

(d) उपर्युक्त सभी में।

उत्तर

(d) उपर्युक्त सभी में।

 

प्रश्न 16.

भ्रूण संबंधी असमान्यताओं का अध्ययन कहलाता है

(a) ट्राइकोलॉजी

(b) टेरेन्टोलॉजी

(c) ट्रामैटोलॉजी

(d) टर्मिटोलॉजी।

उत्तर

(b) टेरेन्टोलॉजी

 

प्रश्न 17.

गर्भ के दौरान महिलाओं द्वारा थैलिडोमाइड के उपयोग से भ्रूण में होने वाला रोग कहलाता

(a) वैजाइनल कार्सिनोमा

(b) माइक्रोसिफैली

(c) फोकोमेलिया

(d) वाइरीलिज्म।

उत्तर

(c) फोकोमेलिया

 

प्रश्न 18.

ऐसा रासायनिक पदार्थ जिसके उपयोग से अनुभव या प्रेरणा ग्रहण करने की शक्ति समाप्त हो जाती है उसे कहते हैं

(a) शामक

(b) एनाल्जेसिक

(c) एस्थेटिक

(d) उत्तेजक।

उत्तर

(c) एस्थेटिक

 

प्रश्न 19.

अफीम को पौधे के किस भाग से प्राप्त किया जाता है

(a) पत्तियों से

(b) फल से

(c) बीजों से

(d) छाल से।

उत्तर

(b) फल से

 

प्रश्न 20.

सर्वाधिक घातक हेल्युसिनोजेन है

(a) अफीम

(b) मार्फीन

(c) L.S.D

(d) हेरोइन।

उत्तर

(c) L.S.D

 

www.mpbooksolution.in

 

प्रश्न 21.

चाय में पाया जाने वाला उत्तेजक पदार्थ है

(a) टेनिन

(b) कोकीन

(c) कैफीन

(d) फ्रेक।

उत्तर

(c) कैफीन

 

प्रश्न 22.

निम्न में से कौन एक औपिएट नारकोटिक है

(a) बरबीचुरेट

(b) मार्फीन

(c) एम्फोटेमाइन

(d) L.S.D

उत्तर

(b) मार्फीन

 

प्रश्न 23.

मन परिवर्तन करने वाली औषधि है

(a) साइकोट्रापिक

(b) हेल्यूसिनोजेन्स

(c) बरबीचुरेट्स

(d) उत्तेजक।

उत्तर

(a) साइकोट्रापिक

 

खाद्य उत्पादन में वृद्धि की कार्यनीति वस्तुनिष्ठ प्रश्न

 

  1. सही विकल्प चुनकर लिखिए

 

  1. पशुओं में गिल्टी रोग या एन्थ्रेक्स फैलता है

(a) जीवाणु द्वारा

(b) फफूंद द्वारा

(c) विषाणु द्वारा

(d) किलनी द्वारा।

उत्तर

(b) फफूंद द्वारा

 

प्रश्न 2.

गायों के गलघोटू रोग का जनक है

(a) ब्रुसेला एट्सि

(b) बेसीलस प्रजाति

(c) पाश्चुरेला बोवीसेप्टिका

(d) क्लॉस्ट्रीडियम।

उत्तर

(b) बेसीलस प्रजाति

 

 

प्रश्न 3.

खुरपका या मुंहपका रोग का रोगजनक जीव है

(a) कवक

(b) जवाणु

(c) विषाणु

(d) माइकोप्लाज्मा।

उत्तर

(a) कवक

 

प्रश्न 4.

वर्षा ऋतु के पश्चात् पशुओं में फैलने वाला प्रमुख रोग है

(a) काला ज्वर

(b) गलघो

(c) पोकनी

(d) एन्थ्रेक्स।

उत्तर

(b) गलघो

 

प्रश्न 5.

गलघोटू के टीके लगाये जाते हैं

(a) जनवरी-फरवरी में

(b) मार्च-अप्रैल में

(c) मई-जून में

(d) अक्टूबर-नवम्बर में।

उत्तर

(a) जनवरी-फरवरी में

 

 

प्रश्न 6.

पशुओं में प्लेग रोग का कारक है

(a) कवक

(b) जीवाणु

(c) विषाणु

(d) माइकोप्लाज्मा।

उत्तर

(b) जीवाणु

 

www.mpbooksolution.in

 

प्रश्न 7.

धान्य पौधे का उदाहरण है

(a) गेहूँ

(b) धान

(c) मक्का

(d) उपर्युक्त सभी।

उत्तर

(d) उपर्युक्त सभी।

 

प्रश्न 8.

सामान्य गेहूँ का वानस्पतिक नाम है

(a) ट्रिटिकम एस्टाइवम

(b) ट्रि.वल्गेर

(c) ट्रि.ड्यूरम

(d) ट्रि.मोनोकोक्कम।

उत्तर

(b) ट्रि.वल्गेर

 

प्रश्न 9.

धान किस कुल का सदस्य है

(a) ग्रैमिनी

(b) पैपिलियोनेसी

(c) यूफोर्बिएसी

(d) कम्पोजिटी।

उत्तर

(a) ग्रैमिनी

 

 

प्रश्न 10.

पद्मा एवं जया है

(a) गेहूँ

(b) धान

(c) चना

(d) मूंगफली।

उत्तर

(b) धान

 

प्रश्न 11.

रतनजोत का वानस्पतिक नाम

(a) पोंगेमिया पिन्नाटा

(b) रिसीनस कम्यूनिस

(c) जैट्रोफा करकस

(d) ब्रेसिका कम्पेस्ट्रिस।

उत्तर

(c) जैट्रोफा करकस

 

प्रश्न 12.

गेहूँ है एक

(a) फल

(b) बीज

(c) भ्रूण

(d) ग्लूम।

उत्तर

(b) बीज

 

प्रश्न 13.

कॉल्चीसीन निम्न में से कौन-सा प्रभाव डालता है

(a) D.N.A. द्विगुणन

(b) गुणसूत्रों का द्विगुणन

(c) स्पिण्डिल तन्तुओं का बनना

(d) मध्य पटलिका के बनने में अवरोधन।

उत्तर

(b) गुणसूत्रों का द्विगुणन

 

प्रश्न 14.

वह पौधा जिसमें बीज बनता है फिर भी वर्धी प्रजनन द्वारा उगाया जाता है

(a) आलू

(b) नीम

(c) आभ

(d) सेवन्ती।

उत्तर

(a) आलू

 

 

प्रश्न 15.

मानव निर्मित अन्न है

(a) ट्रिटिकम

(b) ट्रिटिकेल

(c) पाइसम

(d) गन्ना

उत्तर

(b) ट्रिटिकेल

 

प्रश्न 16.

सोनेरा 64 और लौरोजा 64A किस पादप की प्रजातियाँ हैं

(a) गेहूँ

(b) धान

(c) मटर

(d) मक्का ।

उत्तर

(a) गेहूँ

 

प्रश्न 17.

अगुणित नर पौधे किसके संवर्धन से तैयार किये जा सकते हैं

(a) पुतन्तु

(b) परागकण

(c) पुंकेसर

(d) पुमंग।

उत्तर

(b) परागकण

 

प्रश्न 18.

संकरण के समय फूल की कली से पुंकेसरों को हटाने की क्रिया कहलाती है

(a) कृप्स करवाना

(b) स्वनिषेचन

(c) विपुंसन

(d) टोपपिन।

उत्तर

(c) विपुंसन

 

प्रश्न 19.

बीज बुआई निर्भर करती है

(a) तापमान पर

(b) प्रकाश अवधि पर

(c) भूमि की नमी पर

(d) उपर्युक्त सभी पर।

उत्तर

(d) उपर्युक्त सभी पर।

 

www.mpbooksolution.in

 

प्रश्न 20.

संकर ज्यादातर जनक से ओजस्वी होते हैं क्योंकि

(a) समयुग्मजता

(b) संकर ओज

(c) जनक ज्यादातर कमजोर होते हैं

(d) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं ।

उत्तर

उत्तर

 

मानव कल्याण में सूक्ष्मजीव अन्य महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

मानव कल्याण में सूक्ष्मजीव वस्तुनिष्ठ प्रश्न

 

  1. सही विकल्प चुनकर लिखिए

 

प्रश्न 1.

मढ़े जैसा एक खट्टा तरल दुग्ध उत्पाद है

(a) पनीर

(b) दही

(c) योगर्ट

(d) इनमें से कोई नहीं।

उत्तर

(c) योगर्ट

 

प्रश्न 2.

क्लॉस्ट्रिडियम, एजोटोबैक्टर, राइजोबियम भूमि की उर्वरा शक्ति किसके द्वारा बढ़ाते हैं

(a) नाइट्रोजन स्थिरीकरण से

(b) विनाइट्रोजनीकरण से

(c) इमल्सीफिकेशन से

(d) विटामिन से।

उत्तर

(a) नाइट्रोजन स्थिरीकरण से

 

 

प्रश्न 3.

टेट्रासाइक्लिन प्राप्त किया जाता है

(a) स्ट्रे. रेमोसस से

(b) स्ट्रे. ऑरियोफैसिएन्स से

(c) स्ट्रे. फ्रेडी से

(d) स्टे. नोडोसमसे।

उत्तर

(b) स्ट्रे. ऑरियोफैसिएन्स से

 

प्रश्न 4.

स्ट्रेप्टोमाइसेज ओलिवेसियम एवं बैसिलस मेगाथीरियम से प्राप्त किया जाता है

(a) विटामिन C

(b) विटामिन D

(c) विटामिन E

(d) विटामिन B12

उत्तर

(d) विटामिन B12

 

www.mpbooksolution.in

 

प्रश्न 5.

न्यूमोनिया, टी. बी. व कोढ़ के उपचार के लिये उपयोग किया जाता है

(a) जीवाणुभोजियों का

(b) केवल जीवाणु का

(c) केवल विषाणु का

(d) कवकों का।

उत्तर

(a) जीवाणुभोजियों का

 

प्रश्न 6.

जैव तकनीकी एवं सूक्ष्मजैविकी में विषाणुओं का उपयोग किया जाता है

(a) दवाई के रूप में

(b) वेक्टर के रूप में

(c) जल उपचार में

(d) तीनों क्षेत्र में।

उत्तर

(b) वेक्टर के रूप में

 

 

प्रश्न 7.

बेकरी में रोटी, बिस्कुट व अन्य उत्पाद को प्राप्त करने में उपयोगी है

(a) विषाणु

(b) जीवाणु

(c) यीस्ट

(d) प्रोटोजोअन।

उत्तर

(c) यीस्ट

 

प्रश्न 8.

यीस्ट में कौन-सा विटामिन पाया जाता है

(a) C

(b)D

(c)B complex

(d)A.

उत्तर

(c)B complex

 

प्रश्न 9.

स्ट्रे. रेमोसस से कौन-सी औषधि प्राप्त करते हैं

(a) टेरामाइसिन

(b) निओमाइसिन

(c) इरिथ्रोमाइसिन

(d) ऐक्टिडीन।

उत्तर

(a) टेरामाइसिन

 

प्रश्न 10.

नाइट्रोसोमोनास एवं नाइट्रोबैक्टर जीवाणु है

(a) डीनाइट्रीफाइंग

(b) नाइट्रीफाइंग

(c) एसीटोबैक्टर

(d) हॉर्मोन प्रोड्यूसर

उत्तर

(b) नाइट्रीफाइंग

 

प्रश्न 11.

लैक्टिक एसिड बैक्टीरिया द्वारा दूध से दही में परिवर्तन करने में किस विटामिन की मात्रा में वृद्धि होती है

(a) विटामिन C

(b) विटामिन D

(c) विटामिन B12

(d) विटामिन E

उत्तर

(c) विटामिन B12

 

www.mpbooksolution.in

 

प्रश्न 12.

मीथेनोजेन निम्नलिखित में से किसमें नहीं पाये जाते हैं

(a) मवेशियों के मेन

(b) गोबर गैस संयंत्र

(c) पानी से भरे धान के खेत की तली पर

(d) सक्रियत आपंक में।

उत्तर

(c) पानी से भरे धान के खेत की तली पर

 

प्रश्न 13.

वाहित मल के प्राथमिक उपचार में जल किससे मुक्त होता है

(a) घुलित अशुद्धियाँ

(b) स्थिर कण

(c) विषैले पदार्थ

(d) हानिकारक जीवाणु।

उत्तर

(b) स्थिर कण

 

प्रश्न 14.

अपशिष्ट जल की B.O.D. निम्न में से किसकी मात्रा के आंकलन से जानी जाती है

(a) कुल कार्बनिक पदार्थ

(b) जैव अपघटनीय कार्बनिक पदार्थ

(c) ऑक्सीजन की मुक्ति

(d) ऑक्सीजन की खपत।

उत्तर

(d) ऑक्सीजन की खपत।

 

प्रश्न 15.

भारत में गौवंश के गोबर से बायो गैस उत्पादन की तकनीक प्रमुखतः किसके प्रयासों से विकसित की गई

(a) गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया

(b) तेल एवं प्राकृतिक गैस आयोग

(c) भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान तथा खादी एवं ग्राम उद्योग विभाग

(d) इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन।

उत्तर

(c) भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान तथा खादी एवं ग्राम उद्योग विभाग

 

प्रश्न 16.

मुक्तजीवी फंगस ट्राइकोडर्मा का प्रयोग किया जा सकता है

(a) कीटों को मारने में

(b) पादप रोगों के जैव नियंत्रण में

(c) बटर फ्लाई के कैटरपिलर के नियंत्रण में

(d) एंटीबायोटिक्स के निर्माण में।

उत्तर

(b) पादप रोगों के जैव नियंत्रण में

 

प्रश्न 17.

माइकोराइजा पोषक पौधों की किस कार्य में मदद नहीं करता

(a) इसकी फॉस्फोरस ग्रहण करने की क्षमता बढ़ाने में

(b) इसकी शुष्कता ग्रहण करने की क्षमता बढ़ाने में

(c) इसकी जड़ों की रोगजनकों के प्रति प्रतिरोधकता बढ़ाने में

(d) इसकी कीटों के लिए प्रतिरोधकता बढ़ाने में।

उत्तर

(a) इसकी फॉस्फोरस ग्रहण करने की क्षमता बढ़ाने में

 

जैव प्रौद्योगिकी-सिद्धान्त व प्रक्रम वस्तुनिष्ठ प्रश्न

 

  1. सही विकल्प चुनकर लिखिए

 

प्रश्न 1.

कृत्रिम रूप से जीन की प्रकृति में परिवर्तन करना कहलाता है

(a) जीन परिचालन

(b) जीन हेर-फेर

(c) (a) एवं (b) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं।

उत्तर

(c) (a) एवं (b) दोनों

 

प्रश्न 2.

D.N.A. पुनर्योगज तकनीक का आविष्कार कब किया गया

(a) सन् 1971

(b) सन् 1972

(c) सन् 1973

(d) सन् 1974.

उत्तर

(b) सन् 1972

 

प्रश्न 3.

एच. हैरिस व जे. एफ. वाटकिन्स द्वारा D.N.A. पुनर्योजन की कौन-सी विधि दी गयी थी

(a) रूपान्तरण

(b) पराक्रमण

(c) क्लोनिंग

(d) प्रोटोप्लास्ट संलयन।

उत्तर

(d) प्रोटोप्लास्ट संलयन।

 

प्रश्न 4.

कैलिफोर्निया के वैज्ञानिकों ने एक कृत्रिम जीन बनाया जिसकी क्षमता थी

(a) कृत्रिम इन्सुलिन बनाने की

(b) कृत्रिम जीन पैदा करने की

(c) कीड़ों का प्रकोप नहीं होने की

(d) पोषक खाद्य उत्पादन करने की।

उत्तर

(a) कृत्रिम इन्सुलिन बनाने की

 

प्रश्न 5.

विशिष्ट जीन के समान जीन प्राप्त करना कहलाता है

(a) जीव क्लोनिंग

(b) जीन क्लोनिंग

(c) D.N.A. क्लोनिंग

(d) R.N.A. क्लोनिंग।

उत्तर

(b) जीन क्लोनिंग

 

प्रश्न 6.

पादपों में कायिक संवर्धन द्वारा उत्पादित संततियों को कहते हैं

(a) कैलस

(b) अंडाणु

(c) क्लोन

(d) इनमें से कोई नहीं।

उत्तर

(c) क्लोन

 

प्रश्न 7.

आनुवंशिक अभियांत्रिकी में ‘आण्विक कैंची’ की तरह उपयोग किया जाता है

(a) DNA पॉलीमरेज

(b) DNA लाइगेज

(c) हेलिकेज

(d) रेस्ट्रिक्शन एण्डोन्यूक्लिएज।

उत्तर

(d) रेस्ट्रिक्शन एण्डोन्यूक्लिएज।

 

प्रश्न 8.

लक्ष्य ऊतक (Target tissue) में ट्रांसजीन की ट्रांसजेनिक अभिव्यक्ति निर्धारित होती है

(a) इन्हान्स द्वारा

(b) रिपोर्टर द्वारा

(c) प्रमोटर द्वारा

(d) ट्रांसजीन द्वारा।

उत्तर

(b) रिपोर्टर द्वारा

 

www.mpbooksolution.in

 

प्रश्न 9.

प्रथम प्रतिबंधन एण्डोन्यूक्लिएज निम्न में कौन-सा पहचाना गया

(a) EcoRI

(b)Hind II

(c) Hind III

(d) TaqI

उत्तर

(b)Hind II

 

प्रश्न 10.

pBR322 वाहक में किसके प्रति प्रतिरोधी जीन होती है

(a) एम्पीसिलिन

(b) टेट्रासाइक्लिन

(c) उपर्युक्त दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं।

उत्तर

(c) उपर्युक्त दोनों

 

प्रश्न 11.

एग्रोबैक्टीरियम ट्यूमीफेसिएंस का DNA खण्ड (t-DNA) सामान्य पौधों की कोशिकाओं में क्या रोग उत्पन्न करता है

(a) कैंसर

(b) अपघटन

(c) अर्बुद

(d) इनमें से कोई नहीं।

उत्तर

(c) अर्बुद

 

जैव प्रौद्योगिकी एवं उसके उपयोग वस्तुनिष्ठ प्रश्न

 

  1. सही विकल्प चुनकर लिखिए

 

प्रश्न 1.

गेहूँ है एक

(a) फल

(b) बीज

(c) भ्रूण

(d) ग्लूम।

उत्तर

(b) बीज

 

प्रश्न 2.

कॉल्चीसीन निम्न में से कौन-सा प्रभाव डालता है

(a) D.N.A. द्विगुणन

(b) गुणसूत्रों का द्विगुणन

(c) स्पिण्डिल तन्तुओं का बनना

(d) मध्य पटलिका के बनने में अवरोधन

उत्तर

(b) गुणसूत्रों का द्विगुणन

 

www.mpbooksolution.in

 

प्रश्न 3.

वह पौधा जिसमें बीज बनता है फिर भी वर्धी प्रजनन द्वारा उगाया जाता है

(a) आलू

(b) नीम

(c) आम

(d) सेवन्ती।

उत्तर

(a) आलू

 

प्रश्न 4.

मानव निर्मित अन्न है

(a) ट्रिटिकम

(b) ट्रिटिकेल

(c) पाइसम

(d) गन्ना।

उत्तर

(b) ट्रिटिकेल

 

 

प्रश्न 5.

सोनेरा 64 और लारोजा 64A किस पादप की प्रजातियाँ हैं

(a) गेहूँ

(b) धान

(c) मटर

(d) मक्का

उत्तर

(a) गेहूँ

 

प्रश्न 6.

अगुणित नर पौधे किसके संवर्धन से तैयार किये जा सकते हैं

(a) पुतन्तु

(b) परागकण

(c) पुंकेसर

(d) पुमंग।

उत्तर

(b) परागकण

 

प्रश्न 7.

संकरण के समय फूल की कली से पुंकेसरों को हटाने की क्रिया कहलाती है

(a) कृप्स करवाना

(b) स्वनिषेचन

(c) विपुंसन

(d) टोपपिन

उत्तर

(c) विपुंसन

 

प्रश्न 8.

बीज बुआई निर्भर करती है

(a) तापमान पर

(b) प्रकाश अवधि पर

(c) भूमि की नमी पर

(d) उपर्युक्त सभी पर।

उत्तर

(d) उपर्युक्त सभी पर।

 

प्रश्न 9.

संकर ज्यादातर जनक से ओजस्वी होते हैं क्योंकि

(a) समयुग्मजता

(b) संकर ओज

(c) जनक ज्यादातर कमजोर होते हैं

(d) इनमें से कोई नहीं।

उत्तर

(b) संकर ओज

 

 

प्रश्न 10.

Ti प्लाज्मिड जो आनुवंशिक इंजीनियरिंग में प्रयुक्त होता है, प्राप्त होता है

(a) इश्चेरिचिया कोलाई से

(b) बैसीलस थूरिनजिएन्सिस से

(c) एग्रोबैक्टीरियम राइजोजीन्स से

(d) एग्रोबैक्टीरियम ट्यूमीफेसिएन्स से।

उत्तर

(d) एग्रोबैक्टीरियम ट्यूमीफेसिएन्स से।

 

प्रश्न 11.

Bt टॉक्सिन है

(a) अंत: कोशिकीय लिपिड

(b) अंत: कोशिकीय क्रिस्टलित प्रोटीन

(c) बाह्य कोशिकीय क्रिस्टलित प्रोटीन

(d) लिपिड।

उत्तर

(c) बाह्य कोशिकीय क्रिस्टलित प्रोटीन

 

www.mpbooksolution.in

 

प्रश्न 12.

बैसीलस थूरिनजिएन्सिस (Bt) विभेद अपूर्व कार्य के लिए प्रयोग किया जाता है

(a) बायोमेटलर्जिक तकनीक

(b) बायोइन्सेक्टिसाइड्स पौधे

(c) जैव उर्वरक

(d) बायोमिनरेलाइजेशन प्रक्रम।

उत्तर

(b) बायोइन्सेक्टिसाइड्स पौधे

 

प्रश्न 13.

भारतीय पौधों में विदेशी DNA स्थानान्तरण में सामान्यतः प्रयोग की जाती है

(a) ट्राइकोडर्मा हार्जीएनम

(b) मेलोइडोगॉन इन्काग्नीटा

(c) एग्रोबैक्टीरियम ट्यूमीफेसिएन्स

(d) पेनीसिलीयम एक्सपेन्सम

उत्तर

(c) एग्रोबैक्टीरियम ट्यूमीफेसिएन्स

 

प्रश्न 14.

बायोपाइरेसी सम्बन्धित है

(a) जैव अणु तथा जीन्स की खोज से

(b) परम्परागत ज्ञान से

(c) जैव अनुसंधान से

(d) उपरोक्त सभी से।

उत्तर

(c) एग्रोबैक्टीरियम ट्यूमीफेसिएन्स

 

प्रश्न 15.

सुनहरे चावल में कौन-सा विटामिन प्रचुर होता है

(a) विटामिन A

(b) विटामिन B

(c) विटामिन C

(d) विटामिन

उत्तर

(a) विटामिन A

 

जीव और समष्टियाँ वस्तुनिष्ठ प्रश्न

 

  1. सही विकल्प चुनकर लिखिए

 

प्रश्न 1.

संगठन के स्तर में स्पष्ट एवं आसानी से पहचाने जाने वाली इकाई है

(a) कोशिका

(b) ऊतक

(c) अंग

(d) व्यक्तिगत जीव।

उत्तर

(d) व्यक्तिगत जीव।

 

प्रश्न 2.

अन्तरजातीय संचार में उपयोगी रासायनिक यौगिक है

(a) एलोकेमिक्स

(b) कैरोमोन्स

(c) ऑक्जिन्स

(d) फेरोमोन्स।

उत्तर

(d) फेरोमोन्स।

 

प्रश्न 3.

एक प्रजाति एवं उसके पर्यावरण में अन्तर्सम्बन्धों का अध्ययन कहलाता है

(a) सामुदायिक पारिस्थितिकी

(b) स्वयं पारिस्थितिकी

(c) इथोलॉजी

(d) वन पारिस्थितिकी।

उत्तर

(b) स्वयं पारिस्थितिकी

 

प्रश्न 4.

वह कारक जो जनसंख्या के परिमाण को प्रभावित नहीं करता

(a) माइग्रेशन

(b) इमाइग्रेशन

(c) इमीग्रेशन

(d) नेटेलिटी।

उत्तर

(a) माइग्रेशन

 

www.mpbooksolution.in

 

प्रश्न 5.

एक ही प्रजाति के जीवों का दो विभिन्न रूपों में पाया जाना कहलाता है

(a) द्विरूपता

(b) त्रिरूपता

(c) बहुरूपता

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।।

उत्तर

(a) द्विरूपता

 

प्रश्न 6.

इकाई समय में प्रति 1000 व्यक्तियों का प्रतिवर्ष जन्मदर कहलाता है

(a) मृत्युदर

(b) जैविक दर

(c) जन्मदर

(d) वृद्धि दर।

उत्तर

(c) जन्मदर

 

प्रश्न 7.

नर चीते (Tiger) व मादा सिंह (Lioness) की उर्वर संतति कहलाती है

(a) खच्चर

(b) लाइगर

(c) हिन्नी

(d) टिग्लायन।

उत्तर

(d) टिग्लायन।

 

प्रश्न 8.

वह देश जो ऋणात्मक जनसंख्या वृद्धि प्रदर्शित करता है

(a) आस्ट्रेलिया

(b) ग्रीनलैण्ड

(c) आस्ट्रिया

(d) यू.एस.ए.।

उत्तर

(c) आस्ट्रिया

 

प्रश्न 9.

सहजीविता शब्द का सर्वप्रथम उपयोग करने वाले वैज्ञानिक हैं

(a) डी-बैरी

(b) मैकडुगल

(c) लिनीयस

(d) ओडम।

उत्तर

(a) डी-बैरी

 

प्रश्न 10.

किसी समुदाय में ज्यादा संख्या या आकार में स्थित समष्टि को उस समुदाय का कहते हैं

(a) निर्दिष्ट जाति

(b) प्रभावी जाति

(c) समुदाय

(d) जाति विविधता।

उत्तर

(b) प्रभावी जाति

 

प्रश्न 11.

निश्चित क्षेत्र में रहने वाली समस्त समष्टियों को उस स्थान का कहते हैं

(a) जीवीय समुदाय

(b) झील समुदाय

(c) जलक्रम

(d) मरुक्रमक।

उत्तर

(a) जीवीय समुदाय

 

प्रश्न 12.

धंसे हुए रन्ध्र पाये जाते हैं

(a) मरुद्भिद् पौधों में

(b) जलीय पौधों में

(c) समोद्भिद् पौधों में

(d) तैरते हुए पौधों में।

उत्तर

(a) मरुद्भिद् पौधों में

 

प्रश्न 13.

स्पंजी जड़ें पायी जाती हैं

(a) जूसिया में

(b) ट्रापा में

(c) इकॉर्निया में

(d) पिस्टिया में।

उत्तर

(a) जूसिया में

 

प्रश्न 14.

वायवीय श्वसन मूलें या न्यूमैटोफोर पाये जाते हैं

(a) जलीय पौधों में

(b) दलदली पौधों में

(c) मरुद्भिद् पौधों में

(d) समोद्भिद पौधों में।

उत्तर

(b) दलदली पौधों में

 

प्रश्न 15.

मैंग्रूव पौधे का उदाहरण है

(a) राइजोफोरा

(b) इकॉर्निया

(c) ऐविसीनिया

(d) (a) एवं (c) दोनों में ।

उत्तर

(a) राइजोफोरा

 

प्रश्न 16.

अल्पविकसित संवहनी ऊतक पाये जाते हैं

(a) मरुद्भिदों में

(b) जलोद्भिदों में

(c) समोद्भिदों में

(d) हैलोफाइट्स में।

उत्तर

(c) समोद्भिदों में

 

प्रश्न 17.

नागफनी में फिल्लोक्लैड रूपान्तरण है

(a) तना का

(b) पत्ती का

(c) जड़ का

(d) उपर्युक्त सभी का।

उत्तर

(a) तना का

 

प्रश्न 18.

जड़ रहित संवहनी पादप है

(a) वॉल्फिया

(b) लेम्ना

(c) इकॉर्निया

(d) साल्वीनिया।

उत्तर

(a) वॉल्फिया

 

प्रश्न 19.

मुक्त प्लावी पौधों का उदाहरण है

(a) पिस्टिया

(b) ट्रापा

(c) इकॉर्निया

(d) उपर्युक्त सभी।

उत्तर

(d) उपर्युक्त सभी।

 

प्रश्न 20.

विविपैरी पायी जाती है

(a) जलोद्भिदों में

(b) मरुद्भिदों में

(c) मैंग्रूव पौधों में

(d) उपरिरोही पौधों में।

उत्तर

(c) मैंग्रूव पौधों में

 

प्रश्न 21.

मूल पॉकेट पायी जाती है

(a) राइजोफोरा में

(b) इकॉर्निया में

(c) वॉल्फिया में

(d) सैजिटेरिया में।

उत्तर

(b) इकॉर्निया में

 

प्रश्न 22.

निम्नलिखित कथनों में परजीविता (पैरासिटिज्म) को कौन-सा सबसे अच्छी तरह स्पष्ट करता है

(a) एक जीव को लाभ होता है

(b) दोनों जीव को लाभ होता है

(c) एक जीव को लाभ होता है दूसरा प्रभावित नहीं होता है

(d) एक जीव को लाभ होता है दूसरा प्रभावित होता है।

उत्तर

(d) एक जीव को लाभ होता है दूसरा प्रभावित होता है।

 

पारितंत्र वस्तुनिष्ठ प्रश्न

 

  1. सही विकल्प चुनकर लिखिए

 

प्रश्न 1.

पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का प्रमुख स्रोत है

(a) सौर ऊर्जा

(b) हरे पौधे

(c) भोज्य पदार्थ

(d) उपर्युक्त सभी।

उत्तर

(a) सौर ऊर्जा

 

प्रश्न 2.

वृक्ष का पारिस्थितिक तंत्र में संख्या का पिरामिड होगा

(a) उल्टा

(b) सीधा

(c) (a) एवं (b) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं।

उत्तर

(a) उल्टा

 

प्रश्न 3.

मनुष्य होता है

(a) उत्पादक

(b) मांसाहारी

(c) सर्वाहारी

(d) शाकाहारी।

उत्तर

(c) सर्वाहारी

 

प्रश्न 4.

मानव निर्मित पारिस्थितिक तंत्र है

(a) वन

(b) तालाब

(c) मछली घर

(d) झील।

उत्तर

(c) मछली घर

 

www.mpbooksolution.in

 

प्रश्न 5.

इनमें से अपघटक है

(a) जीवाणु व कवक

(b) शैवाल

(c) चूहे

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

उत्तर

(a) जीवाणु व कवक

 

प्रश्न 6.

खाद्य श्रृंखला प्रारंभ होती है

(a) प्रकाश-संश्लेषण से

(b) श्वसन से

(c) अपघटन से

(d) N2 के स्थिरीकरण से।

उत्तर

(a) प्रकाश-संश्लेषण से

 

प्रश्न 7.

खाद्य जाल बनती है

(a) एक खाद्य श्रृंखला से

(b) दो खाद्य श्रृंखला से

(c) परस्पर जुड़ी खाद्य श्रृंखलाओं से

(d) तीन खाद्य श्रृंखला से।

उत्तर

(c) परस्पर जुड़ी खाद्य श्रृंखलाओं से

 

प्रश्न 8.

इकोसिस्टम शब्द का सर्वप्रथम उपयोग किया था

(a) टेन्सले ने

(b) ओडम ने

(c) रीटर ने

(d) मिश्रा व पुरी ने।

उत्तर

(a) टेन्सले ने

 

प्रश्न 9.

प्राथमिक या प्रथम श्रेणी के उपभोक्ता कहलाते हैं

(a) स्वपोषी

(b) शाकाहारी

(c) मांसाहारी

(d) रक्तभक्षी।

उत्तर

(b) शाकाहारी

 

प्रश्न 10.

खाद्य श्रृंखला के प्रारंभिक जीव होते हैं

(a) प्रकाश-संश्लेषी

(b) परजीवी

(c) सहजीवी

(d) मृतोपजीवी।

उत्तर

(a) प्रकाश-संश्लेषी

 

प्रश्न 11.

सही खाद्य श्रृंखला है

(a) घास, टिड्डे, मेढक, साँप, बाज़

(b) घास, मेढक, साँप, मोर

(c) घास, मोर, टिड्डे, बाज़

(d) घास, साँप, शशक

उत्तर

(a) घास, टिड्डे, मेढक, साँप, बाज़

 

प्रश्न 12.

झील के पारिस्थितिक तंत्र में जैवभार का पिरामिड होता है

(a) सीधा

(b) उल्टा

(c) उल्टा व सीधा दोनों

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

उत्तर

(b) उल्टा

 

प्रश्न 13.

‘बायोसीनोसिस’ शब्द का उपयोग करने वाले वैज्ञानिक

(a) थाइनमैन

(b) कार्ल मोबियस

(c) एस.ए. फोर्ब्स

(d) फ्रेडरिक

उत्तर

(b) कार्ल मोबियस

 

प्रश्न 14.

ऊर्जा का पिरामिड होता है

(a) हमेशा सीधा

(b) हमेशा उल्टा

(c) उल्टा व सीधा

(d) इनमें से कोई नहीं।

उत्तर

(a) हमेशा सीधा

 

www.mpbooksolution.in

 

प्रश्न 15.

समुदाय व पर्यावरण की मिली-जुली इकाई कहलाती है

(a) परितंत्र

(b) खाद्य जाल

(c) खाद्य श्रृंखला

(d) पारिस्थितिक शंकु।

उत्तर

(a) परितंत्र

 

जैव-विविधता एवं संरक्षण वस्तुनिष्ठ प्रश्न

 

  1. सही विकल्प चुनिए

 

प्रश्न 1.

हमारे देश में वन्य जीवन संरक्षण अधिनियम कब पारित किया गया था

(a) 1883

(b) 1972

(c) 1973

(d)1982

उत्तर

(b) 1972

 

प्रश्न 2.

इण्डियन बोर्ड ऑफ वाइल्ड लाइफ (IBWL) की स्थापना कब हुई थी

(a) 1952

(b) 1981

(c) 1971

(d) 1972.

उत्तर

(a) 1952

 

 

प्रश्न 3.

NBPGR कहाँ स्थित है

(a) दिल्ली

(b) कोलकाता

(c) लखनऊ

(d) मुम्बई।

उत्तर

(a) दिल्ली

 

प्रश्न 4.

हमारे देश में बायोस्फियर रिजर्व की संख्या है

(a)73

(b) 7

(c)416

(d) 23

उत्तर

(b) 7

 

प्रश्न 5.

कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान सफेद शेर से सम्बन्धित है

(a) कांकेर

(b) सतपुड़ा

(c) बाँधवगढ़

(d) कान्हा

उत्तर

(c) बाँधवगढ़

 

प्रश्न 6.

म. प्र. का प्रथम राष्ट्रीय उद्यान है

(a) शिवपुरी

(b) बाँधवगढ़

(c) कान्हा

(d) कांकेर।

उत्तर

(c) कान्हा

 

प्रश्न 7.

पादप जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान कहाँ पर स्थित है

(a) शिवपुरी

(b) मण्डला

(c) कान्हा

(d) कांकेर।

उत्तर

(b) मण्डला

 

 

प्रश्न 8.

म. प्र. का राष्ट्रीय उद्यान जिसे बायोस्फियर रिजर्व के रूप में चिह्नित किया गया है, वह है

(a) कान्हा

(b) शिवपुरी

(c) बाँधवगढ़

(d) सतपुड़ा।

उत्तर

(a) कान्हा

 

प्रश्न 9.

बांदीपुर (कर्नाटक) का राष्ट्रीय उद्यान किसके संरक्षण से संबंधित है

(a) मोर

(b) हिरण

(c) शेर

(d) हाथी।

उत्तर

(d) हाथी।

 

www.mpbooksolution.in

 

प्रश्न 10.

भारत से विलुप्त हुआ जन्तु है

(a) हिप्पोपोटामस

(b) स्नो लेपर्ड

(c) चीता

(d) भेड़िया।

उत्तर

(c) चीता

 

प्रश्न 11.

निम्नलिखित में से कौन-सी संरक्षण की स्व-स्थाने (In-situ) विधि है- .

(a) वानस्पतिक उद्यान

(b) राष्ट्रीय उद्यान

(c) ऊतक संवर्धन

(d) क्रायो-परिरक्षण।

उत्तर

(b) राष्ट्रीय उद्यान

 

 

प्रश्न 12.

वन्य जीव अभयारण्य में निम्न में से क्या नहीं होता है

(a) फ्लोरा का संरक्षण

(b) फोना का संरक्षण

(c) मृदा एवं फ्लोरा का उपयोग

(d) शिकार का निषेध।

उत्तर

(c) मृदा एवं फ्लोरा का उपयोग

 

प्रश्न 13.

भारत में अधिकतर क्षेत्र वनों से आच्छादित है

(a) उड़ीसा

(b) अरूणाचल-प्रदेश

(c) मध्यप्रदेश

(d) केरल।

उत्तर

(b) अरूणाचल-प्रदेश

 

प्रश्न 14.

वनों का विनाश

(a) प्राकृतिक स्रोतों का विनाश

(b) पर्यावरण का प्रदूषण

(c) आनुवंशिक विकृति

(d) उपर्युक्त सभी।

उत्तर

(b) पर्यावरण का प्रदूषण

 

प्रश्न 15.

वन्य अनुसंधान केन्द्र स्थित है

(a) शिमला

(b) चेन्नई

(c) देहरादून

(d) कलकत्ता।

उत्तर

(c) देहरादून

 

प्रश्न 16.

विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है

(a)4 मई

(b)5 जून

(c) 15 मार्च

(d) 15 अप्रैल।

उत्तर

(b) 5 जून

 

प्रश्न 17.

कान्हा राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है

(a) उत्तर प्रदेश

(b) राजस्थान

(c) गुजरात

(d) मध्यप्रदेश।

उत्तर

(d) मध्यप्रदेश।

 

www.mpbooksolution.in

 

प्रश्न 18.

वे जातियाँ लगातार विलुप्त होती जा रही हैं

(a) दीर्घ जीवी जीव

(b) खतरनाक जीव

(c) साधारण जीव

(d) इनमें से कोई नहीं ।

उत्तर

(c) साधारण जीव

 

प्रश्न 19.

काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान स्थित है

(a) पश्चिम बंगाल

(b) केरल

(c) असम

(d) गुजरात।

उत्तर

(c) असम

 

प्रश्न 20.

बान्धवगढ़ नेशनल पार्क किस जिले में है

(a) सतना

(b) शिवपुरी

(c) मंडला

(d) उमरिया।

उत्तर

(d) उमरिया।

 

वस्तुनिष्ठ प्रश्न

 

  1. सही विकल्प चुनकर लिखिए

 

प्रश्न 1.

जीवाश्मीय ईंधन का दहन निम्नलिखित का मुख्य कारण है

(a) SO2 प्रदूषण

(b) नाइट्रोजन डाइ-ऑक्साइड

(c) नाइट्रस ऑक्साइड प्रदूषण

(d) नाइट्रिक ऑक्साइड प्रदूषण।

उत्तर

(a) SO2 प्रदूषण

 

प्रश्न 2.

ग्रीन हाउस प्रभाव का कारण वायुमण्डल में निम्नलिखित की सान्द्रता का बढ़ना है

(a) CO2

(b)CO

(c) O3

(d) नाइट्रोजन ऑक्साइड।

उत्तर

(a) CO2

 

 

प्रश्न 3.

वातावरण में O2, की मात्रा में कमी का दायित्व किस रसायन के फलस्वरूप है

(a) CFC

(b) NO2

(c)CO2

(d) SO2

उत्तर

(a) CFC

 

www.mpbooksolution.in

 

प्रश्न 4.

निम्न में से कौन-सा सर्वाधिक भयंकर रेडियोऐक्टिव प्रदूषक है

(a) स्ट्रांशियम-90

(b) फॉस्फोरस-32

(c) सल्फर-35

(d) कैल्सियम-40.

उत्तर

(a) स्ट्रांशियम-90

 

प्रश्न 5.

अम्लीय वर्षा का कारण है

(a) सल्फर डाइ-ऑक्साइड प्रदूषण

(b) कार्बन मोनो-ऑक्साइड प्रदूषण

(c) पीड़कनाशी प्रदूषण

(d) धूल कण।

उत्तर

(a) सल्फर डाइ-ऑक्साइड प्रदूषण

 

प्रश्न 6.

कार्बन मोनो-ऑक्साइड एक प्रमुख प्रदूषक है

(a) जल का

(b) हवा का

(c) ध्वनि का

(d) मृदा का।

उत्तर

(b) हवा का

 

 

प्रश्न 7.

पौधे हवा के शोधक माने जाते हैं, निम्न क्रिया के कारण

(a) श्वसन

(b) प्रकाश-संश्लेषण

(c) वाष्पोत्सर्जन

(d) शुष्कन।

उत्तर

(b) प्रकाश-संश्लेषण

 

प्रश्न 8.

ओजोन परत को नुकसान पहुँचाने वाला प्रमुख प्रदूषक है

(a) ओजोन डाइ-ऑक्साइड

(b) कार्बन डाइ-ऑक्साइड

(c) कार्बन मोनो-ऑक्साइड

(d) नाइट्रोजन ऑक्साइड एवं फ्लोरोकार्बन

उत्तर

(d) नाइट्रोजन ऑक्साइड एवं फ्लोरोकार्बन

 

प्रश्न 9.

भोपाल गैस दुर्घटना में किस गैस का रिसाव हुआ था

(a) मेथिल आइसोसायनेट

(b) पोटैशियम आइसोथायोसायनेट

(c) सोडियम आइसो थायोसायनेट

(d) एथिल आइसोइनेट।

उत्तर

(a) मेथिल आइसोसायनेट

 

प्रश्न 10.

मिनिमाता रोग किसके कारण उत्पन्न होता है

(a) पेय जल में कार्बनिक प्रदूषक

(b) तेल उत्पन्य

(c) जल में पारद युक्त औद्योगिक कचरा

(d) वायुमंडलीय ऑर्गेनिक।

उत्तर

(c) जल में पारद युक्त औद्योगिक कचरा

 

प्रश्न 11.

ताजमहल को किससे खतरा है

(a) यमुना में आने वाले बाढ़

(b) तापक्रम द्वारा संगमरमर का वरण

(c) मथुरा रिफाइनरी से उत्पन्न प्रदूषक

(d) उपर्युक्त सभी।

उत्तर

(c) मथुरा रिफाइनरी से उत्पन्न प्रदूषक

 

प्रश्न 12.

निम्न में से कौन वायुमंडलीय प्रदूषण उत्पन्न नहीं करेगा

(a) SO2

(b)CO2

(c)CO

(d) H2

उत्तर

(d) H2

 

www.mpbooksolution.in

 

प्रश्न 13.

भोपाल गैस दुर्घटना कब हुई

(a) 1982

(b) 1984

(c) 1986

(d) 1988.

उत्तर

(c) 1986

 

प्रश्न 14.

ग्रीन हाउस प्रभाव में तापन का कारण होता है

(a) पृथ्वी पर आने वाले इन्फ्रारेड किरणें

(b) वायुमंडल की नमी

(c) वायुमंडलीय CO2

(d) वायुमंडलीय ओजोन।

उत्तर

(b) वायुमंडल की नमी

 

प्रश्न 15.

ग्रीन हाउस गैसें किससे संबंधित हैं–

(a) हरी शैवालों की अति वृद्धि

(b) वैश्विक तापमान में वृद्धि

(c) घरों में सब्जी की खेती

(d) टेरेस गार्डन का विकास।

उत्तर

(a) हरी शैवालों की अति वृद्धि

 

प्रश्न 16.

ग्रीन हाउस गैसें होती हैं

(a) CO2,CFC,CH2 ,NO2

(b) CO2,O2,N2,NO2,NH3

(c) CH4,N3,CO2,NH3

(d) CFC,CO2,NH3,H2

उत्तर

(d) CFC,CO2,NH3,H2

 

प्रश्न 17.

जल प्रदूषण किसके कारण होता है

(a) सल्फर डाइ-ऑक्साइड

(b) कार्बन डाइ-ऑक्साइड

(c) ऑक्सीजन

(d) औद्योगिक अपशिष्ट

उत्तर

(d) औद्योगिक अपशिष्ट

 

प्रश्न 18.

किस खेत से मीथेन गैस का उत्पादन होता है

(a) गेहूँ का खेत

(b) धान का खेत

(c) कपास का खेत

(d) मूंगफली का खेत।

उत्तर

(b) धान का खेत

 

प्रश्न 19.

प्रदूषित जल का उपचार किससे किया जाता है

(a) लाइकेन

(b) कवक

(c) फर्न

(d) फाइटो प्लैंक्टॉन।

उत्तर

(d) फाइटो प्लैंक्टॉन।

 

प्रश्न 20.

परिवहन से उत्पन्न गैस जो अचानक श्वास संबंधी रोग उत्पन्न हो सकता है

(a) CO

(b)CH4

(c)NO2

(d) क्लोरीन।

उत्तर

(a) CO

 

प्रश्न 21.

किस देश के द्वारा ग्रीन हाउस गैस का अधिकतम उत्पादन होता है

(a) भारत

(b) ब्रिटेन

(c) U.S.A.

(d) फ्रांस।

उत्तर

(c) U.S.A.

 

प्रश्न 22.

अम्लीय वर्षा से कौन अप्रभावित रहता है

(a) लिथोस्फीयर

(b) पौधे

(c) ओजोन परत.

(d) जन्तु।

उत्तर

(c) ओजोन परत.

 

प्रश्न 23.

ओजोन परत के छिद्र के कारण उत्पन्न होता है

(a) वैश्विक तापन

(b) प्रकाश संश्लेषण की दर में कमी

(c) अधिक UV किरणों का पृथ्वी पर आना

(d) उपर्युक्त सभी।

उत्तर

(d) उपर्युक्त सभी।

 

प्रश्न 24.

भारत वर्ष में सबसे अधिक प्रदूषित नदी है

(a) गंगा

(b) यमुना

(c) गोमती

(d) गोदावरी।

उत्तर

(b) यमुना

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*