CM RISE Digital Training अंतर्गत नई कोर्स श्रृंखला ‘प्रभावी शिक्षण प्रक्रियाएं’, पहले कोर्स प्रिन्ट समृद्ध वातावरण की लिंक एवं नए कोर्सेस की पूरी जानकारी यहाँ देखिये

CM RISE Teachers Vocational Upgradation Program 

प्रभावी शिक्षण प्रक्रियाएं डिजिटल कोर्स सी.एम. राइज स्कूल में 1-12 तक के शिक्षकों के लिए अनिवार्य

सी.एम.राइज शिक्षक व्यावसायिक उन्नयन कार्यक्रम – शिक्षकों के व्यावसायिक उन्नयन तथा शिक्षण को प्रभावी बनाने के लिए राज्य शिक्षा केन्द्र मध्यप्रदेश और स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार किया गया है.

कक्षा शिक्षण को अधिक प्रभावी बनाने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश द्वारा DIKSHA ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म के अम्ध्यम से एक नई कोर्स श्रृंखला तैयार की जा रही है. यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं. CM राइज़ डिजिटल शिक्षण प्रशिक्षण, मध्य प्रदेश अंतर्गत इस डिजिटल प्रशिक्षण कोर्स श्रृंखला में कुल 5 कोर्स हैं. 

सी.एम. राइज़ शिक्षक व्यावसायिक उन्नयन कार्यक्रम अंतर्गत प्रभावी शिक्षण प्रक्रियाएं डिजिटल कोर्स श्रृंखला के संबंध  में लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश (ईमेल cmrisedpi@gmail.com) द्वारा जारी आदेश क्रमांक / सी.एम. राइज / पीएमयू / 2022/127 भोपाल दिनांक 21/11/2022 इस प्रकार है –

व्यावसायिक उन्नयन कार्यक्रम अंतर्गत विगत वर्षो में 53 गुणवत्तापूर्ण डिजिटल प्रशिक्षण कोर्स भारत सरकार के दीक्षा एप पोर्टल के माध्यम से सफलतापूर्वक संचालित किए गए है। बच्चों के अकादमिक विकास में उच्च गुणवत्तापूर्ण पाठ्यक्रम के साथ-साथ गुणवत्तायुक्त शिक्षण प्रक्रियाओं की भूमिका भी महत्वपूर्ण है। इसी दृष्टि से कक्षा में शिक्षकों के लिए सीखने-सिखाने की रणनीतियों एवं पद्धतियों को समृद्ध करने के उद्देश्य को लेकर एक नवीन कोर्स श्रृंखला प्रभावी शिक्षण प्रक्रियाएं तैयार की गई है। 

इस डिजिटल प्रशिक्षण श्रृंखला में 5 गुणवत्तापूर्ण डिजिटल कोर्स तैयार किए जा रहे है। यह डिजिटल कोर्सेस सी.एम. राइज स्कूल में 1-12 तक के शिक्षकों के लिए अनिवार्य है। साथ ही राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा भी ये कोर्सेस सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक कक्षाओं में भी संचालित किए जा रहे है।

पहले कोर्स प्रिन्ट समृद्ध वातावरण की लिंक उपलब्ध हो गई है, कोर्स की लिंक पोस्ट में आगे दी गई है.

कक्षा 1 से 8 के शिक्षकों के लिए कोर्स – यह कोर्स कक्ष 1-8 तक के सभी शिक्षकों व अधिकारियों के लिए अत्यंत लाभदायी है। इस कोर्स के द्वारा शिक्षक अपनी कक्षा एवं स्कूल को बच्चों की अकादमिक और समग्र विकास हेतु आवश्यकताओं के अनुकूल अध्यापन में सक्षम होंगे.  

Digital Training Course Series : Effective Learning Processes  

डिजिटल प्रशिक्षण कोर्स श्रृंखला : प्रभावी शिक्षण प्रक्रियाएं 

प्रभावी शिक्षण प्रक्रियाएं डिजिटल प्रशिक्षण कोर्स श्रृंखला के अंतर्गत निम्न 05 कोर्स हैं –

कोर्स 1 : ‘प्रिन्ट समृद्ध वातावरण’ (कोर्स के लिए पंजीयन एवं कोर्स पूर्ण करने की अंतिम तिथि 30/11/2022

कोर्स 2: प्रभावी पाठ योजनाएँ एवं उनका क्रियान्वयन – भाग 1

कोर्स 3: प्रभावी पाठ योजनाएँ एवं उनका क्रियान्वयन – भाग 2 

कोर्स 4: सवाल पूछने का कौशल

कोर्स 5: कक्षा में व्यवहार प्रबंधन पर आधारित कोर्स

श्रृंखला से संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश –

• श्रृंखला का प्रत्येक कोर्स दीक्षा पोर्टल पर शुरू होने के 30 दिवस के लिए दीक्षा पर उपलब्ध रहेगा इस हेतु समय-समय पर प्रशिक्षण एवं दिशा-निर्देश राज्य के अधिकृत व्हाट्सएप समूह के माध्यम से साझा किए जाएंगे।

• यह कोर्स कक्षा श्रृंखला कक्षा 9 से 12 तक पढ़ाने वाले समस्त शिक्षकों एवं संस्था प्रमुख द्वारा समय-सीमा में पूर्ण किया जाना अनिवार्य है।

• कोर्स पूर्णता पर SSO Login से सर्टिफिकेट प्राप्त किया जा सकेगा।• प्रत्येक कोर्स को पूर्ण करने के बाद विद्यार्थियों में उसका पालन सुनिश्चित किया जावे

कोर्स श्रृंखला का पहला कोर्स दीक्षा पोर्टल पर उपलब्ध है । समस्त विद्यालयों में विद्यालय प्रमुख एवं समस्त स्टाफ उक्त कोर्स को समय सीमा में पूर्ण करें, इससे उनकी दक्षता विकसित होगी। आगामी कोर्स श्रृंखलाएं समय-समय पर सूचित की जाएंगी ।

प्रभावी शिक्षण प्रक्रियाएं कोर्स 1 – प्रिन्ट समृद्ध वातावरण Link – CM राइज़ डिजिटल शिक्षण प्रशिक्षण, मध्य प्रदेश कोर्स की लिंक नीचे दी जा रही है, आप लिंक पर क्लिक कर कोर्स तक पहुँच सकते हैं. लिंक पर क्लिक करने पर आने वाले आप्शन में से DIKSHA App का चयन कीजिए.

CM RISE Digital Training Course (प्रभावी शिक्षण प्रक्रियाएं कोर्स 1) प्रिन्ट समृद्ध वातावरण पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए. 

  • cm rise principal handbook
  • mp education portal cm rise school list
  • teacher education portal0 / 1No data available
  • monthly pay slip mp education portal
  • www educationportal mp gov in esb public view_employee aspx

CM राइज़ डिजिटल शिक्षण प्रशिक्षण, मध्य प्रदेश अंतर्गत इस डिजिटल प्रशिक्षण कोर्स के विषय में अधिक जानकारी और कोर्स लिंक उपलब्ध होने पर MP Education Gyan Deep द्वारा Update दी जाएगी.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*