12
Textual Question-Answers from Footprints
Without Feet
Lesson
1
A Triumph of Surgery
[ अस्पताल की विजय]
Important Questions
- Short Answer Type Questions
(1) Why is Mrs. Pumphrey worried about Tricki? मिसेज पमफ्रे ट्रिकी के लिए क्यों चिन्तित है ?
Ans. Mrs. Pumphrey is worried about Tricki, as he is not eating anything, not even his favourite dishes. He is vomiting and becoming listless. He is panting all day and doesn’t
want to go for a walk.
पसंदीदा खाना भी नहीं। वह उल्टियाँ कर रहा है और उदास/बेजान-सा हो रहा है। वह पूरे दिन होता है श्री
मिसेज पमफे ट्किी के लिए इसलिए चिन्तित है क्योंकि वह कुछ नहीं खा रहा है यहाँ तक कि अपना
(2) What does Mrs. Pumphrey do to help Tricki ? Is she wise in this?
मिसेज पमफ्रे ट्रिकी की मदद के लिए क्या करती है ? क्या वे उसको समझदारी है ?
Ans. She calls the doctor to help Tricki. Yes, her decision is wise as the doctor suggest to hospitalise Tricki for fifteen days and the doctor is successful in curing Tricki by keeping
वह ट्रिकी की मदद के लिए डॉक्टर को बुलाती है। जी हाँ, उसका यह निर्णय समझदारी भरा है क्योंकि
डॉक्टर, ट्रिकी को पन्द्रह दिन अस्पताल में भर्ती करने को कहता है और डॉक्टर उसे सही खाने की खुराक देकर उसका इलाज करने में कामयाब होता है।
(3) Why is the doctor tempted to keep Tricki on as a permanent guest ?
डॉक्टर ट्रिकी हमेशा के लिए स्थायी रूप से अपना मेहमान बनाने की क्यों लालसा रखता है ?
Ans. The doctor is tempted to keep Tricki as a permanent guest because his mistress
is very rich. She used to send expensive food, drinks and fresh eggs and wine liberally. He
was also enjoying the food sent for the dog.
डॉक्टर ट्रिकी को हमेशा के लिए स्थायी रूप से अपना मेहमान बनाना चाहता है क्योंकि उसकी मालकिन
बहुत अमीर है। वह उसके लिए महँगा खाना, पेय, ताजे अंडे, वाइन खुले दिल से भेजा करती थी। वह भी उस
खाने का आनन्द लेता था जो कुत्ते के लिए भेजा जाता था।
- Long Answer Type Questions
(1) How does the doctor treat the dog?
डॉक्टर कुत्ते को कैसे ठीक करता है?
Ans. Dr. Herriot realises that his only problem is that he is over pampered and overfed He keeps the dog under his observation. He doesn’t give him any medicines. For two days. he doesn’t even give him food. He keeps him only on plenty of water. When doctor notices
him going towards the bowls for food, then only he makes him run to give food Tricky starts mixing with other dogs and becomes active. After a fortnight, the dog is completely cured.
डॉ. हैरियट को महसूस होता है कि उसकी समस्या सिर्फ जरूरत से ज्यादा लाड़-प्यार और जरूरत से
ज्यादा खाना है। वह कुत्ते को अपनी निगरानी में रखता है। वह उसे कोई दवाई नहीं देता। दो दिनों तक वह उसे
खाना भी नहीं देता। वह उसे सिर्फ काफी सारा पानी पीने को देता है। जब डॉक्टर देखता है कि वह भोजन के लिए कटोरे की तरफ जा रहा है तभी वह उसे खाने के लिए भगाता है। ट्रिकी दूसरे कुत्तों से मेल करने लगता है और सक्रिय हो जाता है। पन्द्रह दिनों के बाद कुत्ता पूरी तरह से ठीक हो जाता है।
(2) Why does Mrs. Pumphrey think the dog’s recovery is a ‘triumph of surgery’?
मिसेज पमफ्रे को क्यों लगता है कि कुत्ते का ठीक होना अस्पताल की विजय है ?
Ans. Tricki was sick, lost his appetite and always panting on the carpet. After consulting the doctor and hospitalising him for a fortnight, Tricki transforms completely. When Mrs. Pumphrey goes to collect him, it lept into her lap and licked her face. She was too happy to
see Tricki that tears start rolling out of her eyes. She declares Tricki’s recovery as a triumph of surgery to express her happiness and gratitude towards the doctor. ट्रिकी बीमार था, उसको भूख नहीं लगती थी और वह कालीन पर बैठा हुआ हमेशा हाँफता रहता था।
डॉक्टर से सलाह लेने और उसे पन्द्रह दिनों के लिए अस्पताल में भर्ती कराने का टिकी में एकदम बदलाव
आया। जब मिसेज पमफ़े उसे लेने जाती हैं, वह कूदकर उनकी गोद में आ जाता है और उनका मुँह चाटता है।
वह ट्रिकी को देखकर इतनी खुश होती है कि उसकी आँखों में आँसू बहने लगते हैं। वह ट्रिको के ठीक होने
पर उसे अस्पताल की विजय’ अपनी खुशी जाहिर करने और डॉक्टर का शुक्रिया अदा करने को कहती है।
III. Other Important Questions
(1) How would you describe the behaviour of Mrs. Pamphrey for Tricky?
ट्रिको के प्रति मिसेज पमफे का व्यवहार आप किस तरह वर्णन करेंगे?
Ans. It was total irresponsibility of Mrs. Pumphrey to have pampered and overſed her dog Tricki to the extent that he became sick. यह भिसेज पमफ्रे को पूरी तरह लापरवाही थी वे उसे बहुत ज्यादा लाइ-प्यार में रखती थीं और ट्रिकी को
जरूरत से ज्यादा खिलाती थीं। वह भी इस हद तक कि वह बीमार पड़ गया।
(2) What suggestions were given by Dr. Herriot to Mrs. Pumphrey at the initial
stage?प्रारम्भिक अवस्था में डॉ. हैरियट ने मिसेज पमफ़े को क्या सुझाव दिये थे?
Ans. Dr. Herriot suggested Mrs. Pumphrey to cut down on the sweet things to her dog
Tricki. डॉ. हैरियट ने मिसेज पमफ़े को सुझाव दिया था कि उसे अपने कुत्ते ट्रिकी को बहुत कम मीठा देना
(3) Why was Dr. Herriot confident that Tricki will soon be in hospital?
डॉ. हैरियट को क्यों पूरा भरोसा था कि ट्रिकी बहुत जल्दी अस्पताल आयेगा ?
Ans. Dr. Herriot was confident that Tricki will soon be in hospital because he could
judge from the looks of the dog that he is very sick. He knew that dog was being overfed
and given no exercise.
डॉ. हैरियट को पूरा भरोसा था कि ट्रिकी बहुत जल्दी अस्पताल आयेगा क्योंकि उसे कुत्ते की शक्ल देखकर
ही पता चल गया था कि वह बहुत बीमार है। उसे पता था कि कुत्ते को जरूरत से ज्यादा खिलाया जा रहा है
और उससे कोई कसरत नहीं करवायी जाती।
चाहिए।
Lesson
2
The Thief’s Story
[ एक चोर की कहानी]
Important Questions
- Short Answer Type Questions
(1) What is the narrator ‘a fairly successful hand’ at? कथाकार किस बात में मंजा हुआ खिलाड़ी है ?
Ans. The narrator (thief) is a fairly successful hand at stealing and robbing people. कथाकार चोरी करने में और लोगों को लूटने में मजा हुआ खिलाड़ी है।
(2) What does Hari Singh get from Anil in return for his work? हरी सिंह को काम के बदले अनिल से क्या मिलता है ?
Ans. In return of his work, Hari Singh gets food and a place to live in.
अपने काम के बदले में, हरी सिंह को खाना व रहने के लिए जगह मिलती है।
(3) How does the thief think Anil will react to the theft?
चोर क्या सोचता है अनिल चोरी के बारे में कैसी प्रतिक्रिया देगा ?
Ans. The thief thinks that Anil would be sad not because of the loss of money ba
चोर सोचता है कि अनिल पैरों के नुकसान से दुखी नहीं होगा। वह दुखी होगा क्योंकि उसे पीस
भरोसा था वह टूट गया।
(4) DOSAnil realise that he has been robbed?
क्या अनिल समझ जाता है कि वह लुट चुका है?
Ans. Yes, Anil realises that he has been robbed because the very next day he gives a fifty rupee note to Hari which was damp, though he did not say anything to Hari जो हाँ, अनिल समझ जाता है कि वह लुट चुका है क्योंकि अगले ही दिन वह हरी को पचास रूपये का
नोट देता है जो कि गोला-सा था. हालांकि उसने हरी से कुछ नहीं कहा।
- Long Answer Type Question
(1) What was Hari’s reactions to the prospect of receiving an education ? What
makes him return to Anil
हरी सिंह को शिक्षा प्राप्ति को सम्भावनाओं पर क्या प्रतिक्रिया होती है ? किस बात से वह वापस अनिल
के पास आ जाता है।
Ans. Hari was very happy to receive the education from his master. He was willing
to learn more. He knew that education could change his future. We can say his prospect of receiving an education changed over time, as he started living with Anil. For a day, his mind
changed and be tried to cheat Anil. He then remembered the calm and satisfied life of Anil. He knew that respect and reputation can be earned by education only. So his urge to receive education made him return to Anil.
हरी अपने मालिक से शिक्षा ग्रहण करके बहुत खुश था। वह और ज्ञान प्राप्त करना चाहता था। वह जानता
दाकि शिक्षा उसका भविष्य बदल सकती है। हम कह सकते हैं जब से वह अनिल के साथ रहने लगा, उसकी
शिक्षा प्राप्ति के प्रति संभावनाएं बदलने लगा। एक दिन के लिए उसका मन बदल गया और उसने अनिल को
धोखा देने की कोशिश की। फिर उसे अनिल का शान्त व संतुष्टि भरा जीवन याद आता है। वह जानता था कि
समान और प्रतिष्ठा शिक्षा के द्वारा ही कमाया जा सकता है। इसलिए शिक्षा पाने की इच्छा ने ही उसे अनिल के पास वापस आने को मजबूर किया।
III. Other Important Questions
(1) In which queer way did Anil make a living? किस विचित्र तरीके से अनिल पैसे कमाता था?
Ans. Anil wrote for magazines. He made money by fits and staris.
अनिल पत्रिकाओं के लिए लिखता था। वह कभी-कभी ही पैसे कमाता था।
(2) What conditions did Anil put forward before appointing Hari Singh as a
servant?
हरी सिंह को नौकर रखने से पहले अनिल ने क्या शर्ते रखी?
Ans. Before appointing Hari singh, Anil told him that he could not pay him. Also he
told him that if he could cook for him, then he would feed him.
हरी सिंह को काम पर रखने से पहले अनिल ने बता दिया था कि वह उसे तनख्वाह नहीं दे पायेगा। और
अगर वह खाना बना दिया करेगा तो वह बदले में उसे खाना खिला देगा।
Lesson 3
The Midnight Visitor
[ आधी रात का आगन्तुक]
Note : Due to COVID-19 pandemic, this chapter has been removed from syllabus
bythe Board for.Annual/Board Examination 2022.
Lesson 4
A Question of Trust
[भरोसे का सवाल]
Note : Due to COVID-19 pandemic, this chapter has been removed from syllabus by
the Board for Annual Board Examination 2022.
Lesson
Footprints Without Feet
[बिना पैरों के पंजों के चिह्न ]
Important Questions
- Short Answer Type Questions
(1) How did the invisible man first become visible?
अदृश्य आदमी पहली बार कैसे दिखा ?
Ans. Griffin was completely invisible. First time only his footprints on mud were seen
by two boys later on. He was visible to the assistants of the London store where he was caught sleeping fully dressed.
ग्रिफिन पूरी तरह से अदृश्य/पारदर्शी था। पहली बार उसके पैरों के निशान मिट्टी पर दो लड़कों द्वारा देखे
गये। बाद में, लंदन में एक स्टोर में सहायकों/कर्मचारियों द्वारा वह देखा गया जहाँ वह पूरी तरह कपड़े पहने
सोता हुआ पकड़ा गया था।
(2) Why was Griffin wandering the streets?
ग्रिफिन सड़कों पर क्यों घूम रहा था ?
Ans. Griffin was a lawless man. His landlord disliked him and wanted to get rid of him. To take revenge, he had set fire to the house. He became homeless. He removed his
bome, clothes and money.
Tatual Question Answers from Footprints Without Feet dotnes so that he can become invisible. So he was wandering the streets as without
ग्रिफिनाकिसाभी नियम कोनमानने वाला इसानयााउसका मकान मालिक सेनापसंद करताना
उससे छुटकारा पाना चाहता था। बदला लेने के लिए उसने यमक वरमआग लगा दी। वह गृहविहान
बिना घर के, बिना कपड़ों के य बिना पैसों के था।
उसने अपने सारे कपड़े उतारे जिससे कि वह अदुग्योजावे। वह सड़को पर इसलिए बना रहा या क्वजिशन विसेज हॉल को वैज्ञानिक सनकी क्यों लगता है।
(3) Why does Mrs. Hall find the scientist eccentric?
Ans. There are a few reasons-
(1) His coming to inn in winters.
(2) His strange appearance.
(3) His unwillingness to talk to anybody
(4) His coming for isolation to Iping.
All these reasons made Mrs. Hall consider him as the eccentric scientist
इसके कई कारण है-
(1) इतनी सर्दियों में उसका होटल में आना।
(2) उसकी विचित्र वेशभूषा।
(3) उसकी किसी से भी बात करने की इच्छा न होना।
(4) आइपिंग में एकान्त की खोज में आना।
इन सब कारणों से मिसेज हॉल को वह बैज्ञानिक सनकी लगता था।
- Long Answer Type Questions
(1) What other extraordinary things happen at the inn?
सराय में और क्या असाधारण घटनाएँ चटी?
Ans. Many extraordinary things happened in the in, which are as follows-
(1) Mrs. Hall found Griffin’s door open. The room was empty.
(2) She heard sniff close to her ear.
(3) The hat on the bedpost leapt up and dashed on Mrs. Hall’s face.
(4) The Chair started moving.
All got furious thinking that the room was haunted by the spunts.
सराय में अनेक असाधारण घटनाएँ घटी जो कि निम्न है-
(1) मिसेज हॉल को ग्रिफिन का कमरा खुला मिला। कमरा खाली था।
(2) उसे अपने कान के पास छौंक की आवाज सुनाई दी।
(3) बिस्तर के पाये पर रखा हैट उछला और मिसेज हॉल के चेहरे पर जाकर लगा।
(4) कुसी हिलने लगी।
ये देखकर सब डर गये और सोचने लगे कि कमरे में किसी आत्मा का साया है।
(2) How would you access Griffin as a scientist?
आप ग्रिफिन का एक वैज्ञानिक के रूप में कैसे मूल्यांकन करेंगे?
Ans. After a lot of experiments, Griffin was successful in how to make human body
invisible transparent. This was a great achievement. But he was not a true scientist true
scientist uses his inventions for the benefit of the humanity, he never causes trouble to the whereas, he misused his inventions for personal gains and hurting others. He was brilliant. no doubt, but not a good human being.
वहुत प्रयोगों के बाद ग्रिफिन इंसान को अदृश्य बनाने में सफल हो गया। ये एक बहुत बड़ी सफलता यी
लेकिन वह सच्चा वैज्ञानिक नहीं था। एक सच्चा वैज्ञानिक अपनी खोज हमेशा मानवता की भलाई लगाता है, वह कभी किसी को नुकसान नहीं पहुँचाता जबकि उसने अपनी खोज को अपने व्यक्तिगत फायदे के। इस्तेमाल किया और दूसरों को नुकसान पहुंचाया। वह बहुत होशियार था इसमें कोई शक नहीं पर वह अच्थ लिएइंसान नहीं था।
III. Other Important Questions
(1) Why were the two boys in London surprised and fascinated ?
लंदन में दोनों लड़के आश्चर्यचकित और मन्त्रमुग्ध क्यों थे?
Ans. The two boys in London saw fresh muddy footprinting appearing on the steps
of a house but the barefooted man was not visible. So they were surprised and fascinated
लंदन में दोनों लड़कों ने ताजा मिट्टी में नंगे पैरों के चिन्हों को देखा जो घर की सीढ़ियों पर भी थे पर वह
नंगे पैरों वाला आदमी कहीं दिखाई नहीं दे रहा था। इसलिए वे आश्चर्यचकित व मंत्रमुग्ध थे।
(2) How can we say that Griffin was a lawless man.
हम कैसे कह सकते हैं कि गिफिन नियम न मानने वाला इंसान था ?
Ans. Griffin was a lawless man. He set fire to a house which didn’t belong to him. He
took away clothes without paying. He hit the shopkeeper and stole his money proves that Griffin was lawless.
ग्रिफिन नियमों को न मानने वाला इंसान था। उसने एक घर को आग लगा दी थी जो उसका नहीं था। वह
कपड़े ले लेता है बिना पैसे चुकाये। वह दुकानदार को मारता है और उसके पैसे चुरा लेता है। यही सब बातें
सिद्ध करती हैं कि ग्रिफिन एक नियम न मानने वाला इंसान था।
Lesson 12
The Making of a Scientist
[एक वैज्ञानिक बनने की राह ]
INote : Due to COVID-19 pandemic, this chapter has been removed from syllabus by: the Board for Annual/Board Examination 2022.
Lesson 7
The Necklace
[हार]
Important Questions
- Short Answer Type Questions
(1) What kind of a person is Mme Loisel ? Why is she always unhappy?
मिसेज लुइजेल किस तरह की इंसान थीं-वह हमेशा दुखी क्यों रहती थीं ?
Ans. Mme Loisel is a young, pretty simple girl who is never contented in life. She has
because her dreams cannot be true.
मिसेज लुइजेल एक युवा, सुन्दर और साधारण लड़की है जो जिन्दगी में कभी-भी संतुष्ट नहीं
उसके अमीर होने के और सुख-सुविधाओं के बड़े-बड़े सपने हैं। वह चाहती है कि सब उसकी प्रशंसा करें।
वह हमेशा दुखी रहती है क्योंकि उसके सपने कभी पूरे नहीं हो सकते।
(2) What kind of person is Mr. Loisel, her husband ?
उसके पति मि. लुइजेल किस तरह के इंसान हैं ?
Ans. Her husband is an ordinary and a simple hearted person. He is a caring husband
and wants to see his wife happy. He is a clerk but he is contented in life.
उसका पति एक साधारण और साफ दिल का इंसान है। वह ध्यान देने वाला पति है और अपनी पत्नी को
खुश देखना चाहता है। वह क्लर्क है लेकिन वह अपनी जिन्दगी से संतुष्ट है।
(3) What fresh problem now disturbs Mme Loisel after buying a dress?
पोशाक खरीदने के बाद कौन-सी नयी समस्या मिसेज लुइजेल को अब परेशान करती है ?
Ans. After buying a dress, Mme Loisel was disturbed by a fresh problem i.e., she had
no jewel to adorn herself, she said that in the party she would have a poverty stricken look.
Because of this, she asks her husband to pass on the card to someone else.
पोशाक खरीदने के बाद, मिसेज लुइजेल अब एक नयी समस्या से परेशान होती है जो यह है कि उसके
पास सजने के लिए कोई जेवर नहीं है। वह कहती है कि पार्टी में वह गरीबी की मारी/यानि गरीबों से ग्रस्त
लगेगी। इसी कारण से वह अपने पति से कहती है कि ये कार्ड किसी और को दे दें।
(4) How do they replace the necklace ?
उन्होंने नेकलेस कैसे बदला ?
Ans. They decided to replace the lost necklace with a new identical necklace. M. Loisel, gave 18,000 francs of his inheritance and rest of 18,000 francs he borrowed for the necklace
and returned the necklace to Mme Foresteir. उन्होंने खोये हुए नेकलेस के बदले नया वैसा ही नेकलेस देने का निर्णय लिया। मि. लुइजेल ने अपने विरासत में मिले 18,000 फ्रैंक दे दिये और बाकी के 18,000 फ्रैंक नेकलेस के लिये उधार लिए और मिसेज फोरेस्टीयर को नेकलेस वापस कर दिया।
- Long Answer Type Question
(1) The course of the Loisel’s life changed due to the necklace. Comment.
नेकलेस की वजह से लुइजेल परिवार के जीवन की दिशा ही बदल गयी। टिप्पणी करें।
Ans. It’s a fact that the course of the Loisel’s life changed due to the necklace, as it Took them 10 years to pay back the money. They borrowed to buy a new necklace, for this, they had to move to a small house, with no maids. Matilda had to cook, clean, sew, bargain to pay off the debt. with the grocer and butcher to save her money. Her husband had to work very late till night यह सच है कि नेकलेस की वजह से लुइजेल परिवार के जीवन की दिशा बदल गयी थी, क्योंकि उन्होंने नये नेकलेस के लिए जो पैसे उधार लिये थे, उसे चुकाने में उन्हें दस साल लग गये थे। इस वजह से उन्हें छोटे घर में जाना पड़ा जहाँ कोई नौकरानी नहीं थी। मैटिल्डा को खाना बनाना पड़ता था, सफाई करती थी, सिलाई करती थी, सामान खरीदने व मांस बेचने वालों से भी एक-एक पैसे के लिए मोल-भाव करती थी। उसके पति को भी कर्जा चुकाने के लिए देर रात तक काम करना पड़ता था।
III. Other Important Questions
(1) What is the role of Mme Forestier in the story “The Necklace’?
मिसेज फौरेस्टियर का ‘द नेकलेस’ कहानी में क्या रोल है ?
Ans. Mme Forestier is a rich lady, she is a good friend of Matilda. She lends her necklace
to Matilda for a party. Her role in the story is very important.
मिसेज फौरेस्टीयर एक अमीर महिला है। वह मैटिल्डा की अच्छी सहेली है। वह मैटिल्डा को एक पार्टी
में पहनने के लिए अपना नेकलेस देती है। इस कहानी में उसका रोल बहुत महत्वपूर्ण है।
(2) What was the cause of Matilda’s ruin?
मैटिल्डा के पतन का क्या कारण था ?
Ans. The main cause of Matilda’s ruin was her discontent nature.
मैटिल्डा के पतन का मुख्य कारण उसका असंतोषी स्वभाव था।
(2) What is the twist at the end of the story ‘The Necklace’?
‘द नेकलेस’ कहानी अन्त में क्या मोड़ लेती है ?
Ans. The Loisels bought a necklace for thirty six thousand francs and gave it in place of Mme Forestier’s false and cheap necklace. They underwent a life of misery for 10 years to repay the debt of the necklace uselessly.
लुइजेल एक नेकलेस 36,000 फ्रैंक्स का खरीदते हैं और मिसेज फौरेस्टीयर के नकली व सस्ते नेकलेस
के बदले में उन्हें दे देते हैं। वे नेकलेस के लिए, लिए गये कर्जे को चुकाने में 10 साल बेकार में ही गरीबी व
कष्टों में गुजारते हैं।
Lesson 13
The Hack Driver
[बग्घी चालक]
Note : Due to COVID-19 pandemic, this chapter has been removed from syllabus by the Board for Ammal/Board Examination 2022.
Lesson 9
Bholi
[ भोली]
Important Questions
- Short Answer Type Questions
(1) Why is Bholi’s father worried about her?
भोली के पिता को उसकी चिन्ता क्यों थी ?
Ans. Bholi’s father was worried about her because out of his seven children, only she had neither good looks nor intelligence. Nobody would marry her.
भोली के पिता को उसकी चिन्ता इसलिए थी क्योंकि उसके सात बच्चों में से सिर्फ वही ऐसा थी जो न तो
(2) For what unusual reasons is Bholi sent to school?
किन असामान्य कारणों से भोली को स्कूल भेजा गया ?
Ans. Bholi is sent to school because the Tehsildar asked her father that being a
Numberdar, he should set an example before the villagers to send his daughters to school. Ramlal, his father, had to obey him and sent Bholi to school.
भोली को स्कूल इसलिए भेजा गया क्योंकि तहसीलदार ने उसके पिता से कहा था कि नम्बरदार होने के
नाते उन्हें गाँव वालों के सामने अपनी लड़कियों को स्कूल भेजकर एक उदाहरण पेश करना चाहिए। उसके
पिता रामलाल को तहसीलदार की बात माननी पड़ी और भोली को स्कूल भेजना पड़ा।
(3) Does Bholi find her teacher different from the people at home?
क्या भोली को अपनी अध्यापिका अपने घर के लोगों से अलग लगी?
Ans. Yes, she finds her teacher, different from the people at home as the teacher was polite, kind and sympathetic to her, she used to pat her affectionately whereas in her house, all used to ignore her. Nobody had time for her.
जी हाँ, उसे अपनी अध्यापिका अपने घर के लोगों से अलग लगी क्योंकि अध्यापिका बहुत सज्जन, दयालु
और उसके प्रति दया की भावना रखती थी। वह बहुत स्नेह से उसकी पीठ थपथपाती थी जबकि उसके घर पर
हर कोई उसकी अवहेलना करता था। किसी के पास उसके लिए समय नहीं था।
(4) Why do Bholi’s parents accept Bishamber’s marriage proposal?
भोली के माता-पिता विशम्भर का शादी का प्रस्ताव क्यों स्वीकार कर लेते हैं ?
Ans. Bholi’s parents accepted Bishamber’s marriage proposal because he was a rich
man. Moreover, he was not asking for dowry. For these reasons, his parents overlooked his
age also. They also thought if they don’t accept it, she would remain unmarried all her life.
भोली के माता-पिता विशम्भर का शादी का प्रस्ताव इसलिए स्वीकार कर लेते हैं क्योंकि वह अमीर
आदमी था, यहाँ तक कि वह दहेज भी नहीं माँग रहा था। इसी कारण उसके माता-पिता उसके अधेड़ होने को भी नजरअंदाज कर देते हैं। वे ये भी सोचते थे कि अगर उन्होंने ये प्रस्ताव स्वीकार न किया तो वह पूरी उम्र
अविवाहित रह जायेगी।
- Long Answer Type Questions
(1) How did Bholi’s teacher play an important role in changing the course of her life?
भोली की अध्यापिका ने किस प्रकार उसके जीवन की दिशा बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी?
Ans. Bholi’s teacher played an important role in changing the course of her life. She
was polite, kind and friendly which touched her heart. She was affectionate towards her. She encouraged her to speak. At home, Bholi was a neglected girl. This little girl with pock marks needed someone who could understand her and her teacher transformed her into a
confident person who could read, write and speak clearly.
भोली अध्यापिका ने उसके जीवन की दिशा बदलने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। वह बहुत
नर्मी से, सज्जन व दोस्ताना व्यवहार करती थीं जिसने उसका दिल छू लिया था। वह उससे बहुत स्नेह रखती
थीं। वह उसे बोलने को प्रोत्साहित करती थीं। घर पर भोली एक उपेक्षित लड़की थी। उस छोटी, चेचक के
दाग वाली लड़की को किसी ऐसे व्यक्ति की जरूरत थी जो उसे समझ सके और उसकी अध्यापिका ने उसे एक
आत्मविश्वासी इंसान बना दिया जो अब पढ़-लिख सकती थी और साफ बोल सकती थी।
(2) Why did Bholi at first agree to an unequal match ? Why did she later reject
the marriage ? What does this tell us about her?
पहले भोली बेमेल सम्बन्ध के लिए क्यों राजी हो गई। फिर उसने बाद में शादी क्यों ठुकरा दी? इस बात
से हमें उसके बारे में क्या पता चलता है ?
Ans. Bholi at first agreed to an unequal match because the proposal had come from a
well-to-do man though he was an aged man, he limped and had grown up children. Bholi
she had pock marks. Seeing his father on that man’s feet, she refused to marry a greedy man.
She later rejected the marriage because he was demanding a dowry of 5000 because
This shows that she was no more a hesitant and weak girl. She had become a determined
पहले भोली इस बेमेल सम्बन्ध के लिए राजी हो गई, क्योंकि ये प्रस्ताव एक अमीर सम्पन्न बर से आया
था। यद्यपि वह अधेड़ उम्र का था, वह लंगड़ाता था और उसके बड़े-बड़े बच्चे थे। भोली सिर्फ अपने माता-पिता
वह बाद में शादी को टुकरा देती है क्योंकि वह उसके चेचक के दाग के कारण₹5,000 का दहन माग रहा
था। अपने पिता को उस आदमी के परों पर पड़ता देख वह उस लालची आदमी से शादी करने को मना कर देता है।
इससे हमें यह पता चलता है अब वह किसी भी तरह से दब्बू व कमजोर लड़की नहीं थी। वह एक
girl of principles.
की इज्जत की खातिर शादी को मान जाती है।
सिद्धान्तवादी दृढ़ निश्चयी लड़की बन गयी थी।
III. Other Important Questions
(1) Why did Bholi’s parents think her a ‘dumb cow’?
भोली के माता-पिता उसे बेजुबान गाय क्यों समझते थे ?
Ans. Bholi’s real name was Sulekha. She was a simple girl. Everyone called her Bholi, the simpleton. She was a slow leamer. She was not good looking also. She used to stammer, hence talked less. So her parents thought her a dumb cow.
भोली का असली नाम सुलेखा था। वह साधारण लड़का थी। सब उसे भोली पुकारते थे-नादान-सी।
वह सब कुछ धीरे गति से सीखती थी, वह देखने में सुन्दर नहीं थी। वह बोलने में हकलाती थी इसलिए काफी
कम बोलती थी। इसी कारण उसके माता-पिता उसे बेजुबान गाय समझते थे।
(2) How did Bholi turn out to be an outspoken and fearless girl?
भोली कैसे एकदम वेवाक व निभीक लड़की बन गयी।
Ans. Bholi was sent to the village school which transformed her into a bold girl. Her
teacher’s encouragement and affection gave her a new hope and new life. She became a sharp outspoken and fearless girl.
भोली को गाँव के स्कूल में भेजा गया जिसने उसे एक साहसी लड़की बना दिया। उसकी अध्यापिका ने
उसका हौसला बढ़ाया और प्यार दिया। इस वजह से उसकी जिन्दगी में नयी आशा का संचार हुआ। वह तेज,
बेबाक व निर्भीक लड़की बन गयी।
Lesson 10
The Book that saved
the Earth
[पुस्तक, जिसने पृथ्वी को बचाया ]
the Board for Annual Board Examination 2022.
Note : Due to COVID-19 pandemio, this chapter has been removed from syllabus by
Leave a Reply