MP Board Class 12th Political Science (राजनीति शास्त्र) chapter 12 नियोजित विकास की राजनीति [Politics of Planned Development] important Questions in Hindi Medium

अध्याय 12 नियोजित विकास की राजनीति [Politics of Planned Development]

 

वस्तुनिष्ठ प्रश्न

बहु-विकल्पीय प्रश्न

  1. योजना आयोग का पदेन अध्यक्ष होता था

(i) राष्ट्रपति

(ii) प्रधानमन्त्री

(III) उपराष्ट्रपति

(iv) वित्तमन्त्री |

 

  1. सामुदायिक विकास योजना प्रारम्भ हुई थी

(i) 1959 में

(ii) 1957 में

(iii) 1952 में

(iv) 1950 में।

 

  1. नीति आयोग की स्थापना निम्नांकित में किस वर्ष हुई ?

(i) 2012

(ii) 2013

(iii) 2014

(iv) 2015.

 

  1. वर्तमान में नीति आयोग के अध्यक्ष हैं ?

(i) नरेन्द्र मोदी

(ii) अमित शाह

(iii) राजनाथ सिंह

(iv) श्रीमती सोनिया गाँधी।

 

  1. भारत में हरित क्रान्ति के जन्मदाता हैं

(i) वर्गीज कुरियन

(ii) नारमन ई. बोरलॉग

(iii) एच. एस. वैकलैण्ड

(iv) एम. एम. रघुनाथन ।

 

  1. भारत में कौन-से राज्य हरित क्रान्ति से सर्वाधिक लाभान्वित हुए

(i) राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र

(ii) बिहार, पश्चिम बंगाल, असम

(III) पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश

(iv) तमिलनाडु, आन्ध्र प्रदेश, केरल

 

  1. भारत में नियोजित अर्थव्यवस्था आधारित है

(i) गाँधीवादी व्यवस्था पर

(ii) समाजवादी व्यवस्था पर

(iii) पूँजीवादी व्यवस्था पर

(iv) मिश्रित अर्थव्यवस्था पर

 

  1. बॉम्बे प्लान के बारे में निम्नलिखित में कौन-सा बयान सही नहीं है ?

(i) यह भारत के आर्थिक भविष्य का एक ब्लू प्रिण्ट था

(ii) इसमें उद्योगों के ऊपर राज्य के स्वामित्व का समर्थन किया गया था

(iii) इसकी रचना कुछ अग्रणी उद्योगपतियों ने की थी

(iv) इसमें नियोजन के विचार का पुरजोर समर्थन किया गया था।

 

  1. भारत में शुरुआती दौर में विकास की जो नीति अपनाई उसमें निम्नलिखित में से कौन-सा विचार शामिल नहीं था?

(i) नियोजन

(ii) उदारीकरण

(iii) सहकारी खेती

(iv) आत्मनिर्भरता।

 

  1. भारत में नियोजित अर्थव्यवस्था चलाने का विचार ग्रहण किया गया था

(अ) बॉम्बे प्लान से

(ब) सोवियत खेमे के देशों के अनुभव से

(स) समाज के बारे में गाँधीवादी विचार से

(द) किसान संगठन की माँगों से।

 

कूट

(i) सिर्फ (ब) और (द)

(ii) सिर्फ (अ) और (ब)

(iii) सिर्फ (द) और (स)

(iv) ये सभी ।

 

उत्तर – 1. (ii), 2. (iii), 3. (iv), 4. (i), 5. (ii), 6. (iii), 7. (iv), 8. (ii), 9. (ii), 10. (iv).

 

 

  • रिक्त स्थानों की पूर्ति
  1. 1946 में के. सी. नियोगी की अध्यक्षता में गठित योजना सलाहाकर बोर्ड की सिफारिश पर…………………………………. बना।
  2. भारत में योजना आयोग की स्थापना ……………………………..को हुई।
  3. 12वीं योजना में 2012-2020 के दशक को………………… के रूप में घोषित किया गया था।
  4. 1965-66 में बिहार, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश तथा राजस्थान इत्यादि में भयंकर……………………..पड़ा।
  5. अमेरिका ने पी. एल.- 480 कार्यक्रम के अन्तर्गत……………………… में भारत की सहायता की थी। •

6………………………. तथा श्वेत क्रान्ति परस्पर एक-दूसरे के पर्यायवाची बने ।

  1. नीति आयोग (राष्ट्रीय भारत परिवर्तन संस्थान) के वर्तमान उपाध्यक्ष………………………… हैं।

उत्तर- 1. योजना आयोग, 2 15 मार्च 1950, 3 नवाचार दशक, 4. सूखा, 5. खाद्यान्न क्षेत्र, 6. अमूल, 7. डॉ. राजीव कुमार

 

जोड़ी मिलाइए I.

 

‘क’

  1. सिल्वर क्रान्ति
  2. नीली क्रान्ति
  3. ऑपरेशन फ्लड
  4. दूसरी हरित क्रान्ति
  5. योजना आयोग एवं राष्ट्रीय विकास परिषद्

 

‘ख’

 

(i) मछली उत्पादन को बढ़ावा

(ii) 1 जनवरी, 2015

(iii) 2007

(iv) दुग्ध उत्पादन में वृद्धि

(v) अण्डों में उत्पादन वृद्धि की समाप्ति

 

उत्तर-1. (v), 2. (i), 3. (iv), 4. (iii), 5. (ii).

 

II.

  1. चरण सिंह
  2. पी. सी. महालनोबिस
  3. बिहार का अकाल
  4. वर्गीज कुरियन

 

 

(i) औद्योगीकरण

(ii) जोनिंग

(iii) किसान

(iv) सहकारी डेयरी

 

उत्तर – 1. (iii), 2. → (i), 3. → (ii), 4. (iv).

 

एक शब्द / वाक्य में उत्तर

  1. योजना आयोग द्वारा कितनी पंचवर्षीय योजनाएँ तथा वार्षिक योजनाएँ बनाई गई थीं ?
  2. राष्ट्रीय विकास परिषद् को सर्वोत्तम मन्त्रिमण्डल की संज्ञा किसने दी थी ?
  3. ‘प्लाण्ड इकोनॉमी फार इण्डिया’ के लेखक का नाम लिखिए।
  4. ‘इकॉनोमी ऑफ परमानेंस’ के लेखक कौन थे ?
  5. दूसरी पंचवर्षीय योजना के योजनाकार कौन थे ?
  6. मिल्कमैन ऑफ इण्डिया के नाम से कौन प्रसिद्ध हुआ ?

 

उत्तर – 1. 12 पंचवर्षीय योजनाएँ तथा 7 वार्षिक योजनाएँ 2. के. सन्थानम ने, 3. एम. विश्वेश्वरैया, 4. जे. सी. कुमारप्पा, 5. पी. सी. महालनोबिस, 6. वर्गीज कुरियन ।

 

सत्य / असत्य

  1. आर्थिक नियोजन प्रत्येक समाज की आवश्यकता बन चुका है।
  2. प्रथम पंचवर्षीय योजना में सर्वोच्च प्राथमिकता कृषि क्षेत्र को दी गई।
  3. 1966 की प्रथम हरित क्रान्ति में सिंचित क्षेत्रों में चावल एवं मक्का के उत्पादन पर बल दिया गया।
  4. संचार क्रान्ति के फलस्वरूप भारत के घर-घर से मोबाइल की पहुँच हो चुकी है।
  5. आणंद (गुजरात) से सहकारी दूध उत्पादन आन्दोलन प्रारम्भ हुआ।
  6. नीति उपयोग की स्थापना 2020 में हुई।
  7. नीति आयोग के वर्तमान मुख्य कार्यकारी अधिकारी का नाम अभिताभ कान्त है।

उत्तर – 1. सत्य, 2. सत्य, 3. असत्य, 4. सत्य, 5. सत्य, 6. असत्य, 7. सत्य ।

 

अति लघु उत्तरीय प्रश्न

प्रश्न 1. आर्थिक नियोजन से क्या अभिप्राय है ?

उत्तर- आर्थिक नियोजन का अभिप्राय राज्य के अभिकरणें द्वारा देश की आर्थिक

सम्पदा तथा सेवाओं की एक निश्चित अवधि के लिए जरूरतों का पूर्वानुमान लगाना है।

 

प्रश्न 2. बम्बई योजना से आप क्या समझते हैं ?

उत्तर – जनवरी 1944 में बम्बई के आठ प्रमुख उद्योगपतियों ने मिलकर एक योजना बनाई जिसे ‘बम्बई योजना’ का नाम दिया गया, जिस पर दस हजार करोड़ रुपए व्यय करने का प्रावधान था।

 

प्रश्न 3. 12वीं योजना में कितने प्रतिशत आर्थिक वृद्धि दर का लक्ष्य रखा गया ?

उत्तर- 12वीं पंचवर्षीय योजनावधि के दौरान 9 से 9.5 प्रतिशत आर्थिक वृद्धि दर का लक्ष्य रखा गया।

 

प्रश्न 4. नीति आयोग के बारे में जानकारी देने वाला मन्त्रिमण्डल का प्रस्ताव  कब जारी किया गया ?

उत्तर – 1 जनवरी, 2015 को ।

 

प्रश्न 5. नीति आयोग के जून 2017 में राज्यों में शिक्षा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार के लिए कौन-सा कार्यक्रम प्रारम्भ किया है ?

उत्तर- साथ (SATH) |

 

प्रश्न 6. नीति आयोग में क्रियाकलापों में किसकी अहम भूमिका है ?

उत्तर – नीति आयोग के क्रियाकलापों में मुख्यमन्त्रियों तथा निजी क्षेत्रों के विशेषज्ञों की अहम भूमिका है।

 

प्रश्न 7. योजना आयोग तथा नीति आयोग में मूलभूत अन्तर (भेद) लिखिए।

उत्तर – केन्द्र (संघ) से राज्यों (प्रदेशों) की तरफ चलने वाले एकपक्षीय नीतिगत क्रम को एक महत्वपूर्ण विकासवादी परिवर्तन के रूप में राज्यों की वास्तविक तथा सतत् सहभागिता में बदल दिया गया है।

 

लघु उत्तरीय प्रश्न

प्रश्न 1. नियोजन का अर्थ एवं उसके चार उद्देश्य लिखिए।

उत्तर- नियोजन एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें किसी क्षेत्र विशेष अथवा निश्चित समयावधि में हासिल किए जाने वाले साध्यों (लक्ष्यों) का निर्धारण किया जाता है। इसमें उन तरीकों एवं साधनों का भी उल्लेख होता है जिनके माध्यम से साधनों को पूर्ण किया जा सकता है।

नियोजन के चार प्रमुख उद्देश्य निम्नवत् हैं

(1) समाज के विभिन्न वर्गों के बीच विद्यमान आय एवं सम्पत्ति के असमान वितरण को कम करना अथवा दूर करना ( 2 ) देश में उपलब्ध प्राकृतिक तथा मानव संसाधनों का समुचित उपयोग करके उत्पादन में बढ़ोत्तरी करना ।

(3) आय तथा रोजगार के अवसरों में बढ़ोत्तरी की दिशा में प्रत्येक सम्भव उपाय करना।

(4) चूँकि शान्ति एवं सुरक्षा के बिना किसी भी प्रकार का विकास असम्भव है, अतः सुरक्षा तथा शान्ति की दिशा में प्रयास करना।

 

प्रश्न 2. नीति आयोग की संरचना (गठन) लिखिए।

उत्तर- नीति आयोग की संरचना (गठन) निम्न प्रकार की जाती है

(1) अध्यक्ष (पदेन प्रधानमन्त्री); (2) गवर्निंग काउंसिल (राज्यों के मुख्यमन्त्री तथा केन्द्रशासित प्रदेशों के मुख्यमन्त्री अथवा उपराज्यपाल); (3) क्षेत्रीय परिषद्; (4) सम्बन्धित कार्यक्षेत्र के विशेषज्ञ (5) पूर्णकालिक संगठनात्मक ढाँचा (अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पूर्णकालिक, अंशकालिक तथा पदेन सदस्य, मुख्य कार्यकारी अधिकारी और सचिवालय) ।

 

दीर्घ उत्तरीय / विश्लेषणात्मक प्रश्न

प्रश्न 1. पंचवर्षीय योजनाओं के कोई पाँच प्रमुख उद्देश्य लिखिए। उत्तर – पंचवर्षीय योजनाओं के पाँच प्रमुख उद्देश्य निम्नवत् हैं

(1) आत्मनिर्भरता-पंचवर्षीय योजनाओं का मुख्य उद्देश्य अपने ही देश में उत्पादित

वस्तुओं के आयात से बचकर देश को आत्मनिर्भरता की ओर ले जाना।

(2) आर्थिक संवृद्धि – पंचवर्षीय योजनाओं का एक उद्देश्य निरन्तर घरेलू उत्पाद तथा प्रति सकल घरेलू उत्पाद में बढ़ोत्तरी करना है।

(3) आधुनिकीकरण- पंचवर्षीय योजनाओं का उद्देश्य उतपादन में नवीन प्रोद्यौगिकी प्रयुक्त करके सामाजिक दृष्टिकोण में बदलाव की नई लहर उत्पन्न करना है।

(4) शान्ति एवं सुरक्षा – पंचवर्षीय योजना का एक अन्य उद्देश्य शान्ति एवं के सुरक्षा प्रयास करना भी है क्योंकि इसके अभाव में किसी भी तरह का विकास असम्भव है।

(5) समता अथवा न्याय पंचवर्षीय योजनाओं का उद्देश्य समता अथवा न्याय की व्यवस्था करना भी है।

 

प्रश्न 2. योजना आयोग के कार्य लिखिए।

उत्तर

  • योजना आयोग के कार्य

योजना आयोग मुख्य रूप से निम्नलिखित कार्य क्रियान्वित करता है

(1) देश के भौतिक, पूँजीगत एवं मानवीय संसाधनों का अनुमान लगाते हुए राष्ट्रीय संसाधनों के अधिकाधिक प्रभावी एवं सन्तुलित उपयोग हेतु योजना निर्मित करना ।

(2) ) योजना के विभिन्न चरणों का निर्धारण करके प्राथमिकता के आधार पर संसाधनों का आवण्टन करना।

(3) योजना के प्रत्येक चरण के क्रियान्वयन के परिणामस्वरूप प्राप्त सफलताओं की समय-समय पर समीक्षा करके सुधारात्मक परामर्श देना।

(4) केन्द्र तथा उसकी इकाई राज्यों की सरकारों द्वारा विशेष समस्या पर परामर्श माँगने पर अपनी सलाह देना।

(5) आर्थिक विकास में बाधक तत्वों की पहचान करके उन्हें सरकार को बताना योजना आयोग के कार्य क्षेत्र के अन्तर्गत ही आता है।

 

प्रश्न 3. राष्ट्रीय विकास परिषद के कार्यों को संक्षेप में लिखिए

उत्तर- राष्ट्रीय विकास परिषद् के प्रमुख कार्य निम्नवत् हैं

(1) योजना आयोग द्वारा निर्मित की गई योजनाओं पर विचार-विमर्श करके उसकी स्वीकृति प्रदान करना ।

( 2 ) योजना के लिए दिशा-निर्देश जारी करना ।

(3) राष्ट्रीय विकास को प्रभावित करने वाली सामाजिक एवं आर्थिक नीतियों की  समीक्षा करना ।

(4) केन्द्र तथा उसके इकाई राज्यों के बीच विकास सम्बन्धी कार्यों में समन्वय स्थापित करना।

(5) योजना के निर्धारित लक्ष्यों तथा उद्देश्यों की विवेचना करना और उनको हासिल करने के उपाय सुझाना।

 

प्रश्न 4. नीति आयोग (राष्ट्रीय भारत परिवर्तन संस्थान) के पाँच प्रमुख उद्देश्य लिखिए।

उत्तर  नीति आयोग के उद्देश्य

नीति आयोग (राष्ट्रीय भारत परिवर्तन संस्थान) के प्रमुख उद्देश्य निम्न प्रकार हैं

(1) राष्ट्रीय उद्देश्यों को दृष्टिगत रखते हुए राज्यों की सक्रिय सहभागिता के साथ राष्ट्रीय विकास प्राथमिकताओं, क्षेत्रों तथा रणनीतियों का एक संयुक्त दृष्टिकोण विकसित करना ।

(2) सभी राज्यों के साथ सतत् आधार पर संरचनात्मक सहयोग की पहल करते हुए तन्त्र के माध्यम द्वारा सहयोगपूर्ण संघवाद को बढ़ावा देना ।

(3) ग्रामीण स्तर पर योजनाएँ निर्मित करके उन्हें उत्तरोत्तर उच्च स्तर तक पहुँचाना।

(4) लम्बी समयावधि हेतु रणनीतिक कार्यक्रम निर्मित करके उनकी प्रगति एवं क्षमता की निगरानी करना।

(5) विकास के क्रियान्वयन में तेजी लाते हुए अन्तर क्षेत्रीय तथा अन्तर विभागीय मुद्दों के समाधान हेतु एक मंच प्रदान करना ।

 

प्रश्न 5. नीति आयोग के प्रमुख कार्यों को लिखिए।

उत्तर

नीति आयोग के कार्य

नीति आयोग के प्रमुख कार्य निम्न प्रकार हैं

(1) राष्ट्रीय उद्देश्य को दृष्टिगत रखते हुए राज्यों की सक्रिय सहभागिता के साथ राष्ट्रीय विकास की प्राथमिकताओं, क्षेत्रों तथा विकास रणनीतियों का एक संयुक्त दृष्टिकोण विकसित करना जो विकास का राष्ट्रीय एजेण्डा भी होगा।

(2) राज्यों के साथ लगातार संरचनात्मक सहयोग की पहल कर सहकारी संघवाद को प्रोत्साहन देना ।

(3) समाज के उस वर्ग पर विशेष ध्यान देना जिन्हें आर्थिक प्रगति का लाभ न मिलने का खतरा बना हुआ है।

(4) विशेषज्ञों की मदद लेकर ज्ञान, नवाचार तथा उद्यमशीलता की एक सहायक

प्रणाली विकसित करना ।

(5) राष्ट्रीय विकास की दीर्घकालीन नीति एवं कार्यक्रम का ढाँचा निर्मित करना तथा उसकी प्रगति की लगातार निगरानी करना जिससे उसमें मध्यावधि में ही अपेक्षित सुधार किए जा सकें।

(6) अत्याधुनिक कौशल संसाधन केन्द्र का विकास करना जो सुशासन तथा न्याय संगत विकास पर शोध करते हुए उसका प्रसार भी करेगा।

(7) कार्यक्रम एवं नीतियों के उचित क्रियान्वयन हेतु तकनीकी उन्नयन एवं क्षमता विकास को बढ़ावा देना।

 

प्रश्न 6. हरित क्रान्ति क्या थी ? हरित क्रान्ति के दो सकारात्मक और दो नकारात्मक परिणामों का उल्लेख कीजिए ।

उत्तर- ‘हरित क्रान्ति’ का अभिप्राय कृषिगत उत्पादन की तकनीक को सुधारने तथा कृषि उत्पादन में तेजी से बढ़ोत्तरी करना है। अन्य शब्दों में कहा जा सकता है कि सिंचित एवं असिंचित कृषि क्षेत्रों में अधिक उपज देने वाली किस्मों को आधुनिक कृषि प्रणाली से उगाकर उत्पादन बढ़ाना ही हरित क्रान्ति है।

हरित क्रान्ति के दो सकारात्मक परिणाम

(1) हरित क्रान्ति में धनिक किसानों तथा बड़े भू-स्वामियों को सर्वाधिक फायदा पहुँचा। हरित क्रान्ति से खेतीहर पैदावार में सामान्य किस्म का इजाफा हुआ तथा भारत में खाद्यान्न की उपलब्धता में बढ़ोतरी हुई।

(2) हरित क्रान्ति की वजह से कृषि में मध्यम वर्ग के कृषकों एवं भूस्वामियों को लाभ हुआ। इस मध्यम वर्ग को जहाँ बदलावों का सीधा लाभ मिला। वहीं देश के कुछ हिस्सों में यह प्रभावशाली बनकर उभरे।

हरित क्रान्ति के नकारात्मक परिणाम

(1) हरित क्रान्ति से गरीब किसान एवं भूस्वामियों के बीच का अन्तर मुखर हुआ। इसमें भारत के विभिन्न हिस्सों में वामपंथी संगठनों के लिए गरीब कृषकों को लामबन्द करने के दृष्टिकोण से अनुकूल परिस्थितियाँ बनीं।

(2) हरित क्रान्ति से समाज के विभिन्न वर्गों तथा देश के अलग-अलग क्षेत्रों के बीच ध्रुवीकरण तीव्र हुआ जबकि शेष बाकी बचे इलाके खेती के मामले में पिछड़े रहे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*