MP Board Paper Pattern Change 2022: मध्य प्रदेश बोर्ड दसवीं तथा 12वीं के परीक्षा परिणाम में किया गया बदलाव!

MP Board 12th class marking scheme 2022 राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार बात करें, तो दसवीं तथा बारहवीं कक्षा के मूल्यांकनओं में कई ऐसे बदलाव किए गए हैं. जैसे कंटीन्यूअस एंड कंप्रिहेंसिव लर्निंग एंड इवैल्यूएशन के तहत आंतरिक मूल्यांकन होगा. जिसमें दसवीं कक्षा में 75 अंक का सिद्धांत और 25 अंक का सीसीएल आधारित मूल्यांकन किया जाएगा. इसी आधार पर 100% अंको का निर्धारण 10वीं तथा 12वीं के छात्र छात्राओं के लिए किया जाएगा. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस वर्ष के ब्लूप्रिंट को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. जो सभी छात्र छात्राएं अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से चेक कर सकते हैं. पोस्ट के अंत में हम आपको माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के बारे में जानकारी देंगे. जो आपको MP Board Paper Pattern Change 2022 के बारे में पूरी जानकारी देगा.

MP Board 10th exam pattern 2022 इस बार मध्य प्रदेश बोर्ड की दसवीं कक्षा के तिमाही छमाही परीक्षा के भी 51 जोड़े जाएंगे यानी कि स्कूल द्वारा यह अंक परीक्षार्थी को भेजे जाएंगे उसके अलावा प्रश्नों का स्तर भी तीन प्रकार का होगा जैसे कि 40% का पेपर सरल और 45% सामान्य और 15% कठिन प्रश्नों का समावेश इस वर्ष पेपर में किया जाना है, जो निम्न प्रकार है. 10वीं में सभी विषयों में सैद्धांतिक पेपर-75 अंक • आंतरिक मूल्यांकन-25 अंक आंतरिक मूल्यांकन का विभाजन

आंतरिक मूल्यांकन-25 अंक आंतरिक मूल्यांकन का विभाजन प्रायोगिक या प्रोजेक्ट वर्क-15 अंक • तिमाही परीक्षा – 5 अंक • छमाही परीक्षा – 5 अंक MP board 12th exam pattern 2022 उर्वशी अगर 12वीं कक्षा में प्रायोगिक विषय के पेपर पैटर्न की बात करें तो परीक्षार्थियों के 70% अंक सिद्धांत और 30% अंक प्रायोगिक रूप से आयोजित किए जाने वाले पेपर के जोड़े जाएंगे और उसी प्रकार सामान्य विषयों पर ट्वेल्थ कक्षा की परीक्षा पैटर्न में सैद्धांतिक अंक 80 होंगे तो प्रोजेक्ट वर्क से संबंधित 20 अंक जोड़े जाएंगे जिसकी जानकारी निम्न प्रकार है…

12th प्रायोगिक विषय में

सैद्धांतिक 70 अंक

प्रायोगिक – 30 अंक

12वीं में अन्य विषयों में •

सैद्धांतिक- 80 अंक

प्रोजेक्ट वर्क- 20 अंक

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*