एमपी बोर्ड त्रैमासिक पेपर की तैयारी करने का अचूक उपाय

आप लोगों की सुविधा के लिए यहां बता दें की प्रश्न नंबर 1 से लेकर 5 तक आप के एमपी बोर्ड के पेपर में 30 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे।

आपको अति लघु उत्तरीय प्रश्नों के उत्तर 30 शब्दों में देने होंगे जिनके लिए प्रत्येक प्रश्न में 2 अंक निर्धारित हैं।

विद्यार्थियों को चाहिए कि वह MP Board 12th reduce syllabus 2022- 23 रिड्यूस सिलेबस को भली-भांति चेक कर ले, समझ ले परख ले।

त्रैमासिक पेपर को ऑनलाइन डाउनलोड करने के इच्छुक हैं, तो हम आपको बता दें कि

यह आपके लिए आसान नहीं हैं क्योंकि कारण यह है

MP Board class 12th Trimasik paper 2021 pdf परीक्षा के जो पेपर एमपी बोर्ड द्वारा जारी किए गए हैं

सिर्फ आपको विमर्श पोर्टल पर मिल पाएंगे, और विमर्श पोर्टल पर सिर्फ 

आपके स्कूल के प्रधानाचार्य के लॉगिन आईडी पर ही उपलब्ध होंगे।