परीक्षा अध्यन Class 12th Chemistry ( रसायन विज्ञान ) Chapter -1 ठोस अवस्था

परीक्षा अध्यन Class 12th Chemistry ( रसायन विज्ञान ) Chapter -1 ठोस अवस्था

वस्तुनिष्ठ प्रश्न
बहु-विकल्पीय प्रश्न

1. फेकेल दोष के कारण आयनिक ठोसों का घनत्व-
(A) घटता है
(B) बढ़ता है
(C) परिवर्तित नहीं होता है,
(D) परिवर्तित होता है।

2.NaCl का त्रिविम जालक है या NaCl क्रिस्टल की संरचना है-
(A) फलक-केन्द्रित घनीय जालक
(B) अन्त:केन्द्रित घनीय जालक
(C) सरल घनीय जालक
(D) षट्कोणीय बन्द संकुलन।

3.शुष्क बर्फ (ठोस Con) है-
(A) आयनिक
(B) आण्विक
(C)धात्विक
(D) सह-संयोजक।

4. अन्तःकेन्द्रित इकाई सेल (bcc) में प्रति इकाई परमाणुओं की संख्या होती है-
(A)1
(B)2
(C)3
(D)4.

5. “फ्रेंकेल दोष’ का सही उदाहरण है-
(A)NaCl
(B)CsCl
(C)KCI
(D) AgCl,

6. निम्न में से फेरोमैग्नेटिक (लोह-चुम्बकीय) पदार्थ है-
(A) कैल्सियम धातु
(B) आयरन धातु
(C) सोडियम धातु
(D) जिक धातु।

7, षट्कोणीय क्रिस्टल उदाहरण है-
(2020)
(A) ग्रेफाइट
(B) हीरा
(C) नमक
(D) जल।

8. NaCI क्रिस्टल में इकाई कोशिका में उपस्थित Na परमाणुओं की संख्या होती है-
(A)1
(B)2
(C)3
(D)4.

9. Fe, Co, Ni किस प्रकार के चुम्बकीय पदार्थ हैं ?
(A) अनुचुम्बकीय
(B) प्रतिचुम्बकीय
(C) प्रतिलोह-चुम्बकीय
(D) लोह-चुम्बकीय।

10. KCI क्रिस्टल में किस प्रकार का बिन्दु दोष पाया जाता है ?
(A) फ्रेंकेल
(B) शॉट्की
(C) रैखिक
(D) अशुद्धि।

11. हीरा है एक-
(A) ठोस जिसमें हाइड्रोजन बन्ध है
(B) आयनिक ठोस
(C) सहसंयोजक ठोस
(D) धात्विक ठोस।

12. निम्नलिखित में कौन-सा ऑक्साइड धातुओं के समान वैद्युतीय गुण प्रदर्शित करता
है-
(A)SiO2
(B)Mgo
(C)SO2
(D) Crop.

13. क्रिस्टल में विद्युत् चालकता उत्पन्न करने हेतु अशुद्धि मिलाने की क्रिया कहलाती
(C) डोपिंग
(A) शॉट्की त्रुटि
(B) फ्रेंकेल त्रुटि
(D) इलेक्ट्रॉनिक अपूर्णता।

14. CSCI में यदि Cs’ की कोऑर्डिनेशन संख्या 8 हो, तो Cr आयन की कोऑर्डीनेशन संख्या होगी-
(2019)
(A)8
(B)6
(C)4
(D) 12.

15. क्रिस्टल जालक से एक धनायन तथा एक ऋणायन का स्थान रिक्त होना, कहलाता है
(A) आयनिक दोष
(B) परमाण्विक दोष
(C) फ्रेंकेल दोष
(D) शॉट्की दोष।

16. किस यौगिक में 8 : 8 समन्वय अंक पाया जाता है-
(A) Mgo
(B)Al2O3
(C)CsCl
(D) इन सभी में।

17. CSCI क्रिस्टल के लिए अन्तरा आयनिक दूरी होगी-
(A)a
(B)a/2
(C)√3a/2
(D)2a/√3

18. अनुचुम्बकीय ठोस है-
(A) TiO2
(B)Tio
(C) NO
(D)NaCl.

19. NaCl क्रिस्टल में किस प्रकार का बिन्दु दोष पाया जाता है ?
(A) फ्रेंकेल दोष
(B) शॉट्की दोष
(C) जालक दोष
(D) अशुद्धि दोष।

20. यूनिट सेल के घनत्व का सूत्र होता है-
Fcdx.21. सिलिकॉन है-
(A) सुचालक
(B) कुचालक
(C) अर्द्धचालक
(D) अयस्क।
उत्तर- 1.(C), 2. (A),.4. (B),5. (D),7. (A), 8. (D), 9.(D), 10. (B), 11.(C), 12. (D),13. (C), 14. (A), 15. (D), 16. (C), 17. (C), 18. (B),
19. (B), 20. (A), 21. (C).



• रिक्त स्थानों की पूर्ति

1. Nacl क्रिस्टल में Na की समन्वय संख्या………….. होती है।
2. किसी क्रिस्टल में उपस्थित धन आयन तथा ऋण आयन की त्रिज्याओं के अनुपात को…………. कहते हैं?
3. फलकों के केन्द्र पर स्थित प्रत्येक कण का योगदान…………. होता है।
4. कुल ……… प्रकार के क्रिस्टल तंत्र होते हैं।
5. किसी तत्व या यौगिक में अशुद्धियों की अल्प मात्रा मिलाने की क्रिया को…………… कहते हैं।
6. चुम्बकीय क्षेत्र द्वारा आकर्षित होने वाला पदार्थ………….. कहलाता है।
7. किसी इकाई सेल के लिए = a/8 हो, तो वह ………….. प्रकार का इकाई सेल होगा।
8. शॉट्की दोष के कारण क्रिस्टल का घनत्व…………..हो जाता है।
9. ताप बढ़ाने पर अर्द्धचालकों की चालकता में ……….. …… होती है।
10. बिन्दु दोष …………… क्रिस्टलों में पाये जाते हैं।
11. पिघली अवस्था में सोडियम क्लोराइड के विद्युत् सुचालक होने का कारण…………. है।

उत्तर-1. छ:, 2. त्रिज्या अनुपात, 3. 1/2, 4.7, 5. डोपिंग, 6. अनुचुम्बकीय पदार्थ, 7. fcc, 8. कम, 9. वृद्धि, 10. आयनिक, 11. गतिशील आयन ।

_________________ing 1.1_____________

सत्य/असत्य

1. बहुलक अक्रिस्टलीय ठोस होते हैं।
2. आयनिक क्रिस्टलों में धनायन तथा ऋणायन प्रमुख इकाइयाँ होती हैं।
3. इकाई कोशिका के त्रिविम में बार-बार पुनरावृत्ति से क्रिस्टल टूट जाता है।
4. ज्यामिति के आधार पर क्रिस्टल तंत्र 7 प्रकार के होते हैं।
5. फलकों के किनारों के केन्द्र पर स्थित जालक बिन्दु का योगदान होता है।
6. घनीय क्रिस्टल में कुल 23 सममिति तत्व पाये जाते हैं।
7. सभी क्षार धातुएँ bcc संरचना में क्रिस्टलीकृत होती हैं।
8. अन्त:केन्द्रित घनीय जालक (bcc) की संकुलन क्षमता 68% होती है।
9. CSCI में Cs+ आयन 6 C-आयनों से घिरा रहता है।
10. क्रिस्टल पर दाब डालने से bcc संरचना fcc संरचना में बदल जाती है।

उत्तर- 1. सत्य, 2. सत्य, 3. असत्य, 4. सत्य, 5. असत्य, 6. सत्य,7. सत्य,8. सत्य,
9. असत्य, 10. असत्य।

• एक शब्द/वाक्य में उत्तर

1. किस ताप पर विशुद्ध रूप से क्रिस्टलीय पदार्थ की एन्ट्रॉपी शून्य होती है ?
उत्तर-परम शून्य तापा

2. बैग समीकरण लिखिए।

_____________________ing1______________



3. किसी क्रिस्टल में अशुद्धि मिलाये जाने की क्रिया क्या कहलाती है ?
उत्तर-डोपिंग

4. शॉट्की दोष से क्रिस्टल पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
उत्तर-क्रिस्टल का घनत्व कम हो जाता है।

5. जिन क्रिस्टलों में ऋणायन की अपेक्षा धनायन का आकार छोटा होता है, उन क्रिस्टलों में कौन-सा दोष पाया जाता है ?
उत्तर-फ्रेंकेल दोष।

6. सहसंयोजी क्रिस्टल के दो उदाहरण दीजिए।
उत्तर-सिलिकॉन,जर्मेनियम।

7. धात्विक क्रिस्टल के दो उदाहरण दीजिए।
उत्तर-Ni एवं Ag.

_____________________ing2________________

9. NaCl क्रिस्टल की संरचना किस तरह होती है?
उत्तर-fcc.

10. अन्तःकेन्द्रित घनीय सेल का एक उदाहरण लिखिए।
उत्तर-CsCl.
11. चतुष्फलकीय रिक्तिका का त्रिज्या अनुपात लिखिए।
उत्तर-0-225.

अति लघु उत्तरीय प्रश्न

प्रश्न 1. डोपिंग क्या है ?
उत्तर-क्रिस्टल में विद्युत् चालकता का गुण उत्पन्न करने के लिए उसमें अशुद्धि मिलायी जाती है। किसी क्रिस्टल में अशुद्धि मिलाये जाने की यह क्रिया ही डोपिंग कहलाती है।

प्रश्न 2. समन्वय संख्या किसे कहते हैं ?
उत्तर-क्रिस्टल का एक मूल कण स्पर्श करते हुए जितने अन्य मूल कणों के सम्पर्क में रहता है वह संख्या क्रिस्टल की समन्वय संख्या कहलाती है। आयनिक क्रिस्टल में एक आयन के सम्पर्क में विपरीत आवेश वाले आयनों की संख्या उसकी समन्वय संख्या कहलाती है।

प्रश्न 3. निम्नलिखित को p या n प्रकार के अर्द्धचालकों में वर्गीकृत कीजिए-
(i) In से डोपित Ge
(ii) Si से डोपित B.
उत्तर-(i)p, (ii).n

प्रश्न 4. फ्रेंकेल दोष क्या है?
उत्तर-आयनिक क्रिस्टल में धनायन जब अपना स्थान छोड़कर रिक्त स्थान में चलाजाता है तो यह फ्रेंकेल दोष कहलाता है। यह ऋणायन की तुलना में छोटे धनायन वाले क्रिस्टलों में पाया जाता है।

प्रश्न 5. अक्रिस्टलीय पद को परिभाषित कीजिए। इसके कुछ उदाहरण दीजिए।
उत्तर-वे ठोस जिनमें उनकी रचक इकाई नियमित व क्रमिक रूप से व्यवस्थित नहीं रहती है, अक्रिस्टलीय पद कहलाते हैं, जैसे-काँच, रबर, प्लास्टिक आदि।

लघु उत्तरीय प्रश्न

प्रश्न 1. सीजियम क्लोराइड क्रिस्टल की संरचना का आरेख बनाइए एवं संरचना का संक्षेप में वर्णन कीजिए।
उत्तर-सीजियम क्लोराइड की क्रिस्टल संरचना अन्त:केन्द्रित घनीय (bcc) होती है। घन के केन्द्र पर Cs+ आयन तथा घन के कोनों पर Cl-आयन होते हैं अथवा घन के केन्द्र पर Cl-आयन एवं घन के कोनों पर Cs+आयन होते हैं। एक Cs+ आयन 8Cs+ आयनों से घिरा रहता है।अत: Cs+ आयन की समन्वय संख्या 8 एवं Cl-आयन की समन्वय संख्या 8 होती है। इसे 8: 8 समन्वयन कहते हैं। Cscl क्रिस्टल में प्रति इकाई सेल एक Cs+आयन तथा एक Cl-आयन होते हैं।
__________________ing3_____________________
चित्र 1.1. सीजियम क्लोराइड की क्रिस्टल संरचना

प्रश्न 2. निम्नलिखित जालकों में प्रत्येक की एकक कोशिका में कितनेजालक बिन्दु होते हैं?
(i) फलक केन्द्रित घनीय
(ii) फलक केन्द्रित चतुष्कोणीय,
(iii) अन्तः केन्द्रित।
____________________ing4_____________________

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न

प्रश्न 1. निम्नलिखित ठोसों का वर्गीकरण आयनिक, धात्विक, आण्विकbसहसंयोजक या अक्रिस्टलीय ठोसों में कीजिए-
________________ing5______________

प्रश्न 2. त्रिज्या अनुपात नियम से क्या समझते हो ? इसका महत्व लिखिए।
उत्तर-त्रिज्या अनुपात नियम-क्रिस्टल में धनायन की त्रिज्या तथा ऋणायन की त्रिज्य के अनुपात को त्रिज्या अनुपात कहते हैं। यह त्रिज्या अनुपात नियम कहलाता है। किसी क्रिस्टल
के लिए इसका मान स्थिर रहता है।

________________ing6_____________


त्रिज्या अनुपात का महत्व-(1) क्रिस्टल में उपस्थित आयनों की समन्वय संख्य ज्ञात की जा सकती है।
(2) धनायन अथवा ऋणायन की त्रिज्या की गणना की जा सकती है।
(3) क्रिस्टल की ज्यामिति ज्ञात की जा सकती है।
(4) क्रिस्टल किस प्रकार का होगा, ज्ञात किया जा सकता है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*