मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब तक बच्चों को चित्र और वीडियो के माध्यम से अलग-अलग विषयों का ज्ञान कराया जाता है, लेकिन अब विदिशा जिले के उत्कृष्ट स्कूल में बच्चों को थ्री डी तकनीक से पढ़ाया जाएगा, जिसमें बच्चे विषयवस्तु को महसूस करते हुए समझ सकेंगे। यह प्रदेश का पहला स्कूल है, जहां अगले माह से अत्याधुनिक तकनीक से पढ़ाई होगी। आकांक्षी जिले में शामिल विदिशा जिले में यह तकनीक प्रयोग के तौर पर शुरू की गई है। इसके लिए स्कूल में आग्यूमेंटेड एवं वर्चुअल रियलिटी पावर थ्री डी स्मार्ट क्लास रूम बनाया गया है, जिसमें बच्चों को स्मार्टफोन, वर्चुअल रियलिटी हैंडसेट और थ्री डी ग्लास के माध्यम से विज्ञान, रसायन शास्त्र, गणित, इतिहास और भूगोल विषय पढ़ाए जाएंगे।
किसी भी स्मार्ट फोन से कनेक्ट हो सकेगा डिवाइस कंपनी द्वारा बच्चों के लिए ऐसा डिवाइस तैयार किया गया है, जो किसी भी स्मार्ट फ़ोन से कनेक्ट होकर थ्री डी की अध्ययन सामग्री को आग्यूमेंटेड् और वर्चुअल रियलिटी दिखाता है। इस नवाचार को केंद्र सरकार द्वारा 5-जी लांच के अवसर पर देश के शीर्ष 30 नवाचारों में पुरस्कृत किया गया है। कंपनी की कोर टीम के सदस्य हर्षित श्रीवास्तव बताते हैं कि पहले हम शब्द, चित्र और वीडियो देखकर सीखते थे। अब बच्चे वीडियो में दिखाई जाने वाली सामग्री को महसूस करते हुए आसानी से समझ सकेंगे।
Leave a Reply