परीक्षा अध्यन Class 12th Chemistry ( रसायन विज्ञान ) Chapter – 2 विलयन

परीक्षा अध्यन Class 12th Chemistry ( रसायन विज्ञान ) Chapter – 2 विलयन

वस्तुनिष्ठ प्रश्न

• बहु-विकल्पीय प्रश्न

1. किसी

में अवाष्पशील विलेय घोलने पर कम होता है-

(A) हिमांक

(B) क्वथनांक

(C) परासरण दाब

(D) आयतन।

2. किसी घोल के अणुसंख्यक गुण आधारित हैं-

(A) विलायक की प्रकृति पर (B) विलेय की प्रकृति पर

(C) विलेय के कणों की संख्या पर (D) इनमें से कोई नहीं।

(D) 18.

विलयन | 15

3. शुद्ध जल की मोलरता है-

(A)55.6 (B)50

(C)100(D)18

5. रासायनिक रूप से अर्द्ध पारगम्य झिल्ली है-

(A) कॉपर फेरोसाइनाइड

(B) कॉपर फेरीसाइनाइड

(C) कॉपर सल्फेट

(D) पोटैशियम आयोडाइड।

6. परासरण दाब (II), आयतन (V) व ताप (T) के लिए निम्न में से कौन-सा कथन

असत्य है ?

7. निम्न में से कौन-सा अणुसंख्यक गुणधर्म नहीं है ?

(A) परासरण दाब

(B) वाष्पदाब का अवनमन

(C) हिमांक अवनमन

(D) क्वथनांक उन्नयन।

8. परासरण दाब ज्ञात करने का सूत्र है-

WWW.MPBOOKSOLUTION.IN/, [11.07.21 16:22]
9. पीतल है-
(A) ठोस विलयन
(B) द्रव विलयन (C) गैस विलयन (D) ये सभी।
10. 1000 ग्राम विलायक में उपस्थित विलेय के मोलों की संख्या को कहते हैं-
(A) मोललता
(C) मोलरता
(D) मोल प्रभाज।
11. गैसों की द्रव में विलेयता का नियम दिया था-
(A) वाण्ट हाफ ने
(B) बर्कले ने
(C) हेनरी ने
(D) बॉयल ने।
उत्तर- 1. (A), 2.(C), 3. (A), 4. (A), 5. (A),
6. (C व D),7. सभी अणुसंख्यक गुणधर्म हैं, 8.(C), 9. (A),
10. (A), 11. (C).

WWW.MPBOOKSOLUTION.IN/, [11.07.21 16:23]
…..
• रिक्त स्थानों की पूर्ति
1. 1000 ग्राम विलायक में विलेय के मोलों की संख्या कहलाती है।
2. एक लीटर विलयन में उपस्थित विलेय के मोलों की संख्या कहलाती है।
3. मोललता का मात्रक होता है।
4. जल की मोलरता
होती है।
5. ताप में वृद्धि करने से गैसों की द्रव में विलेयता

WWW.MPBOOKSOLUTION.IN/, [11.07.21 16:25]
6. अवाष्पशील विलेय को विलायक में मिलाने से विलयन का वाष्पदाब …….
उत्तर- 1. मोललता, 2. मोलरता, 3. मोल प्रति किलोग्राम विलायक, 4. 55-56
5. घटती, 6. कम।

WWW.MPBOOKSOLUTION.IN/, [11.07.21 16:27]
सत्य/असत्य
1. अणुसंख्यक गुण विलेय की प्रकृति पर निर्भर होते हैं।
2. क्वथनांक में उन्नयन अणुसंख्यक गुण नहीं है।
3. वाष्पदाब में आपेक्षिक अवनमन विलेय के मोल प्रभाज के तुल्य होता है।
4. द्रव के क्वथनांक पर द्रव का वाष्पदाब, वायुमण्डल दाब से अधिक होता है।
5. मोलल क्वथनांक उन्नयन स्थिरांक का मात्रक Kkg moF होता है।
6. हिमांक में अवनमन विलेय की मोललता के समानुपाती होता है।
उत्तर-1. असत्य, 2. असत्य, 3. सत्य, 4. असत्य, 5. सत्य, 6. सत्य।

एक शब्द/वाक्य में उत्तर

1. एक ऐसे ठोस विलियन का उदाहरण दीजिए जिसमें विलेय कोई गैस हो।

उत्तर-हाइड्रोजन युक्त पैलेडियम।

2. नॉर्मलता ज्ञात करने का सूत्र लिखिए।

3. प्रदूषण व्यक्त करने की इकाई लिखिए।

उत्तर-ppm.

4. विलयन का वाष्पदाब ज्ञात करने का सूत्र लिखिए।

5. किशमिश जल में क्यों जाती है?

उत्तर-अन्त:परासरण के कारण।

अति लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न 1. परासरण क्रिया पर ताप का क्या प्रभाव पड़ता है ?
उत्तर-परासरण क्रिया में विलेय के कण अर्द्ध-पारगम्य झिल्ली से टकराते हैं। टकराने की गति जितनी अधिक होती है, परासरण क्रिया उतनी ही तीव्र होती है। ताप वृद्धि विलेय के अणुओं की गति में वृद्धि करती है अत: परासरण क्रिया की गति में भी वृद्धि होगी।

प्रश्न 2. विलयन के अणुसंख्य गुणधर्म किस कारक पर निर्भर करते हैं ?
उत्तर-अणुसंख्य गुणधर्म विलयन में उपस्थित विलेय के मोलों की संख्या पर निर्भर करते हैं। यदि विलेय का आयनन या संगुणन होता है तो अणुसंख्य गुणधर्म क्रमशः अधिक या कम हो जाता है।

प्रश्न 4. असामान्य अणुभार क्या होता है ?
उत्तर-असामान्य अणुसंख्य गुणधर्म द्वारा गणना करने पर प्राप्त अणुभार का मान असामान्य अणुभार कहलाता है। यह विलेय के आयनन या संगुणन पर सामान्य अणुभार की तुलना में क्रमशः कम व अधिक मान रखता है।

प्रश्न 5. ताप बढ़ाने पर गैसों की द्रवों में विलेयता में , हमेशा कमी आने की प्रवृत्ति क्यों होती है?
उत्तर-गैसों का द्रव में घुलना एक ऊष्माक्षेपी क्रिया है। जैसे-जैसे ताप बढ़ता है, साम्यावस्था पश्च दिशा में स्थापित होती है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*