11. पत्र-लेखन for class 10th mp board ncert hindi

11. पत्र-लेखन

परिवार, समाज, सरकार आदि सभी में पत्राचार होता आ रहा
है, पत्र-लेखन एक कला है। एक उत्तम पत्र में प्रभावोत्पादकता
लाने के लिए स्वाभाविकता होना आवश्यक है। सुबोधता,
संक्षिप्तता, प्रभावान्विति, क्रमबद्धता, सहजता तथा रोचकता श्रेष्ठ
पत्र लेखन के लिए अपरिहार्य हैं।
पत्राचार के प्रकार-सामान्यतः समस्त पत्राचार को दो
वर्गों में रखा जा सकता है-(1) वैयक्तिक (व्यक्तिगत) पत्राचार
तथा (2) निर्वैयक्तिक पत्राचार । वैयक्तिक पत्राचार में पारिवारिक
एवं सामाजिक पत्र व्यवहार आता है तथा निर्वैयक्तिक पत्राचार में
व्यक्तिगत सीमाओं से परे विभिन्न व्यक्तियों, संस्थाओं, सरकारों,
कार्यालयों तथा विद्यालयों आदि को लिखे गये पत्र आते हैं।
पत्र के प्रमुख अंग निम्न प्रकार हैं-
(1) स्थान तथा दिनांक-पत्र में सबसे ऊपर दायीं ओर
प्रेषक का पता तथा पत्र लिखने का दिनांक लिखा जाता है।
(2) सम्बोधन-जिस प्रकार का पत्र हो, उसी प्रकार का
सम्बोधन पत्र के प्रारम्भ में लिखा जाता है।
(३) शिष्टाचार-वैयक्तिक पत्रों में पत्र के अनुसार प्रणाम
स्नेह, नमन आदि शिष्टाचारपरक शब्दों का प्रयोग किया जाता है।
(4) विषय-सरकारी या अर्द्ध-सरकारी पत्रों में प्रारम्भ में
हो संक्षेप में विषय का संकेत होता है।
(5) विस्तृत विवरण-पत्र के मध्य में विषय का विस्तृत
विवरण दिया जाता है।
(6) समाहार-पत्र के समापन पर इतिशुभव, सधन्यवाद
आदि लिखा जाता है। अन्त में आपका, भवदीय, विनीत आदि
लिखकर अपना नाम दिया जाता है।
प्रश्न 1. अपने अध्ययन के बारे में बताते हुए माताजी को
पत्र लिखिए।
अथवा
वार्षिक परीक्षा की तैयारी की जानकारी देते हुए अपनी
माताजी को पत्र लिखिए।
उत्तर-
105, गाँधी आश्रम,
शिवपुरी
दिनांक-27-1-20….
आदरणीया माताजी,
सादर चरण स्पर्श
मैं यहाँ पर सकुशल हूँ, आशा है आप भी पूरी तरह कुशल
होंगी। मेरी परीक्षाएँ निकट आ रही हैं। मैं समय स अध्ययन में
जुट गया था। अतः सभी विषयों की तैयारी अच्छी तरह हो गई।
अब
है। थोड़ी-सी कठिनाई विज्ञान की तैयारी में हुई थी किन्तु मैंने
पुस्तकालय से पुस्तकें लेकर अपना कार्य पूरा कर लिया है।
मुझे विशेष चिन्ता नहीं है। विश्वास है विगत वर्षों की तरह प्रथम
श्रेणी के अंक प्राप्त करने में सफल रहूँगा।
पूज्य पिताजी को चरण स्पर्श, छोटों को प्यार।
आपका आज्ञाकारी
पुत्र
चिन्मय
प्रश्न 2. प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाले अपने छोटे भाई
को एक बधाई पत्र लिखिए।
18, कबीर कॉलोनी,
उत्तर-
भोपाल
दिनांक-15-6-20…..
प्रिय छोटू
सस्नेह
पिताजी के पत्र से पता लगा कि तुमने कक्षा 10 की परीक्षा
प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण कर ली है। यह समाचार पढ़ते ही मेरा हृदय
प्रसन्नता से भर उठा। इस सफलता के लिए मेरी हार्दिक बधाई।
ईश्वर तुम्हें और अधिक सफलताएँ प्रदान करें। तुम जीवन की
हर परीक्षा में सफल हो। अन्य समाचार लिखना।
घर पर माताजी-पिताजी को चरण स्पर्श कहना।
तुम्हारा भाई
रमन
उत्तर-
प्रश्न 3. अपने मित्र को पत्र लिखिए, जिसमें उन्हें
जन्मदिन की बधाई दीजिए।
9/245, पाटनकर बाजार,
ग्वालियर
दिनांक-12-9-20….
परम प्रिय मित्र संजय,
सप्रेम नमस्कार।
कल आपका शुभ जन्मदिवस है। इस दिन आप इस
धरती पर अवतरित हुए थे। जन्मदिवस की पूर्व संध्या में मेरी
बहुत-बहुत बधाइयाँ। ईश्वर करे आपको यह दिवस मंगलमय
घर में पिताजी, माताजी को चरण स्पर्श कहना। बड़े भाई
साहब को सादर नमन। समाचारों से अवगत कराना।
एवं सुखद हो, आप शतायु हों।
तुम्हारा शुभेच्छु
राजेश रंजन
प्रश्न 4. अपनी निर्धनता का उल्लेख करते हुए पूर्ण शुल्क
मुक्ति के लिए अपने प्राचार्य को आवेदन पत्र लिखिए।
उत्तर-
सेवा में,
श्रीमान प्राचार्य महोदय,
शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,
शिवपुरी।
महोदय,
विनम्र प्रार्थना है कि मेरे पिताजी की आर्थिक स्थिति अच्छी
नहीं है। इस बार खेती में पैदावार न हो पाने से घर की हालत
खराब है। इस कारण मैं अपना विद्यालय शुल्क जमा करने में
असमर्थ हूँ। अध्ययन में मेरी रुचि है, मैं कक्षा में प्रथम या द्वितीय
स्थान प्राप्त करता आ रहा हूँ।
अतः आपसे निवेदन है कि मेरी निर्धनता को देखते हुए मुझे
पूर्ण शुल्क मुक्ति प्रदान करने का कष्ट करें।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
दिनांक-17-7-20…..
कक्षा 10 (स)
प्रश्न 5. अपने प्राचार्य को प्रदेश स्तरीय विद्यालयीन
प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु आवेदन पत्र लिखिए।
वदन वीर
उत्तर-
सेवा में,
श्रीमान प्राचार्य महोदय,
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,
सतना।
महोदय,
बड़े हर्ष की बात है कि हमारे विद्यालय में प्रतिवर्ष की
भाँति इस वर्ष भी वाद-विवाद, काव्य-पाठ एवं निबन्ध लेखन
हिन्दी 121
की प्रदेश स्तरीय विद्यालयीन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया
जा रहा है। मैं वाद-विवाद प्रतियोगिता में भाग लेना चाहता हूँ।
मैंने अपने विद्यालय में हुई वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान
प्राप्त किया है। अत: मुझे इस प्रतियोगिता में विद्यालय की ओर
से भाग लेने की अनुमति प्रदान करने की कृपा करें।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
दिनांक-25-8-20……
कक्षा 10 (ब)
प्रश्न 6. बिजली की आँख-मिचौली से अपनी परीक्षा
की तैयारी में आने वाली कठिनाइयों को बताते हुए किसी
स्थानीय दैनिक हिन्दी समाचार-पत्र के सम्पादक के नाम
पत्र लिखिए जिसमें विद्युत्-व्यवस्था के सुधार की अपेक्षा
सिद्धार्थ
की जाए।
उत्तर-
सेवा में,
श्रीमान सम्पादक महोदय,
दैनिक भास्कर,
ग्वालियर (म.प्र.)।
महोदय,
आपके जनप्रिय समाचार-पत्र ‘दैनिक भास्कर के माध्यम
से मैं परीक्षा काल में बिजली की आँख-मिचौली से छुटकारा
पाने के लिए पत्र लिख रहा हूँ। विश्वास है आप जनहित में इसे
प्रकाशित करने का कष्ट करेंगे।
परीक्षा-काल में बिजली की आँख-मिचौली में सुधार
हेतु।
आजकल मध्य प्रदेश की माध्यमिक स्तर की परीक्षाएँ चल
रही हैं। इस समय में बिजली बार-बार चली जाती है। फलस्वरूप
परीक्षा की तैयारी में भयंकर कठिनाई हो रही है। बिजली की
आँख-मिचौली विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।
अतः सम्बन्धित अधिकारियों को ध्यान देकर विद्युत् व्यवस्था
में सुधार कर निरन्तर बिजली देनी चाहिए ताकि विद्यार्थियों का
भविष्य चौपट होने से बच सके।
भवदीय
गिरजा शंकर
कक्षा-10
दिनांक-20 मार्च, 20…..शासकीय माध्यमिक विद्यालय,
ग्वालियर।
प्रश्न 7. अपने विद्यालय के प्राचार्य महोदयको स्थानान्तरण
प्रमाण-पत्र’ प्रदान करने के लिए आवेदन-पत्र लिखिए।
उत्तर-
सेवा में,
श्रीमान प्राचार्य महोदय,
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,
तात्या टोपे नगर, भोपाल।
मान्यवर,
सविनय निवेदन है कि मैंने आपके विद्यालय से नियमित
छात्र के रूप में कक्षा 10 की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की
है। अब मेरे पिताजी का स्थानान्तरण सागर हो गया है। अत: मुझे
11वीं कक्षा में सागर में प्रवेश लेना होगा।
अतः आपसे प्रार्थना है कि मुझे स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र देने
का कष्ट करें ताकि मैं सागर में अन्य विद्यालय में प्रवेश ले सकूँ।
आवेदन पत्र के साथ कक्षा अध्यापक’ तथा ‘पुस्तकालय’ का
अनापत्ति प्रमाण-पत्र संलग्न है।
दिनांक-2-7-20…. आपका आज्ञाकारी शिष्य
रजनीकान्त
कक्षा 10 (अ)
प्रश्न 8. जिलाधिकारी जबलपुर को पत्र लिखिए जिसमें
परीक्षा काल में ध्वनि विस्तारक यन्त्रों के बजाने पर रोक
लगाने हेतु निवेदन किया जाए।
उत्तर-
सेवा में,
श्रीमान जिलाधिकारी महोदय,
जबलपुर (म. प्र.)।
विषय-परीक्षा काल में ध्वनि विस्तारक यन्त्रों पर रोक
लगाने के सम्बन्ध में।
महोदय,
निवेदन है कि आजकल मध्य प्रदेश में माध्यमिक स्तर की
बोर्ड की परीक्षाएँ चल रही हैं। छात्र परीक्षाओं की तैयारी में लगे
हैं किन्तु नगर में ध्वनि विस्तारक यन्त्रों का शोर अध्ययन में बाधा
डालता है। अतः आपसे प्रार्थना है कि परीक्षा अवधि में ध्वनि
विस्तारक यन्त्रों (लाउडस्पीकरों) के बजाने पर रोक लगाने
आदेश करने का कष्ट करें।
आपकी अति कृपा होगी।
दिनांक-18-3-20……
भवदीय
रोहित नन्दन
कक्षा-10
अशोक नगर,
जबलपुर (म. प्र.)
प्रश्न 9. आयुक्त नगर निगम को पत्र लिखकर नगर की
सफाई व्यवस्था ठीक करने का आग्रह कीजिए।
उत्तर-
सेवा में,
श्रीमान आयुक्त महोदय,
नगर निगम,
ग्वालियर (म. प्र.)।
विषय-नगर की सफाई व्यवस्था ठीक करने के सम्बन्ध में।
मान्यवर,
निवेदन है कि ग्वालियर नगर ऐतिहासिक, सांस्कृतिक
एवं पुरातत्त्व की दृष्टि से देश का बहुत महत्त्वपूर्ण नगर है। मैं
आपका ध्यान इस नगर की खेड़ापति कॉलोनी की गन्दगी की
ओर आकर्षित करना चाहता हूँ। नियमित सफाई न होने के
कारण यहाँ की नालियाँ, कूड़े-करकट से भरी पड़ी हैं। पानी
भरने के कारण रास्ते दूषित हो गए हैं। सीवर के गड्डे उफन रहे
हैं। फलस्वरूप इस कॉलोनी में मलेरिया, हैजा आदि संक्रामक
रोगों के फैलने का भय उत्पन्न हो गया है।
आप यहाँ की सफाई व्यवस्था ठीक करने के शीघ्र आदेश
करने का कष्ट करें ताकि गन्दगी से छुटकारा मिल सके।
सधन्यवाद।
दिनांक-10-7-20…..
भवदीय
विभोर
5, खेड़ापति कॉलोनी,
ग्वालियर।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*