अध्याय 2
संसाधन के रूप में लोग
प्रश्न 4 – लघुउत्तरीय प्रश्नों के उत्तर दीजिए ?
1. मानवपूजी निर्माण को समझाइए।
Ans – मानवीय पूंजी निर्माण का अर्थ है “ऐसे लोगों की प्राप्ति और उन की संख्या में वृद्धि जिनके पास निपुणताएं, शिक्षा और अनुभव है तथा जो देश के आर्थिक और राजनैतिक विकास के लिये महत्व रखते हैं । अत: एक रचनात्मक उत्पादक साधन के रूप में, यह व्यक्ति और उसके विकास पर निवेश से सम्बन्धित हैं ।”
2. अर्थव्यवस्था क्या है ?
Ans – अर्थव्यवस्था एक क्षेत्र है जहां आर्थिक वस्तुओं एवं सेवाओं के माध्यम से आर्थिक गतिविधियों का निष्पादन किया जाता है। जब हम किसी देश को उसकी समस्त आर्थिक क्रियाओं के संदर्भ में परिभाषित करते हैं, तो उसे अर्थव्यवस्था कहते हैं।
3. प्राथमिक व द्वितियक क्षेत्र के उदाहरण दीजिए।
Ans –
प्राथमिक क्षेत्र – प्राथमिक क्षेत्र में खनन, वानिकी, खेती और मछली पकड़ना रोजगार हैं।
द्वितियक क्षेत्र – विनिर्माण, जैसे ऑटोमोबाइल और स्टील का उत्पादन, द्वितीयक क्षेत्र के अंतर्गत व्यवसाय हैं।
तृतीयक क्षेत्र – शिक्षण, वित्त, बैंकिंग नौकरियां तृतीयक करियर के उदाहरण हैं।
4. भारत में बेरोजगारी के कारण लिखिए।
Ans – कृषि की विधियों में तकनीकों के अभाव, संस्थागत सुधार जैसे – भूमि सुधार, चकबन्दी, भूमिधारिता की सीमा आदि के कारण बेरोजगारी बढ़ी है। इसके अलावा काश्तकारी सुधार, राजनीतिक एवं प्रशासनिक अदक्षता एवं किसानों के व्यवहार में असहयोग की भावना का होना भी बेरोजगारी का प्रमुख कारण है।
Leave a Reply