ENGLISH Lesson 1 A) FIRST FLIGHT for class 10th mp board ncert ENGLISH

ENGLISH

Lesson 1A)

FIRST FLIGHT

Lessons : Pronunciation & Translation, Word-Meanings &

Textual Exercises (पाठों के उच्चारण एवं अनुवाद, शब्दार्थ तथा प्रश्नावलियाँ)

A Letter to God (ए लैटर टू गॉड) [ ईश्वर को एक पत्र]

-G, L. Fuentes

Intext Exercises

Oral Comprehension Check (Textbook Pg. No.5)

1. What did Lencho hope for ? (व्हौट डिड लैंचो होप फौर ?) लैंचो किस बात की आशा कर रहा था ?
Ans. Lencho hoped for the rain for his crop field. (लैंचो हॉप्ड फौर दी रेन फौर हिज़ क्रौप फील्ड।) लैंचो अपने खेत की फसल के लिए बारिश की आशा कर रहा था।

2. Why did Lencho say the raindrops were like ‘new coins’? (व्हाई डिड लैंचो से दी रेनड्रौप्स वर लाईक ‘न्यू कौइन्स’?) लैंचो ने बारिश की बूंदों को नये सिक्के जैसा क्यों कहा ?
Ans. Lencho’s crop was ready for harvest. As raindrops would have helped in getting a better harvest, resulting in more prosperity, Lencho compared them with new coins. (लैंचोज़ क्रौप वौज रेडी फौर हार्वेस्ट। एज़ रेनड्रौप्स वुड हैव हैलप्ड इन गैटिंग ए बैटर हार्वेस्ट, रिजल्टिंग इन मोर प्रौस्पैरिटी, लैंचो कमपैर्ड दैम विद न्यू कौइन्स।) लैंचो की फसल पकने को तैयार थी। बारिश होने से अच्छी फसल होने की उम्मीद होती जिससे कि सुख समृद्धि आती, इसलिए लैंचो ने इन्हें नये सिक्के कहा।

3. How did the rain change ? What happened to Lencho’s fields ? (हाउ डिड दी रेन चेन्ज ? व्हॉट हैपन्ड टू लैंचोज़ फील्ड्स?) बारिश कैसे बदल गयी? लैंचो के खेतों का क्या हाल हुआ ?
Ans. The rain was pouring down but suddenly a strong wind began to blow and very large hailstones began to fall along with the rain. All the corn in Lencho’s field was destroyed. . (दी रेन वौज़ पोरिंग डाउन बट सडनली ए स्ट्रौंग विंड बिगैन टू ब्लो एंड वैरी लार्ज हेलस्टोन्स बिगैन टू फौल अलौंग विद दी रेन। ऑल दी कौन इन लैंचोज़ फील्ड वौज डिस्ट्रोइड।) अच्छी बारिश हो रही थी पर अचानक तेज हवाएँ चलने ली और बारिश के साथ बड़े-बड़े ओले भी गिरने लगे। लैंचो के खेत की सारी मकई की फसल बरबाद हो गयी।

4. What were Lenchos’ feelings when the hail stopped ? (व्हॉट वर लैंचोज़ फीलिंग्स वैन दी हेल स्टॉप्ड ?) 1 जब ओले गिरना बन्द हो गये तब लैंचो की क्या भावनाएँ थीं
Ans. After the hailstorm stopped, Lencho was extremely disheartened and his soul was filled with immese sadness. . (आफ्टर दी हेलस्टोर्म स्टौप्ड, लैंचो वौज़ एक्सट्रीमली डिसहार्टेन्ड एंड हिज़ सोल वौज़ फिल्ड विद इमैंस सैडनैस।) ओलों का तूफान रुकने के बाद लैंचो अत्यधिक निराश था और उसकी अंतरआत्मा गहरे अवसाद (सदमा) से भर गयी।

Oral Comprehension Check (Textbook Pg. No. 6)

1. Who or what did Lencho have faith in ? What did he do ? ( हू और व्हॉट डिड लैंचो हैव फेथ इन ? व्हॉट डिड ही डू ?) लैंचो को किसमें आस्था थी ? उसने क्या किया ?

Ans. Lencho had faith in God. He believed that God’s eyes see everything. He decided to write a letter to God conveying his grievances and asking for 100 pesos for his crops and his family. (लैंचो हैड फेथ इन गौड। ही बिलीव्ड देट गौड्स आइज़ सी एवरीथिंग। ही डिसाईडिड टू राईट ए लैटर टू गौड कनवेइंग हिज़ ग्रीवेन्सेज़ एंड आस्किंग फौर 100 पीसोज़ फौर हिज़ क्रौप्स एंड हिज़ फैम:ली। लैंचो को ईश्वर पर गहरी आस्था थी। उसे विश्वास था कि ईश्वर सब कुछ देख सकते हैं। उसने ईश्वर को पत्र लिखने का निर्णय लिया। पत्र के माध्यम से अपना दुख (शिकायतें) बताया और ईश्वर से अपनी फसल और अपने परिवार के लिए 100 पीसो भेजने को कहा।

2. Who read the letter ? रैड दी लैटर ?) (हू पत्र किसने पढ़ा ?
Ans. The postmaster read the letter. (दी पोस्टमास्टर रेड दी लैटर।) पोस्टमास्टर ने पत्र पढ़ा।

3. What did the postmaster do then ? (व्हॉट डिड दी पोस्टमास्टर ड्र दैन ?) फिर पोस्टमास्टर ने क्या किया ?
Ans. The postmaster first laughed but then he became serious. He was deeply moved by Lencho’s faith in God. He did not want to shake his faith so he decided to collect the money for him from his friends and colleagues. . (दी पोस्टमास्टर फर्स्ट लाफ्ड बट दैन ही बिकेम सीरीअस। ही वौज डीपली मूव्ड बाई लैंचोज़ फेथ इन गौड। ही डिड नौट वॉन्ट टू शेक हिज़ फेथ सो ही डिसाईडिड टू कलैक्ट दी मनी फौर हिम फ्रौम हिज़ फ्रेन्ड्स एंड कलीग्स।) पहले तो पोस्टमास्टर हँसा फिर वह गम्भीर हो गया। लैंचो की ईश्वर में इतनी आस्था देखकर वह द्रवित हो गया। वह नहीं चाहता था कि लैंचो का ईश्वर पर से विश्वास टूटे अतः उसने निर्णय लिया कि वह उसके लिए अपने मित्रों व सहकर्मियों से पैसे जमा करेगा।

Oral Comprehension Check (Textbook Pg. No. 7)

1. Was Lencho surprised to find a letter for him with money in it ? ( वौज़ लैंचो सरप्राईज्ड टू फाइन्ड ए लैटर फौर हिम विद मनी इन इट ?) क्या लैंचो को पैसों के साथ अपने लिए पत्र पाकर आश्चर्य हुआ ?
‘Ans. No, Lencho was not at all surprised to see the letter from God with money inside it. His confidence and faith in God was such that he had expected that reply from God. (नो, लैंचो वौज़ नौट एट औल सरप्राईज्ड टू सी दी लैटर फ्रोम गौड विद मनी इनसाईड इट। हिज़ कौनफिडंस एंड फेथ इन गौड वौज़ सच दैट ही हैड एक्सपेक्टेड दैट रिप्लाई फ्रोम गौड।) नहीं, लैंचो को पैसों के साथ पत्र पाकर ज़रा भी आश्चर्य नहीं हुआ। उसका आत्मविश्वास और ईश्वर के प्रति इतनी आस्था थी कि उसे ईश्वर से ऐसे ही उत्तर की आशा थी।

2. What made him angry ? (व्हॉट मेड हिम एंग्री ?) किस बात से वह (लैंचो) नाराज हो गया ?
Ans. Lencho was angry when he found that the money in the envelope was less than what he had asked for. (लैंचो वौज़ एंग्री व्हेन ही फाउन्ड दैट दी मनी इन दी एनवलोप वौज़ लैस दैन व्हौट ही हैड आस्क्ड फौर।) लैंचो ने जब देखा कि जितने पैसे उसने माँगे थे लिफाफे में उससे कम थे, वह बहुत नाराज़ हो गया।

(D). Textual Exercises

Thinking about the Text

1. Who does Lencho have complete faith in ? Which sentences in the story tell you this ? हू डज़ लैंचो हैव कम्पलीट फेथ इन ? व्हिच सैन्टैन्सज़ इन दी स्टोरी टैल यू दिस ?) लैंचो को किस पर पूर्ण विश्वास था ? इस कहानी में कौन से वाक्य इस बात को दर्शाते हैं ?
Ans. Lencho has complete faith in God. These lines in the story are evident to this fact :

(1) But in the hearts of all who lived in that solitary house in the middle of the valley, there was a single hope : help from God.

(2) All through the night, Lencho thought only of his one hope : the help of god.

(3) “God,” he wrote, If you dont help me, my family and I will go hungry this year.

(4) God could not have made a mistake, nor could he have denied Lencho what he had requested.

(लैंचो हैज़ कम्पलीट फेथ इन गौड। दीज़ लाईन्स इन दी स्टोरी आर एवीडेन्ट टू दिस फैक्ट : (1) बट इन दी हार्ट्स ऑव ऑल हू लिव्ड इन दैट सौलिटरी हाऊस इन दी मिडिल ऑव दी वैली, दैयर वौज़ ए सिंगल होप : होप फ्रोम गौड।
(2) ऑल श्रू दी नाईट, लैंचो थौट ओनली ऑव हिज़ वन होप : दी हैल्प फ्रॉम गौड।

(3) “गौड”, ही रोट, “इफ यू डोन्ट हैल्प मी, माई, फैमःली एंड आई विल गो हंग्री दिस यीर।

(4) गौड कुड नौट हैव मेड ए मिसटेक नौर कुड ही हैव डिनाईड लैंचो व्हॉट ही हैड रिक्वेसटिड।)

लैंचो को ईश्वर पर पूरा विश्वास है। कहानी की निम्न पंक्तियों से इसका प्रमाण मिलता है।

(1) पर जितने भी लोग घाटी के बीच में बने इकलौते घर में रहते थे, उनके दिलों में एक उम्मीद थी : ईश्वर से मदद। (2) रात भर लैंचो अपनी एक ही उम्मीद के बारे में सोचता रहा-ईश्वर से मदद।

(3) उसने लिखा “ईश्वर अगर आप मेरी मदद नहीं करते तो

मेरा परिवार और मैं इस साल भूखे ही रहेंगे। (4) ईश्वर कभी गलती कर ही नहीं सकते, न ही वो भी मना कर सकते न ही वो लैंचो को मना कर सकते हैं जो उसने निवेदन किया था।

2. Why does the postmaster send money to Lencho ? Why does he sign the letter ‘God’? ( व्हाई डज़ दी पोस्टमास्टर सैन्ड मनी टू लैंचो ? व्हाई डज़ ही साइन दी लैटर ‘गौड’ ?) पोस्टमास्टर लैंचो को पैसे क्यों भेजता है ? वह ‘ईश्वर’ लिखकर हस्ताक्षर क्यों करता है ?
Ans. Postmaster was moved by Lencho’s faith in God. So he decided to send money to Lencho. Moreover the postmaster did not want to shake Lencho’s faith in God. So he signed the letter in the name of ‘God. It was a good play to convey a message that God himself had written the letter. ( पोस्टमास्टर वौज़ मूव्ड बाई लैंचोज़ फेथ इन गौड। सौ ही डिसाईडिड टू सैन्ड मनी टू लैंचो। मोरओवर दी पोस्टमास्टर डिड नॉट वॉन्ट टू शेक लैंचोज़ फेथ इन गौड। सो ही साइन्ड दी लैटर इन दी नेम ऑव ‘गौड’। इट वौज़ ए गुड प्लौय टू कनवे ए मैसिज दैट गौड हिमसैल्फ हैड रिटिन दी लैटर।) पोस्टमास्टर लैंचो की ईश्वर के प्रति आस्था को देखकर द्रवित था तो उसने लैंचो को पैसे भेजने का निर्णय लिया। साथ ही पोस्टमास्टर नहीं चाहता था कि लैंचो का ईश्वर के प्रति विश्वास टूटे इसलिए उसने पत्र पर ईश्वर लिखकर हस्ताक्षर कर दिये। ये उसकी तरफ से अच्छा काम था जिससे लैंचो को लगे कि ईश्वर ने खुद ही पत्र लिखा है।

3. Did Lencho try to find out who had sent the money to him ? Why/Why not? (डिड लैंचो ट्राई टू फाइन्ड आउट हू हैड सैन्ट दी मनी टू हिम? व्हाई/व्हाई नॉट ?)
क्या लैंचो ने पता करने की कोशिश की कि उसको किसने पैसे भेजे थे ? क्यों/क्यों नहीं ?
Ans. No, Lencho did not try to find out this because he had great faith is God and he never suspected that it could be someone else other than God who would send him money. This faith in God was so strong that he believed that God had sent him the money. (नो, लैंचो डिड नौट ट्राई टू फाइन्ड आउट दिस बिकौज ही हैड ग्रेट फेथ इन गौड एंड ही नेवर ससपेकटेड दैट इट कुड बी समवन एल्स अदर दैन गौड हू वुड सैन्ड हिम मनी। दिस फेथ इन गौड वौज़ सो स्ट्राँग दैट ही बिलीव्ड दैट गौड हैड सैन्ट हिम दी मनी।) नहीं, लैंचो ने पता करने की कोशिश नहीं की क्योंकि उसे ईश्वर पर अथाह विश्वास था। उसे कभी भी सन्देह नहीं हुआ कि ईश्वर की जगह कोई और भी हो सकता है जो उसको पैसे भेजेगा। उसकी ईश्वर पर इतनी पक्की आस्था थी कि उसे विश्वास था कि ईश्वर ने ही उसे पैसे भेजे थे। 4. Who does Lencho think has taken the rest of the money ? What is the irony in the situation ? (Remember that the irony of a situation is an unexpected aspect of it. An ironic situation is strange or amusing because it is the opposite of what is expected.) (हू डज़ लैंचो थिंक हैज़ टेकिन दी रेस्ट ऑव दी मनी ? व्हॉट इज़ दी आईर:नी इन दिस सिचुएशन ? (रिमैम्बर दैट दी आईर:नी ऑव ए सिचुएशन एज़ एन अनएक्सपेकटिड एसपेक्ट ऑव इट। एन आईर:निक सिचुएशन इज़ स्ट्रेन्ज और अम्यूजिंग बिकौज़ इट इज़ दी ऑप्ज़िट ऑव व्हॉट इज़ एक्सपेकटिड।) लैंचो क्या सोचता है किसने बाकी के पैसे लिए होंगे ? इस परिस्थिति में क्या व्यंग्यात्मक बात है ? याद रहे कि किसी परिस्थिति में व्यंग्य उसका अप्रत्याशित पहलू होता है। कोई भी व्यंग्यात्मक परिस्थिति अजीब या हास्यास्पद हो सकती है क्योंकि जो हमने उम्मीद की हो वह उसकी विपरीत होती है। Ans. Lencho thinks that the post office people have taken the rest of money. It is the post office people only who were giving money to Lencho but on the other hand Lencho thinks they have stolen the money. He calls them crooks. This is the element of irony in this situation. (लैंचो थिंक्स दैट दी पोस्ट औफिस पीपल हैव टेकेन दी रैस्ट ऑव मनी। इट इज़ दी पोस्ट ऑफिस पीपल ओनली हू वर गिविंग मनी टू लैंचो बट औन दी अदर हैंड लैंचो थिक्स दे हैव स्टोलिन दी मनी। ही कौल्स दैम क्रुक्स। दिस इज़ दी एलीमेन्ट ऑव आईर:नी इन दिस सिचुएशन।) लैंचो सोचता है कि पोस्ट ऑफिस (डाकखाने) के लोगों ने बाकी बचे हुए पैसे ले लिए। ये पोस्ट ऑफिस के लोग ही थे जो लैंचो को पैसे दे रहे थे पर लैंचो सोचता है कि इन्हीं लोगों ने उसके पैसे चुराये हैं। वो उन्हें धोखेबाज भी कहता है।
इस परिस्थिति में यही हास्यास्पद बात है।

5. Are there people like Lencho in the real world ? What kind of a person would you say he is ? You may select appropriate words fromthe box to answer the question. (आर दैर पीपल लाईक लैंचो इन दी रीअल वर्ल्ड ? व्हौट काइन्ड ऑव ए पर्सन वुड यू से ही इज़ ? यू मे सिलैक्ट एप्रोपीइट वर्ड्स फ्रॉम दी बॉक्स टू आन्सर दी क्वैसचन।) क्या वास्तविक दुनिया में लैंचो जैसे लोग होते हैं ? आप उसे किस तरह का इन्सान कहेंगे ? आप अपना उत्तर नीचे लिखे शब्दों से चुन कर लिखें।

greedy naive stupid selfish comical unquestioning ungrateful

Ans. I don’t think there are people like Lencho in the real world. Lencho is literate and yet he does not know how this letter will reach God without any address. He probably would be naive and unquestioning kind of a person. (आई डोन्ट थिंक दैर आर पीपल लाईक लैंचो इन दी रीअल वर्ल्ड । लैंचो इज़ लिस्ट्रिट एंड येट ही डज नौट नो हाउ दिस लैटर विल रीच गौड विदआउट एनी ऐड्रैस। ही प्रॉबॅबिलि वुड बी नाईव एंड अनक्वैसचनिंग काइण्ड ऑव पर्सन।) मुझे नहीं लगता कि लैंचो जैसे इंसान वास्तविक दुनिया में है। लैंचो पढ़ा लिखा है तब भी नहीं समझ पाता कि ये पत्र ईश्वर तक बिना पते के कैसे पहुँचेगा। वह शायद भोला व निर्विवाद किस्म का इन्सान है।

6. There are two kinds of conflict in the story: between humans and nature, and between humans themselves. How are these conflicts illustrated ?
(दैर आर टू काइण्ड्स ऑव कौनफ्लिकट्स इन दी स्टोरी; बिटवीन ह्यूमन्स एंड नेचर, एंड बिटवीन ह्यूमन्स दैमसैलव्स। हाउ आर दीज़ कौनफिलक्ट्स इलस्ट्रेटिड ?)
इस कहानी में दो तरह के संघर्ष (मतभेद) हैं : इन्सानों और प्रकृति के बीच और इन्सान और इन्सान के बीच इन संघर्षों का चित्रण किस प्रकार किया गया है ?
Ans. The conflict between humans and nature is shown by the destruction of Lencho’s crop by the hailstorm. As the crop was destroyed by hails, Lencho started feeling sad. The story shows another conflict between humans themselves. The post master helps Lencho by sending the money that he could manage to collect. Even though he did a good deed, Lencho blamed post office people for taking away some amount of money. This shows that man does not have faith on another man. (दी कौनफ्लिक्ट बिटवीन ह्यूमन्स एंड नेचर इज़ शोन बाई दी डिस्ट्रक्शन ऑव लैंचोज़ क्रौप बाई दी हेलस्टौर्म। एज़ दी क्रौप वौज़ डिस्ट्रॉइड बाई हेल्स, लैंचो स्टार्टेड फीलिंग सैड। दी स्टोरी शोज़ अॅनॅदर कौनफ्लिक्ट बिटवीन ह्यूमन्स दैमसैलव्स। दी पोस्टमास्टर हैलप्स लैंचो बाई सैंडिंग दी मनी दैट ही कुड मैनेज टू कलैक्ट। इवेन दो ही डिड ए गुड डीड, लैंचो ब्लेम्ड पोस्ट ऑफिस पीपल फौर टेकिंग अवे सम अमाउंट ऑव मनी। दिस शोज़ दैट मैन डज़ नौट हैव केथ ऑन ॲनॅदर मैन।) इंसानों और प्रकृति के बीच संघर्ष दिखाया गया है जब ओलों के तूफान में लैंचो की फसल बरबाद हो जाती है और लैंचो बहुत ही दुखी होता है। इस कहानी में इंसानों का आपस में संघर्ष दिखाया गया है। पोस्टमास्टर जितना हो सकता था, पैसे जमा करके लैंचो की मदद करता है जबकि उसने एक नेक काम किया, लैंचो ने पोस्ट ऑफिस के लोगों पर आरोप लगा दिया कि इन लोगों ने उसके पैसे ले लिए। ये घटना यह दिखाती है कि इंसान को इंसान पर ही विश्वास नहीं है।

Lesson 1(B)

Dust of Snow (डस्ट ऑफ स्नो)

[बर्फ की धूल] (D) textual Exercise

Thinking about the Poem

This poem presents a moment that seems simple, but has a larger significance. (Compare this other quotation from Robert Frost : “Always, always a larger significance… A little thing touches a larger thing.”) (दिस पोइम प्रेजेन्ट्स ए मोमेन्ट दैट सीम्स सिम्पल, बट हैज ए लार्जर सिग्निफिकेन्स। कम्पैर दिस अदर कोटेशन फ्रौम रौबर्ट फ्रौस्ट : “ऑलवेज, ऑलवेज ए लार्जर सिग्निफिकेन्सए लिटिल थिंग टचेज ए लार्जर थिंग।”) यह कविता एक दृश्य (पल) दर्शाती है जो बहुत ही साधारण है पर इसमें बड़ा महत्त्व/संदेश दिया गया है-छोटी सी बात भी हमारे जीवन में बड़ा परिवर्तन ला सकती है। इस कविता में हैमलौक पेड़ और कौए को माध्यम बना कर बताया है कि हर है।

 

1. What is a “dust of snow” ? What does the poet say has changed his mood ? How has the poet’s mood changed ? ( व्हौट इज़ ए “डस्ट ऑव स्नो” ? व्हौट डज़ दी पोइट से हैज़ चेन्जङ् हिज़ मूड ? हाउ हैज़ दी पोइट्स मूड चेन्जड् ?) बर्फ की धूल क्या होती है ? किस बात ने कवि का मूड बदल दिया ? कवि का मूड कैसे बदला ?

Ans. The dust of snow means the fine particles or flakes of snow.

The sudden shower in the form of the dust of snow changed the poet’s mood. .

The poet’s mood changed from sad to happy. He felt refreshed and wanted to enjoy the rest of the day.

(दी डस्ट ऑव स्नो मीन्स दी फाईन पार्टिकल्स और फ्लेक्स ऑव स्नो।

दी सडन शाऊअर इन दी फौर्म ऑव दी डस्ट ऑव स्नो चेन्ज्ड दी पोइट्स मूड।

दी पौइट्स मूड चेन्ज्ड फ्रोम सैड टु हैप्पी। ही फैल्ट रिफ्रेशड् एंड वौन्टिड टू एन्जोइ दी रैस्ट ऑव दी डे।)

बर्फ की धूल का मतलब है, बर्फ के बारीक कण या बर्फ के छोटे-छोटे गुच्छे।

बर्फ की अचानक बौछार से कवि का मिजाज़ बदल गया।

कवि पहले उदास था, अब वह खुशी महसूस करने लगा। उसके अन्दर स्फूर्ति आ गयी और अब वह पूरा दिन अच्छे से गुजारना चाहता था।

2. How does Frost present nature in this poem ? The following questions may help you to think of an answer. (हाउ डज़ फ्रौस्ट प्रिज़न्ट नेचर इन दिस पोइम ? दी फौलोइंग क्वैसचन्स मे हैल्थ यू टू थिंक ऑव एन आन्सर।) इस कविता में कवि फ्रौस्ट ने प्रकृति का कैसा नजारा दिखाया है ? निम्नलिखित प्रश्नों की मदद से आपको उत्तर सोचने में मदद मिलेगी।

(i) What are the birds that are usually named in poems ? Do you think a crow is often mentioned in poems ? What images come to your mind when you think of a crow ? (व्हौट आर दी बर्ड्स दैट आर यूज्हअली नेम्ड इन पोइम्स ? डू यू थिंक ए क्रो इज़ ऑफन मैंशन्ड इन पोइम्स ? व्हौट इमेजिज़ कम टू योर माईण्ड व्हेन यू थिंक ऑव ए क्रो ?) कविताओं में अक्सर किन पंक्षियों का वर्णन होता है ? क्या आपको लगता है कि कौए का अक्सर कविताओं में ज़िक्र होता है ? जब आप कौए के बारे में सोचते हो तो आपके मन में क्या विचार आते हैं ?
Ans. Frost presents nature in a very different manner in this poem. Generally poets take the birds which are known for their beauty and good qualities like parrots and peacocks. . No, crow is hardly mentioned in the poems. . When we think of a crow the image of a black bird with harsh voice comes in our mind, which is believed to be a symbol of bad omen.

(फ्रोस्ट प्रजेन्ट नेचर इन ए वैरी डिफरंट मैनर इन हिज पोइम।

जेनरली पोइट्स टेक दी बर्ड्स व्हिच आर नोन फौर दैर ब्यूटी एंड गुड क्वालिटीज लाईक पैरट्स एंड पीकौकस।

नो, क्रो इज हार्डली मैंशन्ड इन दी पोइम्स।

वैन वी थिंक ऑव ए क्रो, दी इमेज ऑव ए ब्लैक बर्ड विद हार्श वौइस कम्स इन माईण्ड, व्हिच इज़ बिलीव्ड टु बी ए सिम्बल ऑव बैड ओमेन।)

इस कविता में शीत ऋतु को प्रकृति ने एकदम अलग तरीके से पेश किया है।

अक्सर कवि उन्हीं पक्षियों के बारे में लिखते हैं जो अपनी सुन्दरता और विशेषताओं के बारे में जानी जाती हैं, जैसे तोता और मोर।

नहीं, कौए का शायद ही किसी कविता में वर्णन हो। जब हम कौए के बारे में सोचते हैं तो एक काला पक्षी जिसकी कर्कश आवाज ही हमारे जेहन में आती है। कौए को अपशकुन की तरह ही माना जाता है।

(ii) Again, what is “a hemlock tree”? Why doesn’t the poet write about a more beautiful tree such as a maple, or an oak, or a pine ?

(अगेन, व्हौट इज़ “ए हैमलौक ट्री” ? व्हाई डजन्ट दी पोइट राईट अबाउट ए मोर ब्यूटीफुल ट्री सच एज़ ए मेपल, और एन ओक और ए पाइन ?)

फिर , धतूरे का पेड़ कैसा होता है ? कवि किसी खूबसूरत पेड़ जैसे मेपल या ओक या पाइन के बारे में क्यों नहीं लिखता है ?

Ans. A hemlock tree is a poisonous tree with small white flowers.

The poet does not choose maple, oak or pine like beautiful trees instead he chooses the hemlock tree to present his mood and feelings.

(ऐ हैमलौक ट्री इज़ पौइज़नस ट्री विद स्मौल व्हाइट फ्लाउअर्स।

दी पोइट डज़ नौट चूज़ मेपल, ओक और पाइन लाइक ब्यूटीफुल ट्री इन्स्टैड ही चूज़ेज़ दी हैमलौक ट्री टू प्रिजन्ट् हिज़ मूड एंड फीलिंग्स।)

धतूरा एक विषैला पेड़ा है जिस पर छोटे सफेद फूल होते हैं। कवि मेपल, ओक या पाइन जैसे सुन्दर पेड़ को नहीं चुनता, वह धतूरे के पेड़ को अपना मूड व मनोदशा दर्शाने के लिए चुनता है।

(iii) What do the ‘crow’ and ‘hemlock’ represent-joy or sorrow ? What does the dust of snow that the crow shakes off a hemlock tree stand for 2 ( व्होट डू दो को एंड हैमलौक रीप्रिजेन्ट”जौइ और सौरो? हौट डज़ दो डस्ट ऑव स्नो दैट दी क्रो शेक्स ऑफ ए हैमलौक दोस्ड फौर?)

कौआ और धतूरे का पेड़ क्या दर्शाते हैं-खुशी या दुख ? धतूरे के पेड़ से कौआ जो बर्फ के छोटे-छोटे टुकड़े गिराता है, किस बात का संकेत है ?

Ans. The crow and Hemlock tree represent sorrow and depression felt by the poet in this materialistic world.

The dust of the snow is the symbol of natural joy and energy. The dust of snow that the crow shakes off a Hemlock tree means from the sad moment the poet is entering into the time full of optimism.

(दी क्रो एंड हैमलौक ट्री रीप्रिज़न्ट सौरो एंड डिप्रेशन फैल्ट बाई दी पोइट इन दिस मटीरियलिस्टिक वर्ल्ड।

दी डस्ट ऑव दी स्नो इज दी सिम्बल ऑव नैचुरल जॉय एंड एनर्जी। दी डस्ट ऑव स्नो दैट दी क्रो शेक्स औफ ए हैमलौक ट्री मीन्स-फ्रोम दी सैड मोमेन्ट दी पोइट इज़ एनटरिंग इनटू दी टाईम फुल औप्टमिज्म।)

कौआ और धतूरे का पेड़ दुख और अवसाद का प्रतीक हैं। जो कवि इस सांसारिक दुनिया में महसूस कर रहा था। बर्फ की धूल (गुच्छे) प्राकृतिक खुशी व स्फूर्ति का प्रतीक है। कौए ने बारीक बर्फ के गुच्छे धतूरे के पेड़ से हिलाकर गिराये-यह इस बात का प्रतीक है कि प्रकृति के इस छोटे से काम से ही कवि, जो दुख व अवसाद से घिरा था, अब स्फूर्ति से भर जाता है और सकारात्मक तरीके से सोचने लगता है।

3. Have there been times when you felt depressed or hopeless ? Have you experienced a English | 13

similar moment that changed your mood that day? ( हैव दैर बीन टाईम्स वैन यू फैल्ट डिप्रैस्ड और होपलैस ? हैव यू एक्सपीरिअंस्ड ए सिमिलर मोमेन्ट दैट चेन्ज़ड योर मूड दैट डे ?)

क्या आपके जीवन में ऐसा समय आया है जब आप अवसाद में हों या निराश अनुभव कर रहे हों ? क्या आपने भी कुछ ऐसा ही क्षण अनुभव किया है जिसने आपका मिज़ाज़ बदला हो ?

Ans. There have been innumerable times when I too have felt depressed and hopeless. I sometimes get upset by the selfish behaviour of people and sometimes due to my own conduct. During the lockdown period. I took gardening as my hobby. Seeing the plants grow make me feel better. It helped me reduce my anger and stress.

(दैर हैव बीन इनन्यूमरेबल टाईम्स वैन आई टू हैव फैल्ट डिप्रैस्ड एंड होपलैस। आई समटाइम्स गैट अपसेट बाई दी सेलफिश बिहेवयर ऑव पीपल एंड समटाइम्स ड्यू टू माई ओन कंडक्ट।

ड्यूरिंग दी लौकडाउन पीरियड, आई टुक गार्डनिंग एज़ माई हौबी। सीईंग दी प्लांटस ग्रो मेक मी फील बैटर। इट हैल्ड रिड्यूस माई एंगर एण्ड स्ट्रैस।)

ऐसा कई बार हुआ है जब मैं बहुत दुखी और निराश हुआ हूँ। कभी मैं लोगों के स्वार्थीपन की वजह से परेशान हो जाता हूँ, कभी अपने खुद के व्यवहार से ।

लॉकडाउन के समय मुझे बागवानी का शौक हुआ। अपने लगाए हुए पौधों को बढ़ता हुआ देखने से अब मैं कम परेशान होता हूँ। इस शौक ने मेरा गुस्सा और तनाव कम कर दिया है।

Lesson

1(C)

Fire and Ice (फाईअर एण्ड आईस)

[आग और बर्फ]

–Robert Frost

(D) textual Exercise

Thinking about the Poem

1. There are many ideas about how the world will ‘end’. Do you think the world will end some day ? Have you ever thought what would happen if the sun got so hot that it ‘burst’, or grew colder and colder ?

(दैर आर मैनी आईडीआ:स अॅबाउट हाउ दी वर्ल्ड विल ‘एंड’। डू यू थिंक दी वर्ल्ड विल एंड सम डे ? हैव यू एवर थौट व्हौट वुड हैपन इफ दी सन गौट सो हौट दैट इट ‘बस्ट’ और ग्रू कोल्डर एंड कोल्डर ?)

दुनिया किस तरह खत्म होगी, इस बारे में बहुत सारे मत हैं। क्या आप सोचते हैं कि दुनिया एक दिन नष्ट होगी ? क्या आपने कभी सोचा है कि अगर सूर्य एक दिन इतना गरम हो जाय कि फट जाय, या ठंडा होकर जम जाये तो क्या होगा ? Ans. Yes, I think the world will end one day and there is nothing we can do about it. The reason that out of 8 planets, life exists only on earth, is

that the temperature and water is apt to make it possible. If the sun gets so hot that it bursts, there will be fine everywhere and it would lead to destruction of

earth.:

And if it grows colder, there will be ice everywhere on earth and life in any form would not be able to sustain in such low temperature.

(यैस, आई थिंक दी वर्ल्ड विल एंड वन डे एंड दैर इस नथिंग वी कैन डू ॲबाउट इट। दी रीज़न दैट आउट ऑव ऐट प्लैनेट्स, लाईफ एग्जिस्ट्स ओनली औन अर्थ इज़ दैट दी टैम्प:र:चर एंड वौटर इज़ ऐप्ट टू मेक इट पौस:बल।

इफ दी सन गेट्स सो हौट दैट इट बट्स, दैर विल बी फाईअर एवरीव्हर एंड इट वुड लीड टू डिस्ट्रक्शन ऑव अर्थ। एंड इफ इट ग्रोज़ कोल्डर, दैर विल बी आईस एवरीव्हेर औन अर्थ एंड लाईफ इन एनी फौर्म वुड नोट बी एबल टु सस्टेन इन सच लो टैम्प:र:चर।)

जी हाँ। मुझे लगता है कि दुनिया एक दिन नष्ट होगी और हम इसमें कुछ नहीं कर सकते। आठों ग्रहों में से सिर्फ पृथ्वी पर ही जीवन है क्योंकि यहाँ जीवन के लिए तापमान व जल ठीक मात्रा में है।

अगर सूर्य बहुत गरम होकर फट जाये तो सब तरफ आग ही आग होगी और पृथ्वी का सम्पूर्ण विनाश हो जायेगा।

और अगर पृथ्वी ठंडी होकर जम जाये तो किसी भी रूप में

जीवन, इतने कम तापमान को सहन नहीं कर पायेगा। 2. For Frost, what do ‘fire’ and ‘ice’stand for? Here are some ideas :

(फौर फ्रौस्ट, व्हॉट डू ‘फाईअर’ एंड आईस’ स्टैंड फ़ौर ? हीट आर सम आईडीअ:ज ‘फाईअर’ 🙂 फ्रौस्ट के लिए ‘अग्नि’ और ‘बर्फ’ का क्या मतलब है ? यहाँ कुछ विचार दिये गये हैं :

greed avarice cruelty lust conflict fury intolerance rigidity insensitivity coldness indifference hatred

Ans. According to Frost, ‘Fire’ stands for greed, conflict, fury, cruelty, lust and avarice whereas ‘ice’ stands for insensitivity, coldness, intolerance, indifference, rigidity and hatred.

( अकौर्डिंग टू फ्रोस्ट ‘फाईअर’ स्टैंड्स फौर ग्रीड, कौनफ्लिक्ट, फ्यूरी, क्रूॲलटी, लस्ट एंड एवरिस व्हरैज़ ‘आईस’ स्टैन्ड्स फौर इन्सैनसिटिविटी, कोल्डनेस, इनटौलरेंस, इनडिफ्रन्स, रिजिडिटी एंड हेट्रिड।)

फ्रौस्ट के अनुसार, आग के लिए शब्द हैं-greed, conflict, fury, cruelty, lust और avarice, जबकि बर्फ के लिए शब्द हैं-insensitivity, coldness, intolerance, indifference, rigidity Bit hatred.

3. What is the rhyme scheme of the poem ? How does it help in bringing out the contrasting ideas in the poem ?

(व्हौट इज़ दी राइम स्कीम ऑव दी पोइम ? हाउ डज़ इट हैल्प इन ब्रिगिंग आउट दी कनट्रास्टिंग इन दी पोइम ?) English | 15

इस कविता की तुकबंदी योजना क्या है ? इससे कविता में विपरीत विचारों को सामने लाने में कैसे मदद मिलती है ?

Ans. The rhyme scheme of the poem is aba, abc, bcb. The poet has used the rhyming scheme beautifully to bring about the contrasting ideas of fire and ice in the poem.

The features the destructive human emotions : desire and hatred in the poem. Just like fiery desires and icy hatred can cause damage to an individual in an irreparable manner, fire and ice can also lead the world at the verge of chaos and that will lead to a final destruction of the world.

(दी राइमिंग स्कीम ऑव दी पोइम इज़ aba, abc, bcb. दी पोइट हैज़ यूज्ड दी राइमिंग स्कीम ब्यूटीफुली टू बिंग अबाउट दी कनट्रॉस्टिंग आईडीअ:ज ऑव फाईअर एंड आईस इन दी पोइम।

दी फीचर्स दी डिसट्रक्टिव ह्यूमन इमोशन्स: डिजाइर एंड हेटरेड इन दी पोइम । जस्ट लाईक फाईअरी डिज़ायर्स एंड आइसी हेटरेड कैन कौज़ डैमेज टू एन इन्डिविजुअल इन एन इरैपरबल मैनर, फाईअर एंड आईस कैन औल्सो लीड दी वर्ल्ड एट दी वर्ज ऑव केऔस एंड दैट विल लीड टू अ फाईनल डिस्ट्रक्शन ऑव दी वर्ल्ड

इस कविता की तुकबंदी योजना aba, abc, bcb है। कवि ने आग और बर्फ के विपरीत विचारों को सामने लाने के लिए तुकबंदी योजना को बहुत सुन्दर तरीके से इस्तेमाल किया है ।

कवि ने विनाशकारी मानवीय भावनाओं-इच्छाओं और नफरत का वर्णन किया है। जिस प्रकार उक्त इच्छाओं व वर्षों की जमी नफरत से मनुष्य का पतन हो जाता है जो कभी ठीक नहीं हो सकता, उसी प्रकार आग व बर्फ दुनिया को अराजकता की कगार पर ला देंगे, जो कि दुनिया की अन्तिम विनाशलीला होगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*